मंगलवार का दिन श्रीराम के भक्त हनुमान को समर्पित होता है। मान्यताओं और पौराणिक कथाओं के अनुसार हनुमान जी को 11वां रुद्रावतार माना जाता है जो अजेय अमर हैं यानी की ना कोई उन्हें हरा सकता है ना ही उनकी मृत्यु हो सकती है।कहा जाता है कि पवन पुत्र आज भी धरती पर विचरण करते रहते हैं और जहां भी अखंड रामायण का पाठ श्रद्धापूर्वक किया जा रहा होता है वहाँ वो किसी ना किसी रूप में जरूर उपस्थित होते हैं। इस कारण पवन पुत्र हनुमान को इस युग का प्रत्यक्ष देवता भी माना जाता है। राम भक्त हनुमान अत्यंत शक्तिशाली हैं और अपने भक्तों के सारे कष्ट और पीड़ा को हारते हैं और संकट का निवारण करते हैं इसलिए लोग उन्हें बजरंगबली, महावीर और संकट मोचन जैसे नामों से भी पुकारते हैं।

 

मंगलवार विशेष मनोकामना पूर्ति के लिए 

मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर में एक नींबू और 4 लौंग लेकर जाएं, इसके बाद हनुमानजी के सामने नींबू के ऊपर चारों लौंग अर्पित करें। फिर इस बीज मंत्र – “ॐ ऐं भ्रीम हनुमते, श्री राम दूताय नमः” का 108 बार जाप करें। मंत्र जाप के बाद हनुमानजी से मनोकामना पूर्ति की कामना करते हुए नींबू को अपने साथ ही रख लें। कुछ ही दिनों में कठिन से कठिन समस्या दूर होगी।

मंगलवार विशेष घोर संकट मिटाने के लिए

जब आप घोर संकट में फंसे हो तो मंगलवार या शनिवार को हनुमान जी को चोला चढ़ाएं। प्रतिदिन हनुमान चालीसा पढ़ते हुए कम से कम 3 माह में 1 बार चोला चढ़ाते रहने से व्यक्ति के जीवन में किसी भी प्रकार का संकट नहीं आता है और अगर कोई संकट है तो वह मि जाता है।

मंगलवार विशेष : हनुमानजी को प्रसन्न करने के लिए

मंगलवार का व्रत रखकर हनुमानजी की उपासना करें। हनुमान मंदिर में मंगलवार को नारियल, सिंदूर, चमेली का तेल, केवड़े का इत्र, गुलाब की माला, पान का बीड़ा और गुड़ चना चढ़ाएं। गुड़ खाएं और खिलाएं। मंगलवार के दिन मंदिर में ध्वजा चढ़ाकर आर्थिक समृद्धि की प्रार्थना करनी चाहिए | बुआ अथवा बहन को लाल कपड़ा दान में दें

मंगलवार के दिन करेंगे ये उपाय तो दूर होगी हर परेशानी 

मंगलवार के दिन आसपास अगर कोई नीम का पेड़ है तो शाम को वहां जल चढ़ाएं। साथ ही साथ नीम पेड़ के जड़ में चमेली के तेल का दीपक भी जलाएं। इस दिन हनुमान जी के मंदिर में बरगद के पत्ते पर पांच आटे के दीपक जलाएं। मंगल देवता प्रसन्न होंगे और शुभ फल प्राप्त होगा। मंगलवार के दिन अगर जातक अपनी बुआ या फिर बहन को दान में लाल वस्त्र देते हैं तो मंगल देवता प्रसन्न होते हैं।

मंगलवार विशेष जीवन में समृद्धि और कार्यों की सफलता के लिए 

मंगलवार को हनुमान मंदिर में जाकर हनुमानजी को पान का बीड़ा और लाल फूल चढ़ाएं। इससे आपके जीवन में समृद्धि आती है और कार्यों में सफलता प्राप्त होती है। मंगलवार को लाल वस्त्र पहनें या लाल रंग का एक कपड़ा अपने साथ रखें। इस दिन घर से बाहर जाते समय शहद का सेवन करें और इस मंत्र का जाप करें। ॥ ॐ क्रां क्रीं क्रौं सः भौमाय नमः ॥

 

मंगलवार के ज्योतिषी उपाय जीवन के दुःख कम करने के लिए

मंगलवार के दिन पीपल के 11 पत्ते लेकर इन्हें साफ जल से धो लें, इन पत्तों पर चंदन या कुमकुम से प्रभु श्रीराम का नाम लिखें। इसके बाद हनुमान जी के मंदिर में जाकर इन पत्तों को अर्पित कर दें। ऐसा लगातार करने से जीवन के दुख कम होते हैं।

Must Read मंगलवार विशेष: मंगलवार को हनुमान जी के इन विशेष मंत्र का करें जाप, होगी सारी मनोकामनाएं पूरी 

मंगलवार के ज्योतिषी उपाय धन आगमन के लिए 

मंगलवार की सुबह स्नान करने के बाद बड़ के पेड़ का एक पत्ता तोड़ें और इसके बाद इस पर केसर से श्रीराम लिखें। अब इस पत्ते को मंदिर जा कर हनुमानजी के सामने रख लें और फिर कुछ देर बाद इस पत्ते को अपने पर्स में रख लें। ऐसा करने से वर्ष भर धन आगमन में कोई समस्या नहीं आती।

 

मंगलवार के ज्योतिषी उपाय दरिद्रता का नाश मनोकामना पूर्ति 

मंगलवार के दिन हनुमान जी को मिटटी के बर्तन में बूंदी का भोग लगाने से दरिद्रता का नाश होता है। किसी भी मंगलवार को शाम के समय हनुमानजी को केवड़े का इत्र व गुलाब की माला चढ़ाए। हनुमानजी को प्रसन्न करने का ये बहुत ही अचूक उपाय है, इस उपाय से हर मनोकामना पूरी हो जाती है ।

 

मंगलवार के ज्योतिषी उपाय बिगड़े काम बनाने के लिए 

यदि आपके कार्य लगातार बिगड़े जा रहे है या कार्यों में गति नही आ रही है तो मंगलवार के दिन हनुमान जी के सामने एक नारियल अपने सिर से सात बार घुमाकर हनुमान जी के सामने फोड़ दे ऐसा करने से आपके कार्यों में गति आएगी

सनातन धर्म की मान्यताओं के अनुसार, यदि आप हनुमान चालीसा का पाठ प्रति दिन करते हैं तो आपके जीवन की बाधाएँ दूर होती हैं और जीवन काफ़ी आसान हो जाता है। यह पाठ यदि रोज नहीं कर पा रहे तो कम से कम मंगलवार और शनिवार के दिन जरूर पाठ करें।

Must Read Hanuman Chalisa Hindi : बजरंगबली को प्रसन्न करने के लिए पढ़ें हनुमान चालीसा

डिसक्लेमर

‘इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी। ‘