Lord Radha Krishna Love Quotes Images in Hindi Krishna Quotes | In this Post We give Lord Krishna quotes, Radha Krishna Quotes in Hindi and Krishna Image with love quotes.

 

Can you search Latest Radha Krishna Love Quotes in Hindi Text With New Images. Open Radha Krishna Love Quotes New Images in Hindi and English for free downloading. Click here and download beautiful Radha Krishna Love quotes with 3D new images for your iPhone, iPad, laptop, mobile, tablet, and computer desktop. You are Finding For Lord Radha Krishna

प्रेम की केवल सुंगध होती है व्याख्या, विज्ञापन, या स्पष्टीकरण नहीं 

विस्तार नहीं गहराई है प्रेम 

दुनिया में एक ही चीज है, जो थकती नहीं, वह है प्रेम 

कुछ साथ यक़ीन दिलाते हैं कि प्रेम म वाकई खूबसूरत 

रूप और यौवन तो देखो चार दिन का खेल है डूबकर जो रूह में बहता है वहीं सच्चा प्रेम है 

कुछ साथ यकीन दिलाते हैं कि प्रेम सच में खुबसूरत है 

प्रेम बस इतना सा होता है पर मिलता कभी नही 

Must Read Radha Krishna 50 Best Radhe Krishna Love Quotes in Hindi

बिका ना प्रेम जब भी इसका मोल लगाया एक प्रेम की बस्ती हैं जहाँ धूप ना छाया मैं हुँ नादाँ पर कोशिश यही हैं कि वही गीत गा दूँ जो राधा ने गाया जो मीरा ने गाया..

ईश्वर के प्रेम में जो रोने का आनन्द है वो संसार के हंसने में भी नहीं है 

बिन विश्वास न प्रेम संभव है, न प्रार्थना 

किसी से प्रेम करो तो इतना करो कि अगर को आपको छोड़ जाए तो किसी और का हो भी ना पाए

प्रेम का लक्ष्य सदा परमात्मा है इसलिए तुम जिससे भी प्रेम करो उसमें तुम्हें परमात्मा की झलक अनुभूत होने लगेगी 

किसी से प्रेम पाना भाग्य की बात है, परन्तु जिससे आप प्रेम करते हो उससे प्रेम पाना सौभाग्य की बात है 

मनुष्य को अपनी और खीचने वाला यदि इस विश्व में कोई असली चुम्बक है तो वो केवल प्रेम हैं 

कोई मुझसे पूछता था परमात्मा को कहा खोजे ? मैंने कहा प्रेम में 

मिलो एक बार को तुम शिदत से एक बात करनी है तूझसे गले लग कर तेरी ही शिकायते हजार करनी है. 

Must Read Radha Krishna 50 Best Radhe Krishna Love Quotes in Hindi

सच्चा प्रेम स्तुति से प्रकट नहीं होता, सेवा से प्रकट होता है।

प्रेम एक पिंजरा है, जहां सिर्फ प्रकाश ही प्रकाश दिखाई देता है, परछाई नहीं 

जो जिसके हृदय में होगा वह वही देगा, चाहे वह प्रेम हो या घृणा.. 

सृष्टि में एक प्रेम ही है जो लाख प्रयत्न करो खत्म करने का वो बढ़ता ही जाता है.. 

विवाह दो शरीरों का हो सकता है, विवाह दो आत्माओं का नहीं। दो आत्माओं का प्रेम हो सकता है। 

कोई जिस्म पर अटक गया कोई दिल पर अटक गया इश्क उसका ही मुकम्मल हुआ जो रूह तक पहुंच गया.. 

परिभाषा प्रेम की, मैं शब्द तुम अर्थ तुम बिन मैं व्यर्थ 

प्रेम आंसू देता जरूर है परंतु प्रेम ही आंसू पोछता भी है 

प्रेम में कोई वियोग नही होता है प्रेम ही अंतिम योग है प्रेम ही, अंतिम मिलन है 

यदि एक प्रेमी ने अपने प्रेमी को रूह से प्रेम किया होगा, तो उसे उस प्रेम में परमात्मा की झलक दिख जाएगी..

Must Read Jai Shri Krishna 101 Best Good Morning Quotes in Hindi

 प्रेम स्वभाव मे होता है, सम्बन्धों मे नही..

प्रेम का दावा तो बहुत लोग करते हैं लेकिन प्रेम की शक्ति उन्हें प्राप्त होती है जो बिना किसी भय के प्रेम निभाने का साहस रखते हैं

केवल आत्मिक तल पर हुए प्रेम में ही एकीकार संभव है । जैसे राधा और कृष्ण का प्रेम, जीव और ब्रह्म का प्रेम 

पाने को ही प्रेम कहे,

जग की ये है रीत..

प्रेम का सही अर्थ समझायेगी

राधा-कृष्णा की प्रीत।

प्रेम के बस में सब है लेकिन प्रेम किसी के बस में नही

जय श्री राधे कृष्णा 

सत्य अपने लिए रखना प्रेम दूसरों के लिए और दया सबके लिए क्योंकि यही जीवन का व्याकरण हैं। हरे कृष्ण 

मोहब्बत और दोस्ती साबित नही की जाती, बस निभाई जाती है 

जो किसी कार्य के बदले हो जो स्वयं की इच्छा पूर्ति के बदले हो वो प्रेम नही वो मोह है 

Must Read KhatuShyam Best 100+ Khatu Shyam Quotes with images in Hindi

रूप का सौन्दर्य ध्यान भटका सकता हैं, परंतु किस के हृदय को बांध कर रखने की शक्ति सुंदर चरित्र में ही होती हैं 

प्रेम जिसमे गुस्सा होने का हक दोनो को है पर जुदा होने का हक किसी को नहीं 

सुनो ना प्रेम चाहिए तो समर्पण खर्च करना होगा विश्वास चाहिए तो निष्ठा खर्च करनी होगी और साथ चाहिए तो समय खर्च करना होगा  

प्रेमी व्यक्ति हमेशा तुम्हे पागल दिखेगा, क्यूंकि तुम आंखों से देखते हो और वह ह्रदय से. 

साँवरे चाँद से अपना प्रेम लिखूँ या निंदिया से अपना बैर लिखूँ. तुम तो इस दिल की धड़कन हो फिर तुमको कैसे गैर लिखूँ.. 

लिखने लगो तो मोहन इतनी बात लिख देना मेरे दिल में आपके प्रेम के जज्बात लिख देना…

तुम्हारी याद में मेरे हर दिन रात लिख देना, और हर जनम में तेरा मेरा साथ लिख देना…

प्रेम पहले हृदय छूता है फिर “देह”