Best Good Night Picture Quotes Good night quotes with beautiful images to share on your social media platforms such as twitter, instagram, facebook, pinterest, whatsapp and more.
Good night Quotes in Hindi पर भी होंगे, जिन्हें आप अपने सोशल मीडिया और Fb, WhatsApp पर भी शेयर कर सकते है. साथ ही साथ आप उन प्रेरणादायक सुविचारो की image भी पाएँगे, यानि अगर आप सीधे Good night Quotes image In Hindi को download भी करना चाहते है तो कर सकते है.
शुभ रात्रि मंगलम व मधुरम रात्रि
कर लो एक बार याद मुझको भी हिचकियां आए भी जमाना हो गया है शुभ रात्रि
कोई चांद सितारा है कोई फूल से प्यारा है कोई खुशी का इशारा है कोई दिल का सहारा है जो दोस्त दूर रहकर भी हमारा है वो नाम सिर्फ तुम्हारा है
Lord Krishna Quotes Motivational Quotes in Hindi and Bhagavad Gita Quotes
ये तो गलत है बिना गुड नाइट बोले सो रहे हैं शुभ रात्रि
कुछ लोग इतने कंजूस होते हैं कि गुड नाइट भी नहीं बोलते जैसे आप
भूल से कोई भूल हुई तो भूल समझ कर भूल जाना और भूलना सिर्फ भूल को भूल से भी हमें न भूल जाना शुभ रात्रि
Best Lord Krishna Motivational Quotes
एक मित्र हजारों रिश्तेदारों से अच्छा होता है फोर यू गुड नाईट
प्यारी सी दोस्ती को सलाम हमारा आप कैसे हो ख्याल हमारा याद करते रहेंगे ये वादा हमारा कुबूल कीजिए गुड नाइट हमारा
बागों में फूल खिलते रहेंगे रात में दीप जलते रहेंगे दुआ है भगवान से कि आप खुश रहो बाकी तो हम आप को मिस करते रहेंगे गुड नाइट
दोस्ती हर चेहरे की मुस्कान होती है दोस्ती दुःख सुख की पहचान होती है कोई रूठ भी जाए तो दिल पर मत लेना क्योंकि दोस्ती थोड़ी सी नादान होती है शुभ रात्रि
ना चाहत है सितारों की ना तमन्ना है नजारों की बस आप जैसा दोस्त मिल जाए तो क्या जरूरत है हजारों की शुभ रात्रि
Best Motivational ideas of success
जो लोग अच्छे होते हैं वह हमेशा मेरे मन के बेहद करीब रहते हैं और उनमें से एक आप हो गुड नाइट
आज आपकी रात की अच्छी शुरुआत हो रात भर खूबसूरत सपनों की बरसात हो जिन्हें आपकी निगाहें हर वक्त ढूंढती रहती हैं खुदा करे आपसे उनकी सपनों में मुलाकात हो गुड नाइट
जय श्री राधे कृष्णा शुभ राधामय रात्रि
नेत्र केवल दृष्टि प्रदान करते हैं परंतु हम कहां कब क्या देखते हैं यह हमारे मन की भावना पर निर्भर करता है शुभ रात्रि
दोस्ती सिर्फ पास रहने का नाम नहीं अगर आप दूर रहकर भी हमें याद करो तो हमारे लिए इससे बड़ा कोई इनाम नहीं शुभ रात्रि
Best Father’s Quotes With the Special Dad in Your Life
जिंदगी एक रात है जिस में न जाने कितने ख्वाब है जो मिल गया वह अपना जो टूट गया वह सपना गुड नाइट
दोस्ती एक रिश्ता है जो निभाए वो फरिश्ता है गुड नाइट
इस प्यारी सी रात में प्यारी सी नींद से पहले प्यारे से सपनों की आशा में प्यारे से अपनों को मेरी शुभ रात्रि
Good night sweet Dreams
Best Bhagavad Gita Quotes To Bring Positivity in Your Life
Good night Dost
हो गई है रात निकल आए हैं सितारे भी सो गए पंछी सारे शांत हो गए नजारे भी सो जाओ आप भी इस हसीन रात में इंतजार में खड़े हैं यह सपने सिर्फ तुम्हारे ही गुड नाइट
ओ हेलो बिना गुड नाइट बोले ही सो जाते हो कैसे फ्रेंड हो यार गुड नाइट स्वीट ड्रीम
ईश्वर आपका हर सपने साकार करें शुभ कान्हामय रात्रि जय श्री राधे कृष्णा
