Hare krishna Quotes Hare Krishna motivational Quotes in hindi Quote of the day bhagavad gita quotes
Lord Krishna Quotes Motivational Quotes in Hindi | Bhagavad Gita Quotes
Motivational Quotes on Success in Hindi पर भी होंगे, जिन्हें आप अपने सोशल मीडिया और Fb, WhatsApp पर भी शेयर कर सकते है. साथ ही साथ आप उन प्रेरणादायक सुविचारो की image भी पाएँगे, यानि अगर आप सीधे Motivational Quotes image In Hindi को download भी करना चाहते है तो कर सकते है.
Here we have shared Lord Krishna’s Best Motivational Quotes in Hindi. If you are searching then this is the correct place for you. Here a lot of collection of the Mahabharat Quotes in Hindi and Bhagavad Gita Quotes in Hindi. We have designed all the images published here in a very beautiful way for you. We hope you will like it all. Shared with you with Krishna Quotes Images. Hope you will like all the inspiring ideas sent here.
रोशन है मेरी दुनिया तेरी पनाहों में मुझे सारी उम्र रखना अपनी निगाहों में
भक्ति मन साफ कर देती है और साफ मन कभी बुरे कर्म नहीं कर सकता जय श्री राधे कृष्णा
होंगी तुम्हारे पास जमाने भर की डिग्रियां पर अंधविश्वास और पाखंड से मुक्त ने हो सको तो अनपढ़ के समान ही हो तुम
Must Read Best Lord Shiva Quotes & Mahadev Status Latest Lord Shiva Quotes
मेरे कान्हा मेरे दिल से निकलने का रास्ता भी ना ढूंढ सके और कहते थे तुम्हारी रग रग से वाकिफ हूं मैं जय श्री राधे कृष्णा
मैंने चाहा ही क्या तुमसे तुम्हारे सिवा सांवरिया
प्रेम ही वह बंधन है जिससे सारे जगत को बांधने वाला ईश्वर स्वयं संबंध जाता है जय श्री राधे कृष्णा
Must Read Best Good Night Picture Quotes Good night quotes with beautiful images
विश्वास दादी आंगन में मोर पंख मिला है दादा जरूर मोर आया होगा हो सकता है श्री कृष्ण आए हो
जो मन शुद्ध और वैर भाव से मुक्त होता है विपत्ति पर उसे किसी का साथ ने भी प्राप्त हो तो भगवान के साथ की शक्ति किसी न किसी रूप में उसके साथ होती है
भगवान पर विश्वास बिल्कुल उस बच्चे की तरह करो जिसको हवा में उछाल हो तो वह हंसता है डरता नहीं क्योंकि वह जानता है कि आप उसे गिरने नहीं दोगे
Must Read Lord Krishna Quotes Motivational Quotes in Hindi and Bhagavad Gita Quotes
आकर्षण की अवधि होती है किंतु प्रेम की कोई अवधि नहीं होती
जो पवित्र मन से निष्छल भाव से मेरी भक्ति करते हैं उनके लिए कुछ असंभव नहीं है
भलाई करते रहिए बहते पानी की तरह बुराई खुद ही किनारे लग जाएगी कचरे की तरह
Must Read Good morning Quotes in Hindi & Inspirational thought
जो सत्य है वह टिकेगा जो सत्य है वो मिटेगा
एकांत में ही एहसास होता है कि ईश्वर ही इंसान के सबसे पास होता है
दुःख भी तेरा सुख भी तेरा तू भी मेरा मैं भी तेरा राधे कृष्णा
Must Read Lord Krishna Quotes Motivational Quotes in Hindi and Bhagavad Gita Quotes
पाने को ही प्रेम करे जग की है यह रीत प्रेम अर्थ समझाएगी राधा कृष्ण की प्रीत जय श्री राधे कृष्णा
