Astrology tips for money : लाख कोशिशों के बाद भी घर में न टिके पैसा तो आर्थिक समृद्धि के लिए करें ये उपाय 

प्रत्येक व्यक्ति चाहता है कि उस पर लक्ष्मी की विशेष कृपा हो और उसके पास खूब पैसा आए। इसके साथ-साथ वह यह भी चाहता है कि उसके पास जो पैसा आए वह उसके पास बना भी रहे अर्थात किसी अनावश्यक कार्य में उसका पैसा खर्च नहीं हो। इसलिए यहां हम आपको कुछ ऐसे सरल उपाय बता रहे हैं जिनके करने से आप माता लक्ष्मी की स्थाई कृपा प्राप्त कर सकते हैं। माता लक्ष्मी की कृपा से आपको आर्थिक स्थिरता प्राप्त होगी वैसे तो यह उपाय सभी के लिए लाभदायक हैं परंतु विशेषकर उनके लिए अधिक लाभदायक हैं जिन्हें यह अनुभव होता है कि उनके खर्चे अधिक हैं अथवा उनके पास धन अधिक रुकता नहीं है। आप निम्न उपायों में से किसी भी उपाय को कर लाभान्वित हो सकते हैं।

1. यदि आप सदैव के लिए आर्थिक स्थिरता चाहते हैं तो अपने जीवन में एक नियम बना लें आप नौकरी पेशा हो अथवा कोई व्यवसाय करते हो आपकी जब भी आय हो तो उस आय को सर्वप्रथम माता लक्ष्मी के चरणों से स्पर्श अवश्य कराएं। स्पर्श के बाद जहां भी आप धन रखना चाहते हो वहां रख सकते हैं। यह उपाय आपको बहुत छोटा लगेगा परंतु लाभदायक बहुत है।

2. आप अपनी आय में से कुछ हिस्सा प्रभु के नाम पर अवश्य खर्च करें यह राशि 1 रु से लेकर आपकी सामर्थ के अनुसार अधिक भी हो सकता है जितना अधिक होगा उन्नति भी उतनी ही अधिक समझें।

3. आप जब भी बैंक में धन जमा कराने जाएं तो कोशिश करें कि दोपहर में 11:30 से 12:45 के मध्य ही कराएं यह आपके लिए बहुत अधिक लाभदायक होगा और आपको बार-बार धन जमा कराने का सौभाग्य प्राप्त होगा।

4. बैंक संबंधित कोई भी कार्य करते समय आप मानसिक रूप से महालक्ष्मी का स्मरण अवश्य करते रहे अथवा महालक्ष्मी का कोई मंत्र जाप करते रहें।

5. आप जब बैंक में धन जमा कराने जाएं तो भी आप धन को मां लक्ष्मी के चरणों से स्पर्श कराकर ही जमा कराएं।

6. कभी भी आप अपना धन किसी को भी घर अथवा व्यवसाय स्थल के द्वार पर ना दें।

7. जो नौकरी पेशा लोग हमेशा ही किसी ना किसी अनावश्यक खर्चों से परेशान रहते हैं यह उपाय उनके लिए है। आप जब भी अपना वेतन लेने जाएं अथवा जिस दिन आपको वेतन दिया जाता है उस दिन आप अपनी जेब में लाल रुमाल अथवा लाल गुलाब का फूल रखकर जाएं। लाल फूल अगर जेब में रखना है तो प्रातः स्नान कर मां लक्ष्मी को पुष्प अर्पित करें और नौकरी पर जाते समय जेब में डाल ले लौटकर जब आप आए तो सारा वेतन मां के चरणों में रखकर कुछ समय बाद पुनः उठा ले और अपने काम में लगाएं। ऐसा करने से आप पर जो अनावश्यक खर्चे आते हैं उनमें कमी आएगी।

8. महीने में कम से कम एक बार किसी कन्या को कोई उपहार अथवा कोई भोज्य सामग्री अवश्य दें कन्या की आयु 9 वर्ष से कम होनी चाहिए।

9. बैंक में यदि संभव हो तो धन गुरुवार के दिन जमा कराएं इससे अति शीघ्र दोबारा धन जमा कराने के अवसर प्राप्त होते हैं।

10. नौकरी पेशाओ को जब भी वेतन मिले या व्यवसायियों की जब भी आय हो तो यथासंभव उसे उसी दिन खर्च ना होने दें। पूरी रात्रि मां लक्ष्मी के चरणों में रखे रहने दें अगले दिन से उसका उपयोग कर सकते हैं। ऐसा करने से फिजूलखर्च में नियंत्रण आएगा।

11. कभी भी राहु काल में धन का लेन-देन ना करें।

12. यदि आप व्यवसाय करते हैं और आपको धन का लेनदेन करते रहना होता है अथवा अपने कर्मचारी वर्ग को कोई भुगतान करना है तो प्रयास करें कि धन का लेनदेन संध्याकाल में ना करें। यदि आप यह नियम बना लेंगे तो फिर सारी परिस्थिति आपके इस नियम के अनुकूल ही होने लगेगी। ऐसा माना जाता है कि संध्या के समय दिया गया धन अधिकाधिक व्यर्थ के खर्चों लेकर आता है। इसलिए जो इस बारे में जानते हैं वे कभी संध्याकाल में धन का लेन-देन नहीं करते।

13. आप जब भी धन लेकर आए तो कभी भी हाथ पैर धोकर घर में प्रवेश ना करें।

14. यदि आप किसी को धन देकर आए हैं तो फिर अवश्य अपना हाथ पैर धोकर ही घर में प्रवेश करें।

15. यदि आप कहीं से आ रहे हैं और आपको कोई बहुत अच्छी सुगंध अनुभव हो तो आप उस सुगंधित सामग्री को अवश्य अपने निवास में लेकर आएं। यह संकेत आपके लिए माता लक्ष्मी के आपके निवास में प्रवेश होने का है।

