सच्चे गुरु का कहा मिलेंगे ?

सच्चे गुरु की पहचान कैसे करे ?

ऐसे प्रशन करने वाले मूर्ख ही है। यदि सत्य जानना चाहते है तो बताते है एक बार को ईश्वर सरलता से मिल जाये लेकिन गुरु मिलना ईश्वर से भी कठिन है। ईश्वर को आप भक्ति से, साधना से प्राप्त कर लेंगे लेकिन गुरु प्राप्ति के लिए ऐसा कोई विधान नही है।

गुरु कभी शिष्य को सिद्धि शक्तियो में नही फसाता, कोई सुख प्राप्ति का मार्ग नही बताता। जो गुरु तत्व से सुसज्जित होगा उस गुरु के पास रुक नही पाओगे, इतनी कठिन परीक्षाएं होगी उल्टे पैर भाग जाओगे। गुरु को पाने के लिए धैर्य और निस्वार्थ होना चाहिए, परीक्षा होती है धैर्य की जो महीनों से सालों तक चल सकती है तब कही गुरु स्वीकार करता है शिष्य को।

यहा लोगो को प्रथम बार मिलते ही तो गुरु मन्त्र चाहिए एक माह होते ही सिद्धिया चाहिए, जीवन मे सुख चाहिए। ऐसे लोगो को सिर्फ सिद्धि साधनाये करवाने वाले साधक ही मिल सकते है लेकिन गुरु कभी प्राप्त नही होते।

गुरु से पहले अपने आपको शिष्य बनाना पड़ता है हर परीक्षा के लिए तैयार रहना पड़ता है तब गुरु प्राप्त होते है। जब अपने आपको शिष्य बना लोगे तो गुरु को पहचाने की आवश्यकता नही पड़ेंगी, सयम ही सर चरणों मे झुक जाएगा।

Where can I find the true Guru ?

 How to identify the true Guru ?

The one who questions such questions is a fool. If you want to know the truth then it is said that once God can be easily found, but to find a Guru is even harder than God. You will receive God with devotion, by practice, but there is no such provision for attaining Guru.

 The Guru never implicates the disciple in Siddhi powers, no one tells the path to attain happiness. Those who will be equipped with the Guru element will not be able to stop with that guru, so tough examinations will take place on the opposite side. One has to be patient and selfless to get a master, the test is of patience which can last from months to years, when the guru accepts the disciple.

 Here people need a Guru Mantra as soon as they get it for the first time, they need Siddhiya as soon as one month, there should be happiness in life. Such people can only be found by seekers who do Siddhi Sadhana but Guru is never attained.

 One has to make himself a disciple before the guru, and has to be ready for every test, then the master is attained. When you make yourself a disciple, there will be no need to recognize the Guru, you will always bow down in your feet.