बच्चा अगर स्कूल में fail हो जाए, तो सब यही कहते हैं की तैयारी नहीं की थी इसलिए fail हुआ। अर्थात बच्चे की तैयारी में कमी थी लेकिन जब जीवन में कोई परीक्षा आती हैं, तो हम दोष लोगो को देते या परिस्थिति को देते हैं लेकिन वास्तव में हमारी तैयारी में कमी होती हैं। इसलिए स्वयं को तैयार करें। रोज परमात्म शक्तियों को स्वयं में भरें और निश्चित हो जाए

If the child fails in school, then everyone says that there was no preparation, so it failed. That is, there was a lack of preparation for the child but when a test comes in life, we blame the people or give the situation but in reality our preparation is lacking. So prepare yourself. Fill the divine powers in yourself daily and be sure