जो मनुष्य जिस प्रकार से ईश्वर का स्मरण करता है उसी के अनुसार ईश्वर उसे फल देते हैं। कंस ने श्रीकृष्ण को सदैव मृत्यु के लिए स्मरण किया तो श्रीकृष्ण ने भी कंस को मृत्यु प्रदान की, अतः परमात्मा को उसी रूप में स्मरण करना चाहिए जिस रूप में मानव उन्हें पाना चाहता है।
According to the way a person remembers God, God gives him fruit. Kamsa always remembered Shri Krishna for death, while Krishna also gave death to Kansa. Therefore, God should remember the form in which human wants to attain them.
Leave A Comment