Good Night Radha Krishna Quotes Massage in Hindi: दोस्तों हम आपके लिए बेहतरीन गुड नाईट मैसेज कोट्स इन हिंदी लाये है। जिसे आप Good night message, love, motivational sms, for best friend, Emotional in Hindi भेज सकते हैं आप उन्हें good night wishes कर सकते हो। हमने कड़ी मेहनत से आपके लिए ये good night massage in hindi तैयार किया है। 

We can easily share these good night images, massage, quotes, shayari to your friends, family and everyone to keep bring smile on their face and motivate them. So keep motivating and spread the smile with help of our website www.radheradheje.com 

Best Whatsapp Radha Krishna Good Night Images in Hindi, Download God Krishna Good Night HD Images free, Free Download Krishna Good Night Facebook Wallpaper, God Krishna Good Night Images for Free Download, Krishna God Good Night Wallpaper Images, Good Night God Krishna Images.

Good night 

आज का दिवस कुशल व्यवतीत हुआ उसके लिए श्री ठाकुरजी महाराज का धन्यवाद ज्ञापन करे शयन करने के पहले उनसे क्षमा याचना करे 

हे कान्हा 

दिन छोटे रात लम्बी हो चली है 

अब तो मौसम ने भी, कान्हा तेरी याद बढा दी है 

शुभ रात्रि जय श्री कृष्णा

तकलीफ होने पर जो व्यक्ति सबसे पहले याद आये, वही जीवन का सबसे मूल्यवान व्यक्ति है, उसे कभी न खोयें।।

Good night jai Shri krishna

शुभरात्रि कान्हा जी

खुद ही रोते है खुद ही मुस्कुराते हैं यही हाल होता है जो तुझसे दिल लगाते हैं कभी तो नींद नही आती तेरी याद मै सावंरे और कभी तेरे सपने देखने के लिये यूँ ही सो जाते है 

कान्हा तुम बिन जीवन नीरस मेरा 

Jai Shri krishna Good night

शुभ रात्रि साँवरिया

दिन भी भूलू रैन भी भूलूं

भूल जाऊं जग सारा।

तुम्हें ना भूलूं कुंवर कन्हैया,

चाकर दास तुम्हारा 

Good night Radhe Krishna

कान्हा तुम्हे हाथो से नहीं दिल से छुना चाहते ताकि तुम ख्वाबों में नहीं मेरी रूह में आ सको.. 

शुभ रात्रि jai Shri krishna

जीवन में जब भी हम खराब दौर से गुजरते है तब मन में यह विचार आता है कि परमात्मा मेरी परेशानी देखता क्यों नहीं है मेरे दुःख कम क्यो नही करता पर याद रखना जब परीक्षा चल रही होती है तब शिक्षक मौन रहता है 

Good night jai Shri krishna

Also Read 100 Best Good night massage & Quotes

भाव के भूखे है प्रभु और भाव ही बस सार है 

भाव से अर्पण करो तो पुष्प भी स्वीकार है 

शुभ रात्रि जय श्री कृष्णा

शुभ संध्या मित्रों 

मिलता तो बहुत कुछ है इस जिन्दगी में बस हम गिनती उसी की करते है, जो हासिल ना हो सका 

Jai Shri krishna शुभ रात्रि

हे मोहन तेरी ही चाहत मे होकर हम दीवाने घूमते है.

जहाँ भी जाते है हम साँवरे तुझे ही ढूंढते है 

शुभ रात्रि 

Good night jai Shri krishna 

कर दे शामिल हमें भी 

अपने उन भक्तों में “कान्हा” 

जो सोते हैं तुझे याद करके.. 

जो उठते हैं तेरा नाम लेके.. 

शुभ रात्रि वंदन 

Jai Shri krishna शुभ रात्रि 

शुभ रात्रि कान्हा जी 

मेरे को बहुत सुकून मिलता है जब तुम मेरे खवाबों मै आकर ये कहते हो क्यो फिकर करते हो मै हूँ ना 

शुभ रात्रि कान्हा जी 

कोई कह दो मेरे कान्हा से अपना सारा वक्त दे दें मुझे,

जी नहीं भरता मेरा, जरा जरा सी मुलाकातों से, 

अपमान करना किसी की स्वभाव में हो सकता है लेकिन सम्मान करना हमारे संस्कार में होना चाहिए 

आते ही तेरे दर पर,

साँसे महक जाती है ..

मिलती है मोहब्बत इतनी कि

आँखे भर आती है 

शुभ रात्रि मित्रों

शुभ रात्रि कान्हा जी 

मेरे कन्हैया की एक अदा है वो राधे राधे कहने वालों पर फिदा है 

शुभ रात्रि कान्हा जी

सांवरिया ख्वाब मेरे पर गुलाम तेरे 

जय श्री राधे कृष्णा 

 

हे गोविंद 

आंखें थक गयी हे इन्तजार में शायद आसमान को तकते-तकते, वो तारा टुटता क्यों नहीं है 

मेरे गोविंद जिसे देखकर मैं तुम्हें मांगलू 

।।जय श्री कृष्ण।। 

हे गोविंद 

दिल का क्या है तेरी यादों के सहारे भी जी लेगा.. 