एक दिन हम सब एक दूसरे को सिर्फ यह सोचकर खो देंगे कि जब वह मुझे याद नहीं करते तो मैं क्यों करूं शुभ रात्रि
पीके पड़े ना कभी आपकी जिंदगी के रंग आप हमेशा मुस्कुराते रहो अपनों के संग शुभ रात्रि
अगर भूलना इतना आसान होता तो याद नामका कोई शब्द ही न होता
जिंदगी में सब कुछ फिर से मिल सकता है लेकिन वक्त के साथ खोया हुआ रिश्ता फिर नहीं मिलता शुभ रात्रि
Shri Radha श्री राधा नाम का अर्थ
जिंदगी बहुत खूबसूरत है इसे बेकार की बातों और झगड़ों में बर्बाद ना करें शुभ रात्रि
आपसे मिलने के बाद आपको खोना नहीं चाहते एक प्यारी सी खुशी मिलने के बाद अब रोना नहीं चाहते नींद तो बहुत आती है हमारी आंखों में मगर आप से बात करें बिना सोना नहीं चाहते शुभ रात्रि
नजरें तुम्हें देखना चाहे तो आंखों का क्या कसूर है पल पल याद तुम्हारी आए तो सांसों का क्या कसूर है वैसे तो सपने पूछकर नहीं आते पर सपने आपके आए तो हमारा क्या कसूर शुभ रात्रि
अच्छा लगता है मुझे रात को सोने से पहले अपने लोगों को याद करना जो मेरे समक्ष ने होते हुए भी मेरे ह्रदय बहुत पास होने का एहसास दिलाते हैं शुभ रात्रि
नहीं पता कौन सी बात आखिरी हो ना जाने कौन सी मुलाकात आखरी हो याद करके इसलिए सोते हैं सबको ना जाने जिंदगी में कौन सी रात आखिरी हो शुभ रात्रि
भक्तवत्सल क्यों कहा जाता है श्री कृष्ण को
ऐ चांद मेरे दोस्तों को मीठी-मीठी लोरी सुना देना और जो रिप्लाई ना दे उसे पलंग से नीचे गिरा देना गुड नाईट शुभ रात्रि
जब आपका नाम जुबान पर आता है पता नहीं दिल क्यों मुस्कुराता है तसल्ली होती है हमारे दिल को कि चलो कोई तो है अपना जो हर वक्त याद आता है शुभ रात्रि
हमें हर संबंध को समय देना चाहिए क्या पता कल हमारे पास समय हो पर संबंध में हो शुभ रात्रि
खुशी के फूल उन्हीं के दिलों में खिलते हैं जो अपनों से अपनों की तरह मिलते हैं गुड नाईट शुभ रात्रि
पसंद तो कोई भी किसी को कर सकता है लेकिन बहुत मुश्किल होता है किसी की पसंद बन जाना शुभ रात्रि
रिश्ता वह नहीं होता जो दुनिया को दिखाया जाता है रिश्ता वह होता है जिसे दिल से निभाया जाता है शुभ रात्रि
रिश्ता चहे कोई भी हो पासवर्ड एक ही है विश्वास शुभ रात्रि
जिंदगी ने पूछा सपना क्या होता है हकीकत बोली बंद आंखों में जो अपना होता है खुली आंखों में वही सपना होता है शुभ रात्रि गुड नाइट
कैसे कह दूं कि इस दिल के लिए कितने खास हो तुम फासले तो कदमों के हैं पर हर वक्त दिल के पास हो तुम शुभ रात्रि
सोचा नहीं था करेंगे किसी से दोस्ती ना करेंगे किसी से वादा पर क्या करें दोस्त मिला इतना प्यारा कि करना पड़ा दोस्ती का वादा शुभ रात्रि दोस्त
छोटे से दिल से बड़े दिल वालों को मेरी तरफ से शुभ रात्रि जय श्री राधे कृष्णा
कुछ लोग जीवन में बहुत खास होते हैं गुड नाइट शुभ रात्रि
सुना है अच्छे इंसान को याद करने से सपने अच्छे आते हैं इसलिए मैंने आपको याद किया शुभ रात्रि
कब आ रहे हो मुलाकात के लिए मैंने चांद रोका है एक रात के लिए शुभ रात्रि
निकल गया चांद और निखर गए सितारे सो गए पंछी और सुंदर है नजारे सो जाओ आप भी और देखो सपने नये निराले शुभ रात्रि
अब तो चिराग बुझा दीजिए एक हंसी ख्वाब देख रहा है राह तुम्हारी गुड नाइट
Good morning Quotes in Hindi & Inspirational thought
Good night images night photo | good night whatsapp status | good night quotes | good night pics
Leave A Comment