100+ Best Lord Shiva Quotes & Status Here Is The Collection Of Latest Lord Shiva Quotes Lord Shiva Quotes Daily Motivation Bholenath Quotes

हर हर महादेव जय महाकाल दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आए हैं महादेव, महाकाल स्टेटस हिंदी में। भगवान भोलेनाथ भुत-भावन, डमरू बजाने बजाने वाले, गले में सर्प लपेटने वाले हैं, त्रिकाल-दर्शी कंठ में जहर ग्रहण करने वाले जिनके बालों से गंगा निकलती है ऐसे हैं हमारे महाकाल बाबा भोलेनाथ भोले भंडारी नाथों के नाथ हमारे भोलेनाथ प्रति सोमवार को भगवान भोलेनाथ का समर्पित होता हैं। प्रभु भोलेनाथ की महिमा सबसे न्यारी हैं, हर हर महादेव

Daily Motivation Bholenath Quotes | Bam Bam Bhole | Har Har Mahadev Lord Shiva Quotes | Daily Motivation | Bholenath Quotes | Bam Bam Bhole |

यो गुरु: स शिवः प्रोक्तो य : शिवः स गुरूस्मृतः ।

जो गुरु हैं वह ही शिव हैं और जो शिव हैं वही गुरु हैं ।

अगर तुम्हारा साथ है, तो महादेव कुछ और चाहिए, भी नही…

आने वाले नए साल में भी महादेव, वहीं आपका पुराना साथ चाहिए बाबा.!

आँधी तूफान से वो डरते हैं जिसके मन में प्राण बसते हैं वो मौत देखकर मी हँसते हैं जिनके मन में महाकाल बसते हैं

जिसकी लागी रे लगन भोलेनाथ में, उसका दिया जलेगा तुफान में।

मेरे शम्भू की एक खास बात है खुशी हो या दुख, हमेशा मेरे साथ है 

वक़्त बुरा है तो क्या हुआ झेल लेंगे बस आप साथ रहना बाकी हम देख लेंगे 

मैं दुनिया से दूर होना चाहती हूं और आपके सब से करीब महादेव ।

प्रेम और चमत्कार वहीं संभव है जहाँ विश्वास अटल हो 

आँखें बंद करो थोड़ा ध्यान करो बस महादेव से बात करो 

मैं सुकून लिखूं, तुम शिव समझना 

प्रेम इस तरह किया जाए कि, प्रेम शब्द का कभी ज़िक्र तक न हो..

तेरी यादों की नौकरी में दीदार की पगार मिलती है खर्च हो जाते है अश्क नैनों के रहमत कहां उधार मिलती है 

एक तुम्हारे ख्याल में हमने बाबा ना जाने कितने ख्याल छोड़े हैं। 

आसरा इस जहां का मिले न मिले, मुझको आपका सहारा सदा चाहिए महादेव 

भाव बिना बाजार में वस्तु मिले ना मोल तो भाव बिना महादेव कैसे मिले जो है अनमोल 

वो परम है परमेश्वर भी है वो जिंदगी है स्वर्ग भी है वो जगतगुरु है सतगुरू भी है है वो भोलेनाथ है महाकाल भी है

अवतार नहीं अंश है हम महादेव के वंश है हम 

मेरी सारी परेशानियां दूर कर देंगे एक दिन मेरे “महादेव” सब ठीक कर देंगे। 

कर्म वो आइना है जो हमारा असली चेहरा हमें दिखाता 

जहाँ पर स्वार्थ समाप्त होता है वहाँ से मानवता प्रारंभ होती है। 

Must Read Best Lord Shiva Quotes & Mahadev Status Latest Lord Shiva Quotes 

जिंदगी आपनें दी है संभालोगे भी आप मेरे महाकाल, आशा नहीं, विश्वास है हर मुश्किल से निकालोगे भी आप 

त्रिभुवन में बड़ा सबसे महादेव कहाता है भव डूबती नैया को तू ही पार लगाता 

काँटों भरे दुष्वार पथ पे एक शिव है मेरा सहारा शिव बिना मोहे भव सागर से कोई नहीं तारन हारा। 

 

महादेव हम तेरी यादों में खोए रहते हैं लोग हमें पागल दीवाना कहते हैं। 

किसी के दिल को इतना मत दुखाओ की उसके अंदर रहने वाला परमात्मा भी दुःखी हो उठे.. 

