वाणी प्रभु ने सबको दी है, लेकिन एक व्यक्ति अपनी वाणी का इस्तेमाल किसी की चुगली करने में व्यर्थ करता है और प्रभु से दूर होता चला जाता है लेकिन वही दूसरा व्यक्ति अपनी वाणी में प्रभु का गुणगान करता है और प्रभु के निकट जाता है। तो आप अपनी वाणी से किसी का दिल दुखाना चाहते हैं या प्रभु का यशगान करना चाहते हैं ?

God has given the speech to everyone, but one person uses his speech in vain to chug someone and goes away from the Lord, but the same person praises the Lord in his speech and draws near to the Lord. So do you want to hurt someone with your speech or want to celebrate the Lord ?