कार्तिक माह महात्म्य पंद्रहवां अध्याय Kartik Month Mahatmya Fifteenth Chapter 

दयालु भगवान भोलेनाथ की कृपा, 

हो सब पर अपरम्पार।

कार्तिक मास का ‘महात्म्य” 

अब करूं पन्द्रहवाँ विस्तार।। 

राजा पृथु ने नारद जी से पूछा– हे मुनिश्रेष्ठ तब दैत्यराज ने क्या किया? वह सब मुझे विस्तार से सुनाइए.

नारद जी बोले– मेरे (नारद जी के) चले जाने के बाद जलन्धर ने अपने राहु नामक दूत को बुलाकर आज्ञा दी कि कैलाश पर एक जटाधारी शम्भु योगी रहता है उससे उसकी सर्वांग सुन्दरी भार्या को मेरे लिए माँग लाओ.

तब दूत शिव के स्थान में पहुंचा परन्तु नन्दी ने उसे भीतर सभा में जाने से रोक दिया. किन्तु वह अपनी उग्रता से शिव की सभा में चला ही गया और शिव के आगे बैठकर दैत्यराज का सन्देश कह सुनाया.

उस राहु नामक दूत के ऎसा कहते ही भगवान शूलपानि के आगे पृथ्वी फोड़कर एक भयंकर शब्दवाला पुरुष प्रकट हो गया जिसका सिंह के समान मुख था. वह नृसिंह ही राहु को खाने चला.

राहु बड़े जोर से भागा. परन्तु उस पुरुष ने उसे पकड़ लिया. उसने शिवजी की शरण ले अपनी रक्षा माँगी. शिवजी ने उस पुरुष से राहु को छोड़ देने को कहा परन्तु उसने कहा मुझे बड़ी जोर की भूख लगी है, मैं क्या खाऊँ ?

महेश्वर ने कहा– यदि तुझे भूख लगी है तो शीघ्र ही अपने हाथ और पैरों का माँस भक्षण कर ले और उसने वैसा ही किया. अब केवल उसका सिर शेष मात्र रह गया तब उसका ऎसा कृत्य देख शिवजी ने प्रसन्न हो उसे अपना आज्ञापालक जान अपना परम प्रिय गण बना लिया. उस दिन से वह शिव जी के द्वार पर ‘स्वकीर्तिमुख’ नामक गण होकर रहने लगा।

Must Read Kartik month Mahatmya Fourteenth Chapter कार्तिक माह माहात्म्य चौदहवाँ अध्याय