किसी का दिल दुखाना समुद्र में फेंके गए पत्थर के समान है वह पत्थर अंदर कितना गहरा जाएगा इसका अंदाजा लगाना मुश्किल होता है जय श्री राधे कृष्ण
सच्चे लोगों को कभी प्रशंसा की आवश्यकता नहीं होती इसी तरह असली फूलों को कभी इत्र लगाने की जरूरत नहीं पड़ती
Must Read हनुमान चालीसा Hanuman Chalisa with meaning
रिश्ते जोड़ना एक कला है और रिश्ते निभाना एक साधना जय श्री राधे कृष्णा
सिर्फ अश्क ही गवाही दे सकते हैं सांवरिया यह दिल कितनी शिद्दत से तुम्हें याद करता है
बीता हुआ कल तुम्हारे दिमाग में है और आने वाला कल तुम्हारे हाथ में है जय श्री राधे कृष्ण
Must Read Best Father’s Quotes With the Special Dad in Your Life
कोई जल्दी बनेगा कोई लेट बनेगा श्याम का हर प्रेमी सेठ बनेगा जय श्री राधे कृष्णा जय श्री श्याम
मेरे सांवरिया एक तुम्हारे ख्याल में हमने ना जाने कितने ख्याल छोड़े हैं जय श्री राधे कृष्णा
तन की सौ सौ बंदीशे मन पर लगी ना रोक तन की दो गज कोठरी मन के तीनो लोक जय श्री राधे कृष्णा
हमें ईश्वर से नहीं अपितु अपने आप से डरना चाहिए क्योंकि पाप हम करते हैं ईश्वर नहीं जय श्री राधे कृष्णा
Must Read शिव ध्यान मंत्र भगवान शिव के ध्यान मन्त्र से पापों से मुक्ति मिलती है और आत्मशुद्धि होती है
जो दूसरों से मिलजुल कर चलता है वास्तव में केवल वही जीने की कला जानता है अगर आप सुखी जीवन जीना चाहते हैं तो जल्द से जल्द इस कला को अपने जीवन में धारण करें
क्रोध को जीतने में मौन ही सबसे अधिक सहायक होता है जय श्री राधे कृष्णा
कान्हा हमारी प्रार्थना हो तब भी समझते हैं जब हम उन्हें कहने के लिए शब्द नहीं खोज पाते है जय श्री राधे कृष्णा
Must Read Tulsi : प्रतिदिन करें तुलसी पूजन, जाने तुलसी के फायदे, उपयोग और औषधीय गुण
समय के साथ बदल जाना बहुत आवश्यक है क्योंकि समय बदलना सिखाता है रुकना नहीं जय श्री राधे कृष्णा
देखने की कोशिश ना कर बस तू मुझे सोच हल्का लगने लगेगा तुझे हर मुसीबत का बोझ जय श्री राधे कृष्णा
मेहनत करो तो धन बने सब्र करो तो काम मीठा बोलो तो पहचान बने इज्जत करो तो नाम जय श्री राधे कृष्णा
चलते चलते मेरे कदम अक्सर यही सोचते हैं कि किस तरफ जाऊं जो तू मुझे मिल जाए जय श्री राधे कृष्ण
प्रेम के विरोध में सारा संसार है प्रेम का भूखा भी सारा संसार है जय श्री राधे कृष्णा
डरने की क्या बात है जब हरि तुम्हारे साथ जय श्री कृष्णा
Must Read पूजा के बाद जरूर करें यह एक काम मिलेगा पूर्ण फल
तुम जिसे प्रेम करते हो अगर उसको पूजने का भाव मन में नहीं उठता हो तो समझ लेना कि तुम्हारा प्रेम
प्रेम नहीं सिर्फ आकर्षण है
भावना में भाव ना हो तो भावना बेकार है भावना से भज प्रभु को तो भव से बेड़ा पार है
प्रेम के मायने हमें ना समझाओ हमने प्रेम को धर्म और प्रेमी को परमेश्वर बना रखा है जय श्री राधे कृष्णा
जीत और हार जीवन का एक अहम हिस्सा है जिसे हमें समानता के साथ देखना चाहिए जय श्री राधे कृष्णा
Must Read Best Bhagavad Gita Quotes To Bring Positivity in Your Life
रूप बदला नाम बदला ना बदला तो प्रेम जय श्री राधे कृष्णा
सुंदर देखन मैं चला सुंदर मिला ना कोई जब कृष्ण मंदिर में झांका तो कृष्ण सलोना सा सुंदर ना को जय श्री राधे कृष्णा
