विद्या प्राप्ति मे बाधा, कारण एवं निवारण उपाय
ज्योतिष शास्त्र में विद्या प्राप्ति हेतु पंचम भाव, द्वितीय भाव के स्वामियों की स्थिति, पंचम तथा द्वितीय भाव में स्थित ग्रह, पंचमेश तथा द्वितीयेश के साथ शुभ तथा अशुभ ग्रहों की युति, कुंडली में चंद्रमा, सूर्य, बृहस्पति तथा बुध ग्रह की स्थिति तथा इन पर पड़ने वाले शुभ तथा अशुभ ग्रहों की दृष्टि एवं युति, दशमेश तथा दशम भाव की स्थिति के साथ-साथ चतुर्विंशांश कुंडली एवं कारकांश कुंडली के अध्ययन से शिक्षा की प्राप्ति एवं बुद्धि तथा तर्कशक्ति के बारे में आंकलन किया जाता है।
शिक्षा में अवरोध पैदा करने वाले योग
बुद्धि भावगताः क्रूराः शत्रुग्रहसमाश्रिताः।
नीचराशिगताश्चैव मुर्खो वै मनुजो भवेत्।।
पंचम स्थान में क्रूर ग्रह शत्रु ग्रह से युक्त हो और नीच राशिगत हो, तो व्यक्ति मूर्ख (बुद्धिहीन) होता है, अर्थात शिक्षा प्राप्त नहीं कर सकता है। पंचमेश यदि छठे, आठवें, या बारहवें स्थान में हो, अथवा पंचमेश पाप ग्रहों के साथ हो, तो विद्या भंग योग बनता है। ऐसे जातक के अध्ययन में बाधा अवश्य आती है, विशेष कर उन पाप ग्रहों की दशा-अंर्तदशा में, जिनसे युति हो रही हो। ऐसे योग से जातक को परीक्षा, या प्रतियोगिता में सफलता नहीं मिलती है।
लग्ने चन्द्रे मन्दारदृष्टे हीनधीः।
मन्दारार्काश्चन्द्र पश्यन्ति मौख्र्यकराः।।
लग्न में चंद्रमा तथा उसे शनि, मंगल देखें, या चंद्रमा कहीं भी स्थित हो और शनि, मंगल तथा सूर्य देखें, तो जातक मंद बुद्धि होता है। कुंडली में बुध कमजोर स्थिति में हो तथा द्वितीयेश, या द्वितीय भाव पर क्रूर ग्रहों की दृष्टि तथा युति हो, साथ में चंद्रमा की स्थिति वृश्चिक राशि में हो, तो जातक का मस्तिष्क अस्थिर रहता है तथा उसका शिक्षा में मन नहीं लगता है। पंचम भाव से एकादश पर्यंत पूर्ण काल सर्प योग हो, तो शिक्षा में बाधा उत्पन्न होती है।
दूसरे भाव का स्वामी सूर्य के साथ युति कर के, 6, 8, 12 वें भाव को छोड़ कर, कहीं भी बैठा हो और शनि, राहु की कुदृष्टि पड़ रही हो, तो विद्या प्राप्ति में रुकावटें आती हैं। पंचम स्थान का स्वामी पापाक्रांत हो और शनि पांचवें स्थान में स्थित हो कर लग्नपति को देख रहा हो, तो जातक को शिक्षा के क्षेत्र में अवरोध प्राप्त होते हैं।
अन्य ज्योतिषीय कारण
1. बुध ग्रह का अस्त या नीच हो जाना।बुध ग्रह पापकतरी योग में होना
2. बुध बुद्धि का कारक होता हैं उस पर पाप प्रभाव होने पर विद्यार्थी की स्मरण शक्ति में कमी आ जाती हैं
3. बृहस्पति का अस्त होने पर विद्यार्थी अहंकारी बन जाता हैं वह सोचता है की वह बहुत ज्ञानी है और उसे गुरु की आवश्यकता नहीं है इसी कारण वह जीवन में सफल नहीं हो पाता
4. पंचम भाव पर राहू बैठ जाने पर मनुष्य की शिक्षा अधूरी रह जाती है
5. पंचम स्थान पर केतु शिक्षा में कई सारी बाधाएँ लाता हैं
6. चन्द्रमा के साथ राहू, केतु का युति बन जाने पर बालक पढाई मे ध्यान केंद्रीत नहीं कर पाता।ऐसे जातक का दिमाग चंचल होता है वह पढते समय इधर उधर की बात सोचता है
सरस्वती प्रयोग से सफलता
भगवती सरस्वती देवी विद्या, बुद्धि, मेधा, तर्कशक्ति एवं समस्त ज्ञान-विज्ञान की अधिष्ठात्री शक्ति हैं। इन्हें महासरस्वती, नील सरस्वती आदि नामों से जाना जाता है। हमारे ग्रंथों में अनादि काल से अनेक नाम रूपों से इनकी उपासना पद्धतियां प्रचलित रही हैं। वेदों तथा आगम ग्रंथों में सरस्वती की उपासना से संबंधित अनेक मंत्र, स्तोत्र भरे हुए हैं। उनमें सरस्वती रहस्योपनिषद, शारदा तिलक आदि ग्रंथ विशेष रूप से महत्व रखते हैं।