16. आपको कभी किसी निर्जन स्थान पर बिल्ली दिखाई दे तो जिस स्थान पर बिल्ली बैठी है उस स्थान की थोड़ी सी धूल अवश्य लाएं। उस धूल को लाल रंग के वस्त्र में बांधकर घर में किसी सुरक्षित स्थान पर रख दें।

17. यदि आप अनुभव करते हैं कि किसी विशेष व्यक्ति की नजर आपके धन के लिए अशुभ है और उसके कारण ही आपके निवास में धन रुकता नहीं है तो आप यह उपाय अवश्य करें। माह के प्रथम बुधवार को किसी ऐसे स्थान पर जाएं जहां पर बकरी रहती है। जिस स्थान पर बकरी बैठी हो उस स्थान की थोड़ी सी धूल लाकर हरे रंग के वस्त्र में बांधकर घर में किसी सुरक्षित स्थान पर रख दें।

18. यदि आप का खर्च अधिक होता है तो आप प्रथम बुधवार को बकरी के बैठने के स्थान की मिट्टी का प्रयोग तो ऊपर बताये अनुसार ही करें। साथ ही बकरी की थोड़ी सी मल (मींगनी) ला कर अपने निवास में ही किसी कच्चे स्थान में दबा दें।

19. यदि आपकी पत्नी यह उपाय करें तो बहुत ही अधिक शुभ होगा आप जिस स्थान पर अपना धन अथवा स्वर्ण सामग्री रखते हैं। उसी स्थान पर सांध्य काल में 3 अगरबत्ती अवश्य अर्पित करें।

Must शुक्रवार के ज्योतिषीय उपाय: जानें आर्थिक तंगी दूर करने के लिए पैसे से जुड़ी समस्या दूर करें और शुक्रवार को प्रचुर धन प्राप्ति के लिए उपाय 

इस टोटके से मनोकामना होती है पूरी

मनोकामना की पूर्ति के लिए सुबह सबसे पहले अपना राइट हेंड साइड के पैर को धरती पर रखें फिर स्नान व ध्यान के बाद श्याम तुलसी के पौधे पर जल में दूध मिश्रित करते अर्पित करें और अपनी मनोकामना बताएं। इसके बाद सायंकाल के समय सरसों के तेल में अखंडित लौंग रखकर किसी निर्जन स्थान पर जला दें। ऐसा करने से आपकी मनोकामना जल्द पूरी होगी और ईष्टों देवों का आशीर्वाद भी मिलेगा।

इस टोटके से कर्ज की समस्या होगी खत्म 

आर्थिक समृद्धि के लिए 6 शनिवार तक श्मशान के कुएं या चापकाल से जल लाकर पीपल के वृक्ष पर अर्पित कर दें। ऐसा करने से कर्ज की स्थिति खत्म होती है और आपको कोष में भी वृद्धि होने लगती है। ध्यान रहे कि जब पानी ला रहे हों तो पीछे मुडकर न देखें। साथ ही आप अमावस्या के दिन विकलांग व्यक्ति को भोजन कराएं, इससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

इस टोटके से कोष में होगी वृद्धि 

शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी के मंदिर में झाड़ू दान करें और कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें, ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और आशीर्वाद देती हैं। इसके बाद अशोक की जड़ को गंगाजल से पवित्र करें और फिर उसे धन स्थान के पर रख दें। ऐसा करने से आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा और आपके कोष में वृद्धि होगी।

इस टोटके से धन आगमन का बनता है योग 

शुक्ल पक्ष के किसी भी मंगलवार या गुरुवार को एक मिट्टी के बर्तन में लें और उसमें साबुत सूखा धनिया और 21 रुपए के सिक्के डालकर ऊपर से मिट्टी डाल दें। मिट्टी व धनिया को हल्के हाथ से मिक्स कर दें और फिर थोड़ा सा पानी डाल दें। ऐसा करने के बाद बर्तन को उत्तर दिशा में रख दें और हर रोज थोड़ा सा पानी दें। जब धनिया निकल आए तो उसे उपयोग में लें और सिक्कों को लाल कपड़ा में बांधकर घर या कार्यलय में लटका दें। धन आगमन का यह टोटका आपके लिए काफी कारगर सिद्द होगा।

इस टोटके से आर्थिक स्थिति होगी मजबूत 

तंत्र शास्त्र के अनुसार, कृष्ण पक्ष के पहले शनिवार से लेकर 7 शनिवार तक घर के मुख्य द्वार पर सरसों के तेल का दीपक जलाएं और फिर सुबह बुझे हुए दीपक के शेष तेल को पीपल के वृक्ष पर अर्पित कर दें, ऐसा करने से आर्थिक समस्याएं खत्म होती हैं और ईष्ट देवों का आशीर्वाद मिलता है। साथ ही आप पीले कपड़े में कस्तूरी लपेटकर अपनी तिजोरी या धन स्थान में रखें, ऐसा करने से धन वृद्धि होती है।

इस टोटके से खत्म होगी धन की समस्या

तंत्र शास्त्र के अनुसार, दालचीनी के पाउडर को लेकर उस पर से सात बार अगरबत्ती को एंटी क्लॉक वाइज घूमाकर धन वृद्धि के लिए कामना करें और फिर उसे अपने पर्स, तिजोरी या फिर जहां पैसा रखते हों, वहां छिड़क लें और बची हुई दालचीनी के पाउडर को घर के मंदिर में ही रख दें और हर दूसरे-तीसरे दिन यहीं क्रिया दोरहाएं। ऐसा करने से आपकी मनोकामना जल्द पूरी होगी।

डिसक्लेमर

इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।