प्रेम का अर्थ है दूसरे को अपना इतना बना लेना कि उससे कुछ छिपाने को ना रहे दूसरे को अपना इतना मान लेना कि जैसे वह तुम ही हो जय श्री राधे कृष्णा
लफ्जों में लिख ना सकूं आवाज में कह ना सकूं बयान से परे है तेरे ख्याल का सुकून जय श्री राधे कृष्णा
श्री कृष्ण जी कहते हैं अपने कर्म पर अपना ध्यान लगाएं न कि उसके फल पर जय श्री राधे कृष्णा
नियत कितनी भी अच्छी हो दुनिया आपको आपके दिखावे से जानती है और दिखावा कितना भी अच्छा हो भगवान आपको नीयत से जानता है जय श्री राधे कृष्णा
हमने पूछा श्याम से जीत जाएंगे क्या इस दर्द से प्रभु ? मुस्कुराते हुए श्याम ने कहा पहले कभी हारने दिया है तुम्हें जय श्री श्याम जय श्री राधे कृष्णा
जो दूसरों से मिलजुल कर चलता है वास्तव में केवल वही जीने की कला जानता है अगर आप सुखी जीवन जीना चाहते हैं तो जल्द से जल्द इस कला को अपने जीवन में धारण करें
तेरे ही किस्स तेरी ही कहानियां मिलेंगे मुझमें न जाने किस किस अदा से तू आबाद है मुझमें जय श्री राधे कृष्णा
नहीं हो सकती है मोहब्बत तेरे सिवा किसी और से कान्हा (सांवरिया) बस इतनी सी ही बात है समझते क्यों नहीं
आपका शान्त और स्थिर दिमाग आपके जीवन की हर जंग का ब्रह्मास्त्र है जय श्री राधे कृष्णा
सुनो सांवरिया ख्वाबों की कैद से हमें थोड़ी देर के लिए रिहा कर दो आज कल तो हमारी सखियां भी पूछने लगी है कि आज कल रहते कहां हो जय श्री राधे कृष्णा
जब कह ना पाओ तो रो लिया करो लोगों को परवाह नहीं तो क्या राधे कृष्णा तो सब जानते हैं जय श्री राधे कृष्णा
मैं उन लोगों की लिस्ट बना रही हूं जिन्होंने इस ग्रुप में रहकर एक बार भी राधे-राधे नहीं बोला बाकी बातें राधा रानी की अदालत में होंगे जय श्री राधे कृष्णा
Must Read Bhagavad Gita IN ONE Sentence Per Chapter भगवद गीता- प्रत्येक अध्याय एक वाक्य में
मेरी पहली और आखरी मन्नत बस तुम ही हो दुआ करो कि पहले ना सही आखरी ही पूरी हो जाए जय श्री राधे कृष्णा
He who has no attachments can really love other for his love is pure divine
जिसे आसक्ति नहीं है वह वास्तव में दूसरे से प्रेम कर सकता है क्योंकि उसका प्रेम शुद्ध परमात्मा है
मैं सभी आध्यात्मिक और भौतिक संसार का स्रोत हूं सब कुछ मुझसे निकलता है जो बुद्धिमान इसे जानते हैं वह पूरी तरह से मेरी भक्ति में संलग्न होते हैं और पूरे दिल से मेरी पूजा करते हैं जय श्री राधे कृष्णा
I am the source of all spiritual and material worlds.
Everything emanates from Me. The wise who know this perfectly engage in My devotional service and worship Me with all their hearts.
जिन्होंने मन को जीत लिया है उनके लिए यह उनका मित्र है जो ऐसा करने में असफल रहे उनके लिए मन एक शत्रु की तरह काम करता है जय श्री राधे कृष्णा
For those who have conquered the mind, it is their friend. For those who have failed to do so, the mind works like an enemy.
THOSE WHO ARE MOTIVATED ONLY BY DESIRE FOR THE FRUITS OF ACTION ARE MISERABLE, FOR THEY ARE CONSTANTLY ANXIOUS ABOUT THE RESULTS OF WHAT THEY DO.
