Site icon RadheRadheje

घर की नकारात्मक ऊर्जा हटाने के लिय सरल उपाय 

घर की नकारात्मक ऊर्जा हटाने के लिय सरल उपाय | Simple ways to remove negative energy from home 

नकारात्मक ऊर्जाएं मौजूद हैं और हमारे आसपास मौजूद हैं। कई बार हमारे जीवन में सकारात्मक रहने की कोशिश करने के बावजूद भी घर में बुरी ऊर्जा मौजूद हो सकती है। नकारात्मक ऊर्जा के कारण परिवार में अस्वस्थता, वाद-विवाद और झगड़े हो सकते हैं। यह लोगों को आलसी, उदास और कड़वा बनाता है। नकारात्मक ऊर्जा मन और शरीर से सकारात्मकता को बाहर निकाल देती है और आपको कम और थका हुआ महसूस कराती है। यदि आपके घर का स्थान स्थिर लगता है, तो यह समय घर से नकारात्मक और बुरी ऊर्जाओं को दूर करने का हो सकता है। नकारात्मक वाइब्स को दूर करने और घर में नई, स्वस्थ ऊर्जा लाने के लिए इन सरल तरीकों को आजमाएं। 

घर की नकारात्मक ऊर्जा हटाने के लिय सरल उपाय | Simple ways to remove negative energy from the house

जैसा की आप जानते है की हर घर में कोई न कोई वास्तु दोष अवश्य मिलता है ऐसे में घर में कोई न कोई समस्या बनी रहती है। वास्तु दोष से घर में नकारात्मक उर्जा भी इकट्ठी होती रहती है जो घर में कलह का कारण बन जाती है तो साथ ही परिवार के सदस्यों को स्वास्थ्य की हानी पैसे के बचत न होने आदि समस्या उत्पन्न कर देती है। आज कुछ उपाय पोस्ट कर रहा हूँ जिससे आप घर में नकारात्मक उर्जा को खत्म कर सके।

1. एक कटोरी में जल लेकर उसे तीन से चार घंटे के लिए सूर्य की रौशनी में रख दें और फिर उसे भगवान का स्मरण करते हुए पुरे घर में आम या अशोक के पतों से छिडक दें। इसके लिये आप गौमूत्र या गंगाजल का भी प्रयोग कर सकते है।

2. घर में आप गुग्गल की धुप जलाकर किसी भी मन्त्र का जप करते हुये पुरे घर में भुमाये ये भी नकारात्मक ऊर्जा को घर से बाहर करने का उत्तम उपाय है।

3. शाम के समय घर के सभी कोनो में नमक बिखरा दें और सुबह उस नमक को बाहर फेंक दें कोनों की सफाई करके। नमक को नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करने वाला माना गया है। आप पोछा लगाते समय पानी में थोड़ा नमक मिला सकते है।

4. घर में हर रोज कुछ समय के भजन कीर्तन अवस्य लगाये या पूजा करते समय घंटी आदि बजाते हुवे मधुर स्वर में भजन गायन करे।

5. शंख की ध्वनी भी इस कार्य के लिय उत्तम मानी जाती है और शंख से घर में जल भी छिडक सकते है। एक अन्य मान्यता के अनुसार घर में शंख रखना शुभ नही माना जाता ये केवल मन्दिर में रखना चाहिए।

6. यदि आप किसी ऐसे घर में प्रवेश करते है जहाँ पहले अन्य कोई रहता था तो उनके द्वारा छोड़ी हुई नकारात्मक उर्जा दूर करने के लिए सबसे बेहतर उपाय है की आप घर में पहले रंग रोगन करवा लें उसके बाद घर में प्रवेश करे।

7. घर की सभी खिडकियों को हर रोज कम से कम 20 मिनट अवश्य खोलना चाहिए।

8. गाय के देशी घी का दीपक हर रोज घर में जलाना भी घर की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है।

9. घर के मन्दिर में देवी देवताओं को चढ़ाये गये फूल के हार दुसरे दिन अवस्य उतार देने चाहिए पुराने फूल भी नकारात्मक ऊर्जा देते है।

10. धूल मिटटी कबाड़ खराब बिजली के उपकरण भी घर से हटा देने चाहिए ये भी नकारात्मक ऊर्जा देने वाले होते है।

11. घर में तुलसी का पौधा अवश्य लगाये।

12. नकारात्मक ऊर्जा को दूर रखता है मोर पंख

13. नकारात्मक ऊर्जा को दूर भगाने के लिए एक कांच के गिलास में पानी लें और उसमें एक नींबू डाल दें। अब इस गिलास को घर की उत्तर दिशा में रख दें। ध्यान रखें कि ये पानी हर शनिवार नियमपूर्वक बदलें।

14. पीली सरसों तीन चुटकी लेकर काले कपड़े में बांधकर अपने पास रखें नकारात्मक ऊर्जा सुरक्षा का कारगर उपाय हैं

इन सामान्य उपायो द्वारा आप अपने घर की नकारात्मक ऊर्जा को काफी हद तक कम कर सकते है साथ ही आप समय समय पर घर में हवन आदि भी करवाते रहे।

Also Read Vaastu Shaastra वास्तुशास्त्र के अनुसार गृह क्लेश को दूर करने के उपाय

Exit mobile version