बृहस्पतिवार को जरूर करें ये ज्योतिषी उपाय 

बृहस्पतिवार का दिन जहां बृहस्पति देव का माना जाता है, वहीं ये दिन भगवान विष्णु की की पूजा-अर्चना का भी है। भगवान विष्णु की कृपा से ही व्यक्ति को जीवन में भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है। ऐसे में इस दिन किए गए उपाय विशेष सिद्धीदायी होते हैं।

कैसे करें बृहस्पति देव की पूजा ताकि उनकी कृपा मिल सके 

बृहस्पतिवार का उपवास रखें, इस दिन नमक का सेवन न करें घर के बुजुर्गों का सम्मान करें और फलदार वृक्ष लगाएं

अगर बृहस्पति अशुभ हो तो गले में माला और स्वर्ण धारण नहीं करना चाहिए बरगद की जड़ को पीले धागे में लपेट कर गले में धारण करें

नित्य प्रातः विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करना अत्यंत लाभकारी होता है । घर के पिछले हिस्से में केले का पेड़ लगाएं और रोज प्रातः उसमे जल डालें

गुरुवार को करें ये उपाय, चाहे कैसी भी परेशानी हो अवश्य मिलेगी निजात

विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ भी करें। अगर आपकी कुंडली में गुरु का दोष हो तो हर गुरुवार को शिवजी को बेसन के लड्डू का भोग लगाएं। इससे आपको काफी फायदा मिलेगा। अगर आपने व्रत रखा है तो इस दिन केले के वृक्ष पूजा करके सत्यनारायण की कथा सुनें। दही, घी, आलू और कपूर को मंदिरों में दान करें. आप जरूरतमंद को भी ये चीजें दान कर सकते हैं

 

गुरुवार विशेष समस्याओं से निजात दिलाएंगे ये उपाय

गुरुवार को बृहस्पतिदेव के लिए व्रत रखें । इस दिन पीले कपड़े पहनें। बिना नमक का खाना खाएं। भोजन में पीले रंग का पकवान जैसे बेसन के लड्डू, आम, केले आदि शामिल करें। पूजा के बाद स्वयं के माथे पर केसर का तिलक लगाएं । यदि केसर नहीं हो तो हल्दी का तिलक भी लगा सकते हैं। हर गुरुवार विष्णु जी को बेसन के लड्डू का भोग लगाएं। इस उपाय से गुरु ग्रह के दोष दूर होते हैं

ज्योतिषीय उपाय- बृहस्पतिवार के उपाय 

पुष्य नक्षत्र में पड़ने वाले किसी भी गुरुवार के दिन स्नान कर श्री विष्णु और माँ लक्ष्मी की पूजा करें और एक गांठ हल्दी को पीले कपड़े में बांध लें । इसी कपड़े में हल्दी से रंगे चावल, नारियल का गोला, एक सिक्का और एक सुपारी भी रखें, इन सभी वस्तुओं को धूप-दीप दिखाकर पूजा स्थान पर रख दें और पूजा करते समय इन सभी चीजों की भी रोज़ पूजा करें, ये सभी वस्तुयें श्री हरी- लक्ष्मी को प्रिय हैं, इनके पूजन से धन सम्बन्धी शुभ योग बनते हैं।

ज्योतिषीय उपाय- बृहस्पतिवार के उपाय

किसी विशेष कार्य से जाते हुए, घर से बाहर निकलते ही भगवान विष्णु का ध्यान करते हुए दाहिने हाथ की हथेली पर 2 इलाइची रखकर तीन बार श्री श्री श्री का उच्चारण करके उसे खा लें, इससे मार्ग में विघ्न नहीं आते हैं और कार्यों में सफलता मिलने की सम्भावना बढ़ जाती है

Must Read बृहस्पतिवार के दिन इन मंत्रों का करें जाप,धन-संपदा और वैभव में होगी बरकत” 

ज्योतिषीय उपाय- बृहस्पतिवार के उपाय

यदि परिवार में अशांति का वातावरण बना रहता है और गृह कलह से परेशान हैं तो एकादशी के दिन श्री विष्णु मंदिर में पीले रंग का झंडा (ध्वज) दान करें और मंदिर में अनाज (गेहूं, चावल) अर्पित करें और बाद में इसे गरीबों को दान कर दें। ऐसा करने से परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी।

 

ज्योतिषीय उपाय- बृहस्पतिवार के उपाय

भगवान विष्णु को पीतांबरधारी भी कहते हैं, इसलिए एकादशी या गुरुवार के दिन उन्हें पीले वस्त्रों और पीले रंग के फूलों का अर्पण करना चाहिए, इस दिन भगवान श्रीविष्णु को हरश्रंगार का इत्र भी अर्पित करें

बृहस्पतिवार विशेष

गरीबों को अपने सामर्थ के अनुसार पीले फल जैसे- आम, केला आदि का दान करें। इस दिन भोजन में केसर का उपयोग करें व केसर का तिलक लगाएं। इस दिन नया पीला रुमाल अपने साथ में रखें । भगवान विष्णु के मंदिर में जाकर बेसन के लड्डू चढ़ाएं। लड्डू के साथ सेहरे की कलगी भी चढ़ाएं | यह शीघ्र विवाह का अचूक उपाय है।

Must Read Lord Vishnu गुरुवार व्रत पूजा विधि महत्व एवं कथा गुरुवार व्रत के लाभ

डिसक्लेमर

‘इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी। ‘