हम भगवान का धाम छोड़कर इस भौतिक जगत में क्यों आए हरे कृष्णा

हमारी इच्छाएँ हमें यहाँ ले आई हैं। जब जीव भगवान से विमुख होकर स्वतन्त्र रूप से भोग करने की इच्छा करता है तो वह इस भौतिक जगत में आ जाता है। आप ऐेसा सोच सकते हैं कि भगवान हमारी इच्छाओं पर नियन्त्रण करके जबरदस्ती हमें अपने धाम में ही क्यों नहीं रोक लेते?

क्योंकि भगवान और हमारे बीच का सम्बन्ध प्रेम का सम्बन्ध है और प्रेम में जोर-जबरदस्ती नहीं होती। यदि हम अपनी इच्छा के विरुद्ध प्रेम करेंगे तो हम तो पत्थर जैसे हो जायेंगें।

 

Why did we leave the abode of God and enter this material world

Hare Krishna

Our wishes have brought us here. When the living being deviates from God and wishes to enjoy freely, then he enters this material world. You can think that why does God forcefully stop us in our abode by controlling our desires?

Because the relationship between God and us is a relation of love and there is no coercion in love. If we love against our will, we will become like stones.