Best Good Night Picture Quotes Good night quotes with beautiful images to share on your social media platforms such as twitter, instagram, facebook, pinterest, whatsapp and more.
Good night Quotes in Hindi पर भी होंगे, जिन्हें आप अपने सोशल मीडिया और Fb, WhatsApp पर भी शेयर कर सकते है. साथ ही साथ आप उन प्रेरणादायक सुविचारो की image भी पाएँगे, यानि अगर आप सीधे Good night Quotes image In Hindi को download भी करना चाहते है तो कर सकते है.
ओ मेरे सांवरिया टूटता ही नहीं तिलिस्म तुम्हारा.. ख्वाबों से निकलते हो तो ख्यालो मे आ जाते हो
साँवरिया खुद ही रोते है खुद ही मुस्कुराते हैं यही हाल होता है जो तुझसे दिल लगाते हैं कभी तो नींद नही आती तेरी याद मै सावंरे और कभी तेरे सपने देखने के लिये यूँ ही सो जाते है कान्हा तुम बिन जीवन नीरस मेरा शुभ रात्रि
राधा कृष्ण दोनों ही चिन्मय हैं। वस्तुतः ये दो नहीं एक ही तत्व हैं। जिस प्रकार चंद्रमा और उसकी किरण दो नहीं एक ही वस्तु हैं, उसी प्रकार राधा कृष्ण भी एक ही चिन्मय तत्व है। केवल लीलारस के प्राकट्य के लिए ये दो हो जाते हैं। हरे कृष्ण……
शुभ रात्रि कान्हा सुनो…. इश्क़ की आख़री हदों में हूँ राख़ हूँ अब और नही जल सकती
अपने सपनों का पीछा करना बंद मत करों, क्योकि सपने सच होते हैं.
देर रात को मेरा SMS आये तो यु न समझना मैंने आपको परेशान किया इसका मतलब है आप वो खास है जिसे मैंने अपनी आँखे बंद करने से पहले याद किया.. शुभ रात्रि
अभी अभी चाँद ने मुझसे कहा बाहर निकलकर देख क्या नजारा है मैने कहा रुक पहले उन्हे गुड नाईट कह दू जो दुनिया मे मुझे सबसे प्यारा है.. गुड नाईट..
कौन कहता है कि…. दर्द सिर्फ दवा से जाता है, लगा दे मरहम कोई अपनेपन का तो भी सुकून मिल जाता है…
प्यारी-प्यारी रात है, तारों की बारात है हवा थोडी कुल है, मौसम भी अनुकूल है लवली-लवली नाईट है बस कहना गुड नाईट है.. शुभ रात्रि
Must Read Best Good Night Picture Quotes Good night quotes with beautiful images
अभी तो रात बाकी है मेरे दिल की बात बाकी है जो मेरे दिल में छुपी है, वो ज़ज्बात बाकी है जल्दी से सो जाना दोस्त आप की नींद बाकी है, सुबह मिलते है कल की शुरुवात बाकी है.. शुभ रात्रि
शुभ रात्री शुभ स्वप्न
सपने वो नहीं जो सोते वक्त देखते हैं, सपने वो होते हैं जो आपको सोने नही देते हैं.
कभी नहीं टूटता वो रिश्ता, जहाँ निभाने की चाहत दोनों तरफ से हो
तू जहाँ भी रहे वहाँ मेरी दुआओं की छाँव हो वो शहर हो फिर चाहे गाँव हो तेरी आँखों में कभी कोई गम ना हो बस यही दुआ है हमारी कि तेरी खुशियां कभी कम ना हो. शुभ रात्रि
रात आंखों में ढली पलकों पे जुगनूं आए हम हवाओं की तरह जाके उसे छू आए बस गई है मेरे अहसास में ये कैसी महक कोई खुशबू में लगाऊं तेरी खुशबू आए… शुभ रात्रि
अच्छे ख्वाबो के साथ सोना नई उम्मीदों के साथ उठना.. शुभ रात्रि
मोमबत्तिया नहीं जलती लाइट के बिना, चाँद नहीं चमकता है नाईट के बिना, तो हम कैसे सो सकते है, आपको गुड नाईट कहे बिना…
रोने से तो आंसू भी पराये हो जाते है… लेकिन मुस्कुराने से पराये भी अपने हो जाते है। Good Night Everyone Keep Smiling Always
बहुत ही सीधा सा परिचय है जिंदगी का, आँसू सच्चाई है और मुस्कान एक अभिनय शुभ रात्रि
Must Read Best Collection of Suvichar in hindi & English | सर्वश्रेष्ठ सुविचार हिंदी & इंग्लिश में पढ़ें
खरीद सकते उन्हें तो अपनी जिंदगी देकर भी खरीद लेते पर कुछ लोग कीमत से नही से किस्मत’ से मिला करते हैं
एक सपने के टूटकर चकनाचूर हो जाने के बाद, दूसरा सपना देखने के हौसलें को ‘जिन्दगी’ कहते हैं.
