Site icon RadheRadheje

Lord Shiva सोमवार के दिन इन उपायों से करें भगवान शिव को प्रसन्न, होगी हर मनोकामना पूरी 

सोमवार के दिन इन उपायों से करें भगवान शिव को प्रसन्न, होगी हर मनोकामना पूरी 

सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित माना जाता है. इस दिन भगवान शिव की पूजा अर्चना का विशेष महत्व है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार सोमवार को विधिवत तरीके से भोलेनाथ की पूजा करने से भगवान प्रसन्न होते हैं. महिलाएं सौभाग्य प्राप्ति की कामना के साथ सोमवार का व्रत रखती हैं. मान्यता है कि यदि कुंवारी कन्याएं मनचाहा वर पाने के लिए सोमवार का व्रत रखती हैं तो उन्हें मनचाहे उपयुक्त जीवनसाथी की प्राप्ति होती है. इसके अलावा यदि अविवाहित पुरुष भी यह व्रत करते हैं तो उनके विवाह में आ रही बाधा दूर हो जाती है.

भगवान शिव बेहद क्रोध वाले देवता माने जाते हैं लेकिन इसके साथ ही उन्हें सबसे जल्दी प्रसन्न और कृपा होने वाला देवता भी माने जाते हैं. आइए जानते हैं भगवान शिव को प्रसन्न करने वाले उपाय के बारे में.

सोमवार के दिन इन उपायों से पाएं सफलता 

यदि किसी प्रकार के मानसिक या शारीरिक कष्ट से पीड़ित हैं तो सोमवार के दिन मुख्य रूप से अपने कुलदेवी या कुलदेवता की पूजा अर्चना जरूर करें। कार्यक्षेत्र में सफलता पाने के लिए खासतौर से चांदी, चावल और दूध का दान करना विशेष फलदायी माना जाता है। सोमवार के दिन किसी पवित्र नदी में दो मोती या चांदी के दो बराबर के टुकड़े लेकर उसे बहा दें। ऐसा करने से मन की इच्छा जरूर पूरी होती है

सोमवारः भगवान शिव की विशेष कृपा के लिए करें ये उपाय 

चावल, दूध, चांदी दान करें। ऐसा करने से शिव के प्रसन्न होने के साथ ही चन्द्रमा भी मजबूत होता है। इससे जीवन में तरक्की की राहें लगातार खुलती चली जाती है।

शिव गौरी की पूजा करनी चाहिए। शिव पूजन के बाद सोमवार व्रत कथा सुननी चाहिए । कम से कम 16 सोमवार का व्रत तो अवश्य करें

सोमवार का ज्योतिषीय उपाय 

अगर आप कार्यों में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं। तो प्रत्येक सोमवार को शिवलिंग पर कच्चा दूध चढ़ाना चाहिए। अगर सोमवार के दिन किसी कार्य से बाहर जाना हो तो थोड़ा सा दूध पीकर निकलें साथ ही निकलते समय इस मंत्र का मन ही मन उच्चारण कर लें। ॐ श्रां श्रीं श्रौं सः सोमाय नमः

सोमवार को क्या करें और क्या न करें 

1. चांदी, चावल व दूध का कारोबार न करें

2. पूर्णिमा के दिन शिव जी को खीर का भोग लगाएं

3. घर में किसी भी स्थान पर पानी का जमाव न होनें पाए

4. सोमवार को सफेद कपडे में चावल,

मिशरी बांधकर बहते पानी में प्रवाहित करें

5. धर्म स्थान मन्दिर में नियमित सर झुकाए

6. बेईमानी और लालच ना करें

7. झूठ बोलने से परहेज करें।

Must Read शुक्रवार के ज्योतिषीय उपाय: जानें आर्थिक तंगी दूर करने के लिए पैसे से जुड़ी समस्या दूर करें और शुक्रवार को प्रचुर धन प्राप्ति के लिए उपाय 

सोमवार स्पेशल 

भगवान भोलेनाथ को शीघ्र प्रसन्न करने के लिए सोमवार के दिन उत्तर दिशा की तरफ मुंह करके भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए । मान्यता है कि यदि कोई भक्त नियमित रूप से प्रत्येक सोमवार को इस दिशा की ओर मुंह करके शिव मंत्र ‘ऊं नम: शिवाय’ का श्रद्धानुसार संकल्प के साथ 11, 21, 51 या 108 बार जाप करता है उसके लिए अत्यंत शुभ होता है और वह सभी बंधनों से मुक्त होता है

