मंगलवार विशेष 

मंगलवार को हनुमान जी के इन विशेष मंत्र का करें जाप, होगी सारी मनोकामनाएं पूरी 

श्री हनुमान कलयुग के शीघ्र ही प्रसन्न होने वाले देवता हैं। मात्र स्मरण करने से ही वे कृपा करते हैं। उग्र भी हैं, प्रमाद व लापरवाही उन्हें बिलकुल अच्‍छी नहीं लगती अत: सावधानी आवश्यक है। निम्नलिखित मंत्रों के प्रयोग से कष्ट दूर कर हनुमानजी की कृपा प्राप्त की जा सकती है।

संकटमोचन की सच्ची भक्ति करने पर जीवन में संपन्नता बनी रहती है. मान्यता है कि हनुमान जी के इस विशेष मंत्र का स्मरण करने से जीवन में सब कुछ मंगलकारी होता है. नीचें लिखें मंत्र का स्मरण रोज करें.

मंगलवार के दिन किसी भी हनुमान मंदिर में यथासंभव पूजन करें तथा नैवेद्य लगाएं। घर पर हनुमानजी का कोई भी चित्र लाल कपड़े पर रखकर पूजन करें। पूजन में चंदन, सिन्दूर, अक्षत, कनेर, गुड़हल या गुलाब के पुष्प प्रयोग करें। नैवेद्य में मालपुआ, बेसन के लड्डू आदि लें तब आरती कर संकल्प लेकर अपनी समस्या के अनुसार मंत्र जप करें।

जानिए हनुमान जी के 14 चमत्कारी मंत्र-  

 

1. ॐ दक्षिणमुखाय पच्चमुख हनुमते करालबदनाय-

मंगलवार के दिन उपरोक्त मंत्र का जाप करने से व्यक्ति प्रेत बाधा एवं अन्य नकारात्मक शक्तियों से बचा रहता है।

 

2. ‘ॐ हं हनुमते नम:।’

वाद-विवाद, न्यायालय आदि के लिए प्रयोग किया जा सकता है।

 

3. ‘ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकायं हुं फट्।’

शत्रु से अधिक भय हो, जान-माल का डर हो, तो यह प्रयोग उचित रहेगा।

 

4. नारसिंहाय ॐ हां हीं हूं हौं हः सकलभीतप्रेतदमनाय स्वाहाः

इस मंत्र का जाप करना बेहद लाभकारी है। इसका जाप 11 या 21 बार किया जाना चाहिए। यह मंत्र भी प्रेत बाधा एवं अन्य नकारात्मक शक्तियों से बचाव करता है।

Must Read Hanuman मंगलवार व्रत पूजा विधि सामग्री महत्व एवं कथा

5.. ‘ॐ हं पवननन्दनाय स्वाहा।’

हनुमानजी के दर्शन सुलभ होते हैं, यदि नित्य यह पाठ किया जाए।

 

6. ‘ॐ नमो हरि मर्कट मर्कटाय स्वाहा।’

शत्रु बलवान होने पर यह जप निश्चित लाभ देता है।

 

7. ‘ॐ नमो भगवते आंजनेयाय महाबलाय स्वाहा।’

असाध्य रोगों के लिए इस मंत्र का प्रयोग करें।

 

8. ॐ पूर्वकपिमुखाय पच्चमुख हनुमते टं टं टं टं टं सकल शत्रु सहंरणाय स्वाहा।

इस मंत्र का जाप अगर मंगलवार या शनिवार को किया जाए तो व्यक्ति पर उसके शत्रु हावी नहीं होते हैं।

 

9. ‘ॐ नमो भगवते हनुमते नम:।’

सर्व सुख-शांति के लिए यह मंत्र जपें।

 

10. मर्कटेश महोत्साह सर्वशोक विनाशन।

मंगलवार के दिन उपरोक्त मंत्र का जाप 108 बार करें। इससे नौकरी लगने में आ रही बाधा दूर हो जाती है।

 

11. ‘दुर्गम काज जगत के जेते,

सुगम अनुग्रह तुम्हरे तेते।’

कठिन कार्यों की सफलता के लिए।

 

12. मंगल भवन अमंगलहारी द्रवहु सो दशरथ अजिर विहारी।

इस मंत्र का जाप करने से व्यक्ति के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। साथ ही मनोकामनाएं भी पूरी हो जाती हैं। इस मंत्र का जाप रोजाना किया जा सकता है।

 

13. ‘और मनोरथ जो कोई लावै,

सोई अमित जीवन फल पावै।’

इच्छापूर्ति के लिए।

 

14. ‘अष्ट सिद्धि नौ निधि के दाता,

अस बर दीन जानकी माता।’

ऐश्वर्य प्राप्ति के लिए।

Must Read Lord Hanuman क्या हनुमान जी का विवाह हुआ था  

पूर्वाभिमुख हो जप करें। रुद्राक्ष माला, ब्रह्मचर्य व लाल वस्त्रासन का प्रयोग करें।

यथाशक्ति जप कर उपलब्ध साधनों से 1 माला हवन करें, मंत्र सि‍द्ध हो जाएगा। उपरांत नित्य 1 माला कार्य होने तक करें, बीच में बंद नहीं करे

सभी मनोकामनाएं होंगी पूरी माना जाता है कि सूर्योदय के बाद हनुमान जी की पूजा करने से वह जल्द प्रसन्न होते है. मंगलवार को मंगल ग्रह का दिन भी माना जाता है. इस दिन हनुमान जी की विधि विधान से पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है.

डिसक्लेमर

‘इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी। ‘