BHAGAVAD GITA
जो केवल कर्म के फल की इच्छा से प्रेरित होते हैं, वे दुखी होते हैं, क्योंकि वे जो करते हैं उसके परिणामों के बारे में लगातार चिंतित रहते हैं।
भगवद गीता
WHATEVER ACTION IS PERFORMED BY A GREAT MAN, COMMON MEN FOLLOW IN HIS FOOTSTEPS, AND WHATEVER STANDARDS HE SETS BY EXEMPLARY ACTS, ALL THE WORLD PURSUES.
BHAGAVAD GITA
एक महान व्यक्ति द्वारा जो कुछ भी कार्य किया जाता है, सामान्य लोग उसके नक्शेकदम पर चलते हैं, और जो भी मानक वह अनुकरणीय कृत्यों द्वारा निर्धारित करता है, सभी विश्व पीछा करते हैं।
भगवद गीता
अच्छा बोलने से बेहतर है कि हम कुछ अच्छा करें जय श्री राधे कृष्णा
Must Read Tulsi Mala तुलसी माला धारण करने से होती है मोक्ष की प्राप्ति
एक आसान जीवन के लिए प्रार्थना मत करो ऐसी शक्ति के लिए प्रार्थना करो जिससे एक कठिन जीवन जी सको जय श्री राधे कृष्णा
उम्र से सम्मान जरूर मिलता है पर आदर तो केवल आपके व्यवहार से ही मिलता है जय श्री राधे कृष्णा
जो कृष्ण का कृष्ण उसका जिसका कृष्ण उसका सब जय श्री राधे कृष्णा
Must Read जानिए शनिदेव की पूजा करते वक्त किन मंत्रों का जाप करना शुभ माना जाता है.
मेरे सांवरिया मुझ पर अपना इश्क यू ही उदार रहने दो बड़ा हसीन है यह कर्ज मुझे कर्जदार रहने दो जय श्री राधे कृष्णा
मेरे सांवरिया बड़ी हैरत में है मेरी हथेली को देखने वाले एक तेरे नाम के सिवा और कुछ नजर ही नहीं आता जय श्री राधे कृष्णा
एक चीज जो रोज घट रही है वह है आयु एक चीज जो रोज बढ़ रही है वह है तृष्णा एक चीज जो सदा एक सी रहती है वह है विधि का विधान
ना चांद की चाहत है ना तारों की फरमाइश है हर जन्म में तेरी सेवा मिले बस यही मेरी फरमाइश है
निकालेंगे कश्ती भंवर से तुम्हारी कन्हैया ओ माझी बनाकर तो देखो बड़े ही दयालु है वह बांके बिहारी उन्हें कभी आजमाकर तो देखो जय श्री राधे कृष्णा
मेरे सांवरिया भले ही तुम मेरी जिंदगी ले लो पर जिंदगी की आखिरी सांस तुम्हारे दर पर हो जय श्री राधे कृष्णा
तुझे याद कर लूं तो सांवरिया मिल जाता है सुकून मेरे गमों का इलाज कितना सस्ता है जय श्री राधे कृष्णा
जीवन की सबसे बड़ी महंगी चीज आपका वर्तमान जो एक बार चला जाए फिर पूरी दुनिया की संपत्ति से भी खरीद नहीं सकते जय श्री राधे कृष्णा
हैं हकीकत कि हमें आपके सिवा कुछ भी नजर नहीं आता यह भी हकीकत है आपके सिवा किसी और को देखने की चाहत ही नहीं मेरे कुंज बिहारी हरिदास जय श्री राधे कृष्णा
लड़कर सारी दुनिया से जब प्रीत के रंग में रंगती है होकर आराध्य में विलीन तब कोई मीरा बनती है जय श्री राधे कृष्णा
मेरे सांवरिया ऐसी बंधी तेरे प्रेम से मैं तुमसे प्रेम के रिश्ते आनेक हो गए यूं ही मिलते रहे वृंदावन की गलियों में कान्हा जी आप और हम एक हो गए जय श्री राधे कृष्णा
एक नजर कृपा की कर दो लाडली श्री राधे भक्तों की झोली भर दो स्वामी श्री राधे जय श्री राधे कृष्ण
मेरे बिखरे हुए दिल की धड़कन हो तुम राधे मेरी इस वीरान जिंदगी की रौनक हो तुम राधे जय श्री राधे कृष्णा