 हैरान तो आँखे है जो तङपती है तेरे दीदार को.. 

 शुभ रात्रि 

((( हरे कृष्ण शुभ रात्रि मित्रों )))

जो डुबे हैं मेरे श्याम की मस्ती में ,

चार चाँद लग जाते हैं, उसके मस्ती में 

एक बार राधे राधे बोल दो ना,

ताकि मेरे कृष्ण को नींद आ जाये। 

जहाँ पर तस्वीर हो तेरी, वहीं पर बिछौना हो मेरा,

हर पल इन आँखों के सामने, श्याम सलोना हो मेरा 

मैं सो रहा हूं मैया किसी ने अभी तक,

राधे राधे नही कहा 

दिन भर आंखों में रहते हो, रात भर ख्वाबों में रहते हो.

अब क्या करूँ तुमसे शिकवा, तुम तो मेरे अल्फाजों में रहते हो 

किसी ने मुझसे कहा क्या खूबसूरत लिखते हो यार

मैने कहा खूबसूरत मेरे शब्द नही वो है जिसके लिए मै 

लिखता हूँ 

तेरा आना मेरी जिन्दगी मे एक ख्वाब सा लगता है

मेरे प्यारे मोहन 

मिश्री से मीठा नाम हमारी राधा रानी का 

जय श्री राधे 

तेरी यादों से कौन रिहा होना चाहता है,

मेरे कान्हा

ये तो वो कैद है जो बहुत ही अजीज है!

अगर कोई आपसे कुछ माँगे

तो दे दिया करो

सुक्र करे ऊपर वाले ने आपको 

देने वालों मे रखा हे

मागने वालों मे नही 

कोई मरहम नही चाहिए जख्म मिटाने के लिए

साँवरिया तेरी एक झलक ही काफी है ठीक हो जाने के लिए

दिल ने आज फिर तेरे दीदार की फुरसत मिले तो ख्वाब में आ जाना.. 

सरल व्यक्ति के साथ किया गया छल आपकी बर्बादी के सभी द्वार खोल देता चाहे आप कितने भी बड़े शतरंज के खिलाड़ी क्यो न हो ? 

छू जाते हो तुम मुझे हर रात एक नया खवाब बनके कान्हा..

ये दुनिया तो खामखाह कहती है कि तुम मेरे करीब नहीं..

देखो न साँवरिया सभी लगे है, किसी न किसी काम में.. हम आज भी खाली बैठे है, तुम्हारे इंतजार में.. 

यादों में तुम ख्वाबों मे तुम खुशी में तुम उदासी में तुम फिक्र में तुम जिक्र में तुम बस पास नहीं मेरे तुम

 

अगर आप किसी को धोखा देने में कामयाब हो जाते हैं तो मानकर चलना ऊपर वाला भी आपको धोखा देगा क्योंकि उसके यहां हर बात का इंसाफ होता है 

बोलो कब आओगे तुम मुलाकात के लिए हमने चाँद को रोका है एक रात के लिए 

मैंने देख लिये संसार के सहारे अब तुमको पुकारा हैं

यहाँ कोई नहीं अपना बस इक तेरा सहारा हैं 

कुछ पास आयेंगे कुछ दूर जायेंगे 

बहुत कम लोग ही है जो निस्वार्थ संबंध निभायेंगे 

लोग कहते है क्या मिलता है, तुम्हे वृंदावन जाने से, 

हम बोले हमे जिन्दा होने का एहसास होता है, 

मोहन की चोखट को चुम आने से.. 

चले आओ साँवरिया एक रात के लिये अटकी पड़ी है साँसे एक मुलाकात के लिये माना मुझ जैसे दीवाने बहुत है तेरे बस कुछ पल ही दे दो मन की बात के लिये.. 

अज्ञानी होना कोई शर्म की बात नहीं, किन्तु सीखने की इच्छा ना रखना अवश्य ही शर्म की बात है 

पवित्र मन से कोई भी मुझे पा सकता है और जहाँ मन की पवित्रता है वहां माध्यम की क्या आवश्यकता। 

मत करों नसीब से इतने गिले, जब रब राजी होगा तब सब मिल जाएगा 

शब्द कितने ही हो पास मगर अर्थ किसी के मन को ना छू सके तो सब व्यर्थ है। 

प्रेम कोई शब्द नहीं, जिसे लिख पाओगे प्रेम कोई अर्थ नहीं, जिसे समझ पाओगे ये तो वीणा का सफर है बह गए तो बस बहते चले जाओगे 

Also Read Best Good Night Picture Quotes Good night quotes with beautiful images