कुछ रिश्ते भगवान खुद खराब करते हैं ताकि हमारी जिंदगी खराब ना हो ।

तेरे दीदार के काबिल कहां मेरी नजर है ये तो तेरी रहमत है, जो तेरा रुख इधर है। 

महादेव मेरा एक सपना साकार कर दो दुनिया मुझे आपके नाम से जाने इतना उपकार कर दो। 

बिगड़ के भी सब कुछ सवर जाता है जो श्रद्धा भाव से महादेव को बेलपत्र चढ़ता है। 

कह देती हूं महादेव आज आपसे जिस दिन आओगे मिलने मुझसे बच्चों की तरह पकड़ लुंगी चरण आपके और जाने ना दूंगी दूर आपको खुद से 

किसी के साथ हो, तो महादेव की बातें किया करो और अगर अकेले हो, तो महादेव से बातें किया करो 

आसान नहीं है महादेव भक्त हो जाना खुद को समर्पण करना पड़ता है महादेव के चरणों में 

ये सब महादेव की कृपा का असर है दुनिया का दिया हर दर्द अब मुझ पर बेअसर है 

तुमको लेकर मेरा ख्याल कभी नही बदलेगा साल बहुत बदलेंगे बाबा, मगर मेरा प्यार कभी नहीं बदलेगा

ऐसी कौन सी घड़ी है, जब उसने मुझे संभाला नहीं‌ कैलाश दूर हो सकता है, कैलाश वाला नहीं 

जो कहो स्पष्ट कहो कहो ना सुंदर झूठ चाहे कोई खुश रहे, चाहे जाए रूठ 

महादेव मत छोड़ना मुझे यू बीच राह में‌, मैंने सब कुछ गिरवी रखा है तेरी चाह में ।

महादेव मुझे तेरा साथ जिंदगी भर नहीं चाहिए बल्कि जब तक तू साथ है तब तक जिंदगी चाहिए। 

कदम मेरे वहीं रुक जाते हैं जहां मेरे शंभू दिख जाते हैं।

ना किसी का तंतर चलता है ना किसी का मंतर चलता जब साथ मे शिव शंकर चलता है 

हर जन्म में महादेव तेरा साथ चाहिए और ये सिलसिला टूटना नहीं चाहिए। 

नहीं बनना मुझे सेठ इस दुनिया का मै मेरे महादेव के दर की भिखारी ही ठीक हूं

भक्ति का कितना प्यारा है एहसास जिनको हमने देखा नहीं, वही सबसे ज्यादा खास है 

मर तो जाना ही है एक दिन महादेव तुम मिल जाओ, तो थोड़ा जी लेंगे हम 

अगर कोई शिवभक्त अकेले में बैठ कर मुस्कुरा रहा हैं‌ तो समझ जाना महादेव से बातें हो रही है 

भाव बिना बाजार में वस्तु मिले ना मोल तो भाव बिना महादेव कैसे मिले‌ जो है अनमोल 

Must Read Best Mahadev Quotes in Hindi महादेव, महाकाल स्टेटस हिंदी में

घमंड नही है बाबा तेरी बेटी में‌ बस तेरे सिवा किसी से बात करने का मन नही करता 

हमारी जोड़ी को कैसे रोकेगा जमाना मै भी तेरी दीवानी बाबा, और वो भी तेरा दीवाना 

एक तेरे ही आस पर जी रही हूं और इस दुनिया का जहर हंस के पी रही हूं ।

जो इंसान दूसरों का दिल दुखाए वह कैसे शिवभक्त कहलाए।

मेरी बंजर सी ज़िन्दगी में‌ हरियाली जैसा सुकून हो आप महादेव ।

एक अरसा हुआ, सांसों को थामे हुए 

तेरी एक दस्तक के इंतज़ार में