श्री राधा ऐ री मैं तो प्रेम दीवानी मेरो दर्द न जाणै कोय जय श्री राधे कृष्णा
औरों को जो मिला है अपने मुकद्दर से मिला है सांवरिया मुझे तो मेरा मुकद्दर भी तेरे दर से मिला जय श्री राधे कृष्णा
कहते हैं श्रीकृष्ण और राधा रास किया करते थे। लोग इसका अर्थ लौकिक रूप से लगा लेते हैं, जबकि यह रास द्वैत और अद्वैत का मिलन है। जब दो आत्माएं एक रस हो जाए बस वही प्रेम है और वही रास भी। जिसमें जीवन के सारे रस समाहित हो फिर भी वह स्वार्थ से कोसों दूर हो बस वही प्रेम रास है। जय श्री राधे कृष्णा
राधा-कृष्ण से खूबसूरत प्रेम इस धरती पर किसी ने नहीं किया, क्योंकि आत्मा और परमात्मा के प्रेम से गहरा कोई प्रेम हो ही नहीं सकता है। राधा कृष्ण का प्रेम सिर्फ वही समझ सकता है जो ईश्वर के करीब हो। दरअसल इस संसार की हर वो आत्मा जो कृष्ण को पाने की चाह रखे और दिन भर उसके बारे में सोचे वह गोपी है, लेकिन जो आत्मा कृष्ण से एक रूप होकर अभिमान से दूर हो बस वही राधा है। जब ये स्थिति आती है तो फिर राधा-कृष्ण से दूर रह सके या न रह सके, लेकिन कृष्ण-राधा से दूर नहीं रह सकते। जय श्री राधे कृष्णा
मेरे रोम रोम में सिंफ तुम ही बसे हो, मैने मोहब्बत नहीं तुम्हे अपनी जिंदगी माना है। जय श्री राधे कृष्णा
एक तेरा दीदार मेरे सारे गमो को भुला देता है, मेरी जिंदगी को जिंदगी बना देता है। जय श्री राधे कृष्णा
हे सांवरिया किसी दिन तेरे वादों पर मर जाएंगे हम, यूँ ही गुजरी तो गुजर जाएंगे हम…. जय श्री राधे कृष्णा
मेरे सांवरिया खामोशी भेज रहे है खत में…अल्फाज़ तुम पढ़ लेना… जय श्री राधे कृष्णा
मेरे सांवरिया..
ये हमारा इश्क औरों सा नहीं है तन्हा ही रहेंगे पर तेरे ही रहेंगे..जय श्री राधे कृष्णा
वो मेरा नहीं फिर भी मेरा है यह कैसी उम्मीद ने मुझे घेरा है जय श्री राधे कृष्णा
तुझे पाकर खुद को मैं पाऊंगा कि तुझे मे खोया हूं मैं जय श्री राधे
लोग अपनी तस्वीर खींचते हैं मुझे तेरी तस्वीर खींचती है जय श्री राधे कृष्णा
नाम होठों पे तेरा आए तो राहत सी मिले तू तसल्ली है दिलासा है दुआ है प्रेम है जय श्री राधे कृष्णा
साथी सिर्फ एक ही हो और वही सच्चा और पर्याप्त हो जय श्री राधे कृष्णा
तेरे फैसले पर सवाल ना उठाऊं यही मेरा इश्क है जय श्री राधे कृष्णा
इस तरह मुझे जिंदगी में तेरा साथ चाहिए मेरे सांवरिया जैसे बच्चे को भीड़ में एक में एक हाथ चाहिए जय श्री राधे कृष्णा
शरीर को कर्म करने देना चाहिए पर मन को केवल राधेश्याम के चिंतन में लगाना चाहिए जय श्री राधे कृष्णा
राधा-कृष्ण यकीन दिखा लाते हैं की प्रेम वाकई खूबसूरत है जय श्री राधे कृष्णा
#radheradheje, #krishna, #harekrishna, #radheradhe, #radha, #radhekrishna, #lordkrishna, #vrindavan, #radhe, #iskcon, #radharani, #god, #hindu, #kanha #mahabharat #krishnalove, #bhakti, #radhakrishn, #hinduism, #mahadev, #radheshyam, #jaishreekrishna, #haribol, #mathura,
Leave A Comment