सोमवार के ज्योतिषीय उपाय 

सोमवार के दिन भगवान शिव का पंचामृत से अभिषेक करने से रोगों का नाश होता है। इस दिन शिव चालीसा का पाठ करके भगवान शिव के पंचाक्षर मंत्र ॐ नमः शिवाय का जाप (108) करने से रोजगार में वृद्धि होती है।

सोमवार के ज्योतिषीय उपाय 

नींद से उठते ही भगवान शिव के महामृत्युंजय मंत्र का यदि 3, 11, या 21 बार जाप कर लिया जाए तो सारा दिन बहुत अच्छा जाता है। यह अनुभूत प्रयोग है। यह मन्त्र पूरे दिन हर प्रकार से सुरक्षा करता रहता है। किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आती, सारे काम स्वतः सिद्ध होते जाते है।

सोमवार को करे ये उपाय हर काम में मिलेगी सफलता 

अगर आपकी जी तोड़ मेहनत के बाद भी आपके घर में धन नही बच रहा है तो शिवलिंग पर सफेद पुष्प हर सोमवार चढ़ाना शुरू कर दे।

Must Read Lord Shiva सोलह सोमवार व्रत विधि एवं कथा संकट सोमवार व्रत

सोमवार के ज्योतिषीय उपाय 

सोमवार के दिन भगवान शिव की विधिवत पूजा करने के बाद शिवतांडव स्रोत का पाठ करने से धन सम्बन्धी समस्याएं दूर होती हैं एवं सुखों की प्राप्ति होती है।

ज्योतिषीय उपाय – सोमवार के उपाय 

यदि किसी कन्या की शादी में कोई रुकावट आ रही हो तो 5 नारियल भगवान शिव की मूर्ति के सामने रख कर ऊं श्रीं वर प्रदाय श्री नामः मंत्र का पांच माला जाप करें और पांचों नारियल शिव जी के मंदिर में चढ़ा दें, विवाह की बाधायें दूर हो जायेंगी ।

ज्योतिषीय उपाय – सोमवार के उपाय 

जिन लोगो को अकारण भय बना रहता है उन्हे सोमवार के दिन उत्तर दिशा की तरफ मुंह करके भगवान शिव के शिवरक्षा स्त्रोत का पाठ करना चाहिए ऐसा करने से आत्म-विश्वास में वृद्धि होती है

ज्योतिषीय उपाय – सोमवार के उपाय 

यदि आपने अपने जीवन आयुष्य में कुछ पाप किए हैं और आप पापों से मुक्ति पाने का तरीका ढूंढ रहे हैं तो हर सोमवार को शिवलिंग पर तिल और जौ चढ़ाए और पापों से मुक्ति की प्रार्थना करें। भगवान शिव को जौ अर्पित करने से सुख में वृद्धि और तिल चढ़ाने से पापों का नाश होता है।

सावन विशेष धन प्राप्ति के लिए सोमवार को करें ये उपाय 

यदि अगर आप हर सोमवार को शिवलिंग पर गन्ने के रस से अभिषेक करते हैं व साथ ही पान के पत्ते पर माखन मिश्री का भोग लगाकर शिवलिंग पर चढ़ाते हैं तो इससे धन प्राप्ति के मार्ग खुल जाते हैं एव धन की प्राप्ति होती है।

Must Read Lord Shiva भगवान शिव करते हैं सबकी मनोकामनाएं पूर्ण श्रावण मास में 

पीपल के पत्ते 

भगवान शिव को पीपल के पत्ते अर्पित करने से ग्रहों के दोष दूर होते हैं और धन लाभ होने की संभावनाएं बनती है।

आम के पत्ते

भगवान शिव को आम के पत्ते चढ़ाने से वे अपने भक्तों का दुर्भाग्य दूर करते हैं, साथ ही धन-लाभ की संभावनाएं बनती है।

ज्योतिषीय उपाय सोमवार के उपाय 

यदि कुंडली में पितृ दोष हो तो सोमवार के दिन गरीब लोगों को अन्न का दान करें, यह अन्न सर्वप्रथम भगवान शिव को अर्पित करें इसके बाद इसे गरीबों में बांट देना चाहिए

 

डिसक्लेमर

‘इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी। ‘

Exit mobile version