सोना (स्वर्ण) खोने के शुभ अशुभ संकेत Auspicious and inauspicious signs of losing gold in Hindi 

धार्मिक एवं ज्योतिष शास्त्र में सोना या चांदी के बारे में बहुत सारी बातें कहीं गई हैं, इन्हीं में से एक है सोना या चांदी का खो जाना। हिन्दू धर्म में सोना एक पवित्र धातु माना गया है। तो आइए जानते हैं बहुमूल्य धातु माने जाने वाली सोने के बारे में। सोना खोने के क्या नुकसान हो सकते हैं

1. सोने का गुम होने बृहस्पति ग्रह के कमजोर होने का भी संकेत माना जाता है, अत: सोना खोने पर शिक्षा, वैवाहिक जीवन, पेट संबंधी परेशानियां होने का भी संकेत है।

2. यदि आपकी सोने की अंगूठी कहीं गुम हो जाती है, तो आपको स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से रूबरू होने पड़ सकता है।

3. अगर आपका कान में पहना सोना यानी जैसे- कान की बाली, झुमकी या अन्य आभूषण खो जाता है तो यह अशुभ समाचार मिलने का संकेत समझा जाता है।

4. यदि आपकी नाक की चुन्नी, बाली या कांटा गुम हो जाता है तो यह आपको अपयश मिलने का संकेत है।

5. सोने के गहनों, हीरे-मोती जड़े सोने आभूषणों का खो जाना अशुभ होता है।

6. सोने की चूड़ी या कंगन का खोना भी बिलकुल अच्छा नहीं माना जाता, यह मान-सम्मान में कमी आने को दर्शाता है।

7. यदि आपकी गले का चैन या हार खो जाता है, तो यह आपके वैभव में कमी होने का संकेत है।

8. यदि आप सपने में घर के आभूषण चोरी होते देखते हैं, तो इसका अर्थ व्यापार या नौकरी में किसी विरोधी व्यक्ति द्वारा आपको किसी साजिश में फंसा कर नुकसान पहुंचाने का संकेत हो सकता है।

9. यदि आपको कहीं पर गिरा हुआ सोना मिलता है तो यह भी धन हानि का सामना करने का संकेत है।

Must Read गृह कलह से मुक्ति के उपाय | Remedies for getting rid of domestic quarrels in Hindi 

डिसक्लेमर इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी। ‘