यहां सरस्वती देवी की कृपा प्राप्ति हेतु कुछ सरल मंत्र, विद्यार्थी वर्ग के लाभार्थ, दिये जा रहे हैं:
सरस्वती मंत्र
ह्रीं सरस्वत्यै नमः।
ऐं नमः।
ऐं ह्रीं श्रीं क्लीं सरस्वत्यै बुधजनन्यै स्वाहा।
ऐं नमः भगवती वद-वद वाग्देवी स्वाहा।
ह्रीं ऐं सरस्वत्यै नमः।
ज्योतिषीय परिप्रेक्ष्य में सरस्वती प्रयोग कब करें जब शिक्षा में अवरोध पैदा हो रहे हों। अधिक परिश्रम करने पर भी परीक्षा में अच्छे अंकों की प्राप्ति न हो रही हो। पचंम भाव तथा पंचमेश पर पड़ने वाले, या युति करने वाले अशुभ (क्रूर) ग्रहों की महादशा तथा अंतर्दशा में। परीक्षा तथा प्रतियोगिता में सफलता प्राप्ति हेतु। विद्या तथा परीक्षा/प्रतियोगिता में सफलता हेतु क्या करें किसी विद्वान ज्योतिषी की सलाह पर पंचमेश का रत्न, मुद्रिका में जड़वा कर, नील सरस्वती मंत्र से पूरित कर, धारण करें। प्राण प्रतिष्ठायुक्त ‘सरस्वती यंत्र’ की स्थापना कर नित्य दर्शन एवं किसी भी सरस्वती मंत्र का 1, 2 या 5 माला जाप करें तथा नित्य नील सरस्वती स्तोत्र का पाठ करें।
अच्छे परिणामों तथा शीघ्र सफलता हेतु, सरस्वती की पूजा के साथ-साथ, किसी कर्मकांडी विद्वान से गणेश जी के श्री विग्रह पर ‘गणपत्यथर्वशीर्षम्’ के मंत्रों से जलाभिषेक करें, तो आशातीत सफलता प्राप्त होती है। क्रूर ग्रहों की शांति कराएं, जिनकी युति, या दृष्टि से पंचम भाव, या पंचमेश को हानि मिल रही हो। उन महादशा, या अंर्तदशा से संबंधित ग्रहों को शांति कराएं, जिनसे विद्या भाव तथा विद्या भाव के स्वामी को हानि मिल रही हो।
विद्या में सफलता प्राप्ति के लिए कुछ अन्य विशेष उपाय
1. किसी शुक्ल पक्ष के गुरुवार को सूर्यास्त के आधा धंटा पहले पाँच बड की पत्ते पर पाँच मिठाई रखें और दो छोटी इलाइची रखें। इसे ले जाकर पीपल के नीचे रख दें। यह कार्य उस बच्चे से करवाएँ। करते वक्त बृहस्पति के बीज मन्त्र का जाप करें। ऐसे लगातर 3 बृहस्पतिवार करे
2. बच्चे के पढाई के कमरे में हरे रंग का इस्तेमाल करें
3. रोज सुबह गायत्री मन्त्र का जाप करें
4. गजामुँग खाया करें
5. पढाई आरम्भ करने से पूर्व 5 तुलसी का पत्ता चवा लें
6. ब्राह्म मूहुर्त में पढाई करें बहुत लाभ होगा
7. ॐ गं गणपतये नमः का 12 बार जाप करें, उसके बाद पढाई करें
8. हर विषय कि एक दिशा होती हैं गणित- पूर्व, आईन- पश्चिम, जीब बिज्ञान- दक्षिण पूर्व ऐसे हर विषय की एक वास्तु दिशा होती है ।उसी दिशा पर पढने से याद रहता हैं
9. चाँदी का स्वस्तिक गले में धारण करें
10. नमक का कम सेवन करें
11. सुबह उठकर तुलसी और मिश्री को पीस् के पी लें पढाई याद रहेगा
12. माता, पिता और गुरू को सम्मान दे और रोज उनके चरण स्पर्श करें बडे से बडे खराब योग कट् जाएगे
13. माता सरस्वती की चित्र पढाई घर में रखें
14. पढाई करते समय जल अधिक पीजिए । आवाज करके पढाई करें ताकि याद रह सके
15. मन चंचल होने पर शिव जी को जल अर्पित करें ,लाभ होगा।
Must Read दुःख दूर करने के उपाय | ways to get rid of grief in Hindi
डिसक्लेमर इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।
Leave A Comment