क्या आप जानते हैं ?
पुराण एवं वायु पुराण के अनुसार अणिमा, लघिमा, गरिमा, प्राप्ति, प्राकाम्य, महिमा, ईशित्व और वशित्व अष्ट सिद्धियां दुनिया में सबसे बड़ी ताक़त मानी जाती है, यह सभी सिद्धियाँ केवल हनुमान जी के पास ही हैं और इन्हें संभालने की शक्ति भी केवल महाबली हनुमान में ही है। श्रीराम भक्त हनुमान को इन आठ सिद्धियों और नौ निधियों का वरदान मां जानकी ने दिया है।
Leave A Comment