श्री हरी चरण दुःख हरण, चरन-कमल बंदौ हरि राई ।
जाकी कृपा पंगु गिरि लंघै आंधर कों सब कछु दरसाई॥
सूरदास जी कहते हैं कि सर्वेश्वर श्रीहरि के चरण कमलों की मैं वन्दना करता हूँ। जिनकी कृपा से पंगु ( दोनों पैर से लँगड़ा ) भी पर्वत को पार करने में समर्थ हो जाता है, अंधे को सब कुछ दीखने लगता है, बहरा सुनने लगता है और गूँगा फिर से बोलने लगता है, अत्यन्त कंगाल भी सिरपर छत्र धारण करके चलने वाला नरेश हो जाता है l सूरदास जी कहते हैं कि ( मैं अपने ) उस करुणामय स्वामी के चरणों की बार-बार वन्दना करता हूँ।
सूरदास जी, भगवान श्री कृष्ण के अनन्य भक्त थे l उन्होंने भगवान के चरणों की ये खूब सुंदर वंदना गाई है। ये एक संत के वचन हैं जो कभी भी झूठे नहीं हो सकते हैं। भगवान के चरणों का बहुत ही महत्व है। बस आप भगवान के चरणों में मन को लगा दें । क्योंकि भगवान के चरण दुखों का हरण कर लेते हैं। जिस पर भगवान श्री हरि की कृपा हो जाती है उसके लिये कुछ भी असंभव नहीं रहता । असंभव भी संभव हो जाता है। भगवान के चरणों की जो वंदना ना कर सके, भगवान के चरणों का जो दर्शन ना कर सके, वो तो जग में अभागा ही रह जाता है।
लोग मानव देह को बिना भक्ति के ही खत्म कर देते हैं, उन्हें इस बात का एहसास नहीं कि भगवान ने करुणा करके उन्हें यह तन दिया है। उस शरीर को पाने के बाद उसका सही अर्थों में लोग उपयोग नहीं कर रहे हैं। उसे अगर भक्ति के मार्ग पर लगाया जाए तो वह भगवान को भी वश में करके उनकी कृपा प्राप्त कर सकते हैं। 84 लाख योनियों में श्रेष्ठ मानव जीवन पाने के बाद भी जो लोग स्वर्ग पाने की इच्छा रखते हैं, वे मूर्ख हैं, उन्हें पता नहीं कि वहां केवल भोग किया जा सकता है। स्वर्ग में रहने वाले भगवान, भक्ति और कर्म नहीं कर सकते हैं। यह पुण्य लाभ तो मानव शरीर पाने से ही संभव है। मानव शरीर पाने के