Site icon RadheRadheje

सर्व कार्य-सिद्धि हनुमान जंजीरा मंत्र सभी बाधाएँ दूर करेगा 

हनुमान जी का शक्तिशाली मंत्र जंजीरा मंत्र सभी बाधाएँ दूर करेगा 

हनुमान जी के एक मंत्र के बारे में विस्तार से बताया गया है,जिसे हनुमान जंजीरा मंत्र के नाम दिया गया है। ये मंत्र बहुत ही शक्तिशाली एबं प्रभावशाली मंत्र है।

हर रोज़ हनुमान चालीसा पाठ करने के बाद इस मंत्र का जप भी करना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें हनुमान चालीसा Hanuman Chalisa with meaning

हनुमान हिन्दु धर्म में संकटमोचक देवता है हनुमान जी का नाम मात्र लेने से डर और चिंता का निवारण हो जाता है लेकिन फिर भी अति संकट आने पर हनुमान चालिसा को सबसे प्रभावशाली मंत्र माना जाता है

हनुमान चालिसा के अतिरिक्त हनुमान जी की पूजा अर्चना के लिए बहुत सारे मंत्र और पाठ है इन मन्त्रों का जाप करने से हनुमान जी शीग्र प्रार्थना स्वीकार करते है और कष्ट निवारण करते है

एक मंत्र ऐसा है जो मात्र एक माला से ही सिद्ध हो जाता है, “हनुमान जंजीरा” नामक यह मंत्र आसान और शक्तिशाली है

सर्व कार्य-सिद्धि हनुमान जंजीरा मंत्र

ॐ हनुमान पहलवान पहलवान, बरस बारह का जबान, हाथ में लड्‍डू मुख में पान, खेल खेल गढ़ लंका के चौगान, अंजनी‍ का पूत, राम का दूत, छिन में कीलौ नौ खंड का भू‍त, जाग जाग हड़मान हुँकाला, ताती लोहा लंकाला, शीश जटा डग डेरू उमर गाजे, वज्र की कोठड़ी ब्रज का ताला, आगे अर्जुन पीछे भीम, चोर नार चंपे ने सींण, अजरा झरे भरया भरे, ई घट पिंड की रक्षा राजा रामचंद्र जी लक्ष्मण कुँवर हड़मान करें।

हनुमान जंजीरा के लाभ

इस मंत्र का जाप करने से साधक की सभी तरह से रक्षा होती है। इस मंत्र के प्रभाव से सभी प्रकार की ऊपरी बाधाएं जैसे भूत प्रेत, पिशाच , डाकीनी, शाकिनी आदि सभी प्रकार की समस्याएं तुरंत खत्म हो जाती है |

इस मंत्र के सिद्ध हो जाने से साधक स्वयं के साथ दुसरो को भी इसका लाभ पहुंचा सकता है।

यह एक शाबर मंत्र है जो तुरंत असर करता है । मंत्र की परीक्षा लेने के उघेश्य से यह मंत्र का प्रयोग न करें। किसी भी गलत भावना से प्रेरित होकर इस मंत्र का जाप नहीं करना चाहिए इस मंत्र का उच्चारण सही ढंग से और शुद्ध भावना से करना चाहिए यह रक्षा मंत्र है और आप हनुमान जी से अपनी रक्षा की प्रार्थना अपने आपको हनुमान जी की सेवा में समर्पण भाव से करें  इसका लाभ आपको अवश्य मिलेगा

इसे भी पढ़ें Lord Hanuman जानें हनुमान जी का चित्र घर में कहाँ लगायें

 

Exit mobile version