शुभ कान्हा संध्या
मैं और मेरा कृष्णा दोनो ही बड़े ही भुलक्कड़ है वो मेरी गलतियां भूल जाते है, और मै उनकी मेहरबानियां राधे कृष्णा जी
रूठो मत, हमें मनाना नहीं आता, दूर मत जाना, हमें बुलाना नहीं आता, तुम भूल जाओ तुम्हारी मर्जी, मगर हम क्या करें हमें तो भुलाना भी नहीं आता । शुभ रात्रि
छू जाते हो तुम मुझे हर रात एक नया खवाब बनके कान्हा ये दुनिया तो खामखाह कहती है कि तुम मेरे करीब नहीं…शुभ रात्रि
शौर मत मचाना कान्हा जी सो रहे है बस राधे राधे बोलो
हे मोहन तेरी ही चाहत मे होकर हम दीवाने घूमते है हम जहाँ भी जाते है हम साँवरे तुझे ही ढूंढते है। शुभ रात्रि
कुछ पास आयेंगे कुछ दूर जायेंगे बहुत कम लोग ही है जो निस्वार्थ संबंध निभायेंगे
साँवरे से दिल लगा बैठे उसकी चाहत में अपनी नींद गवाँ बैठे बस एक बार हो जायें दर्शन उनके बस यही आस हर रोज लगा बैठे… जय श्री कृष्णा..
साँवरिया..ख्वाब मेरे है पर गुलाम तेरे है
Must Read Best Good Morning image Jai Shri Krishna image
यादों में तुम ख़्वाबों मे तुम खुशी में तुम उदासी में तुम फिक्र में तुम जिक्र में तुम बस पास नहीं मेरे तुम
कर दे शामिल हमें भी अपने उन भक्तों में “कान्हा” जो सोते हैं तुझे याद करके जो उठते हैं तेरा नाम लेके शुभ रात्रि वंदन
साँवरिया..दिल ने आज फिर तेरे दीदार की फुरसत मिले तो ख्वाब में आ जाना..
जीवन में जब भी हम खराब दौर से गुजरते है तब मन में यह विचार आता है कि परमात्मा मेरी परेशानी देखता क्यों नही है मेरे दुःख कम क्यो नही करता पर याद रखना जब परीक्षा चल रही होती है तब शिक्षक मौन रहता
देखो न साँवरिया सभी लगे है, किसी न किसी काम में.. हम आज भी खाली बैठे है, तुम्हारे इंतजार में जय श्री राधे राधे
शुभ रात्रि कान्हा जी
मुझे बहुत सुकून मिलता है जब तुम मेरे खवाबों मै आकर ये कहते हो क्यो फिकर करते हो मै हूँ ना
कोई कह दो मेरे कान्हा से अपना सारा वक्त दे दें मुझे जी नहीं भरता मेरा, जरा जरा सी मुलाकातों से
साँवरिया..बोलो कब आओगे तुम मुलाकात के लिए हमने चाँद को रोका है एक रात के लिए
तेरे बिना जीना मुश्किल है, साँवरिया ये तुझे बताना और भी मुश्किल है शुभ रात्रि
शुभ रात्रि कान्हा जी
हे कान्हा दिन छोटे रात लम्बी हो चली है अब तो मौसम ने भी, कान्हा तेरी याद बढा दी है
आकाश के तारों में खोया है जहां सारा लगता है प्यारा एक एक तारा उन तारों में सबसे प्यारा है एक सितारा जो इस वक़्त पढ़ रहा है संदेश हमारा शुभरात्रि
थोड़ा सा और निखर जाऊं यही मैंने ठानी है, ऐ ज़िंदगी थोड़ा रुक, मैंने अभी हार कहां मानी है शुभ रात्रि
कान्हा सुनो इश्क़ की आख़री हदों में हूँ राख़ हूँ अब और नही जल सकती
देखो फिर रात आ गई गुड नाइट कहने की बात याद आ गई हम बैठे थे सितारों की पनाह में चाँद को देखा तो आपकी याद आ गई गुड नाइट
तुम बिलकुल चांद की तरह हो, नूर भी उतना, गुरूर भी उतना और मुझसे दूर भी उतना
सबसे अच्छा संदेश
मतदान और कन्यादान अच्छा खानदान देख कर ही करना। जनहित में जारी
कल सोमवार है सो जाओ कल जल्दी उठना पड़ेगा
शुभरात्रि देर रात तुम्हारी याद आई, याद से आँख भर आई, और जब मुझे नींद आई तो सपने में भी तुम ही नज़र आई शुभरात्रि
एक दूसरे को दुआओं में याद रखा करो, हो सकता है किसी का बड़ा काम आपकी छोटी सी दुआ का मोहताज हो शुभरात्रि
राम की कृपा है जिसपर होती, उसकी कभी ना किस्मत सोती, दुख-दरिद्र सब मिट जाते हैं, जीवन में बस खुशियां होतीं
धीरे-धीरे रात गुज़र जाएगी, वक्त की बरसात गुज़र जाएगी, होके बेचैन इतनी देर तक न जागा करिए, ज़िंदगी की बात भी एक रात गुज़र जाएगी
जीवन का आनंद लेना और अपने मनभावन कर्म करना ही सफलता है
तुम्हें किसी बात के लिए फुरसत कहां है, एक मुलाकात के लिए फ़ुरसत कहां है, गुड नाइट भी कह दो, आधी रात हो गई है, पर तुम्हें इस बात के लिए फुरसत कहां है
आज रविवार है आलस का बुखार है, कल सोमवार को दुनिया तैयार है, जल्दी-जल्दी सो जाओ फिर जल्दी-जल्दी जगना है, जल्दी-जल्दी मैसेज भेजो, गुड नाइट भी कहना है
शुरू कही से भी हो, बातें मुस्कुराहटों पर ख़त्म होनी चाहिए
आपकी याद और नींद में दुश्मनी है शायद, याद है कि जाती नहीं और नींद है कि आती नहीं गुड नाइट
“सोने की” माला पहनोगे” तो चोर” की नजर” रहेगी “तुलसी की” माला पहनोगे तो* माखन चोर की नजर रहेगी”….
जीवन की सबसे महँगी चीज़ है आपका जो एक बार चला तो फिर पूरी दुनिया की संपत्ति से वर्तमान भी हम उसे खरीद नहीं सकते शुभ रात्रि
सितारों से भरी इस रात में जन्नत से भी खूबसूरत ख्वाब आपको आये इतनी हसीं हो आने वाली सुबह की मांगने से पहले ही आपकी हर मुराद पूरी हो जाये.. शुभ रात्रि
रात के अँधेरे मे भी आपके पास उजाला हो हर कोई आपका चाहने वाला हो वक्त गुजर जाए उनकी यादो के सहारे ऐसा कोई आपके सपनों को सजाने वाला हो.. शुभ रात्रि
ना दिल में आता हूं ना दिमाग में आता हूं अभी सोता हूं कल फिर ऑनलाइन आता हूं.. शुभ रात्रि
चाँद तारो से रात जगमगाने लगी फूलों की खुशबू से दुनिया महकने लगी सो जाओ रात हो गई है काफी निंदिया रानी भी आपको देखने है आने लगी.. शुभ रात्रि
सितारों तक हम भले ही न पहुँच सके, लेकिन उनकी तरफ निगाह तो रखनी ही चाहिए.
जिन्दगी अधिक खूबसूरत हो जाती हैं जब सपनों को पूरा कर लेते हैं.
शर्त थी रिश्तों को बचाने की “और” यही वजह थी मेरे हार जाने की
मेरी यादो मे तुम हो, या मुझ मे ही तुम हो मेरे खयालो मे तुम हो, या मेरा खयाल ही तुम हो दिल मेरा धडक के पूछे, बार बार एक ही बात मेरी जान मे तुम हो, या मेरी जान ही तुम हो
हम अपनों से खफा हो नहीं सकते प्यार के रिश्ते बेवफा हो नहीं सकते हम तुम्हे याद किये बिना सो नहीं सकते
देखो फिर रात आ गई तन्हाइयों में वक़्त बिताने की बात आ गई हम तो यूँ ही बैठे थे सितारों की पनाह में चाँद को देखा तो आपकी याद आ गई.. शुभ रात्रि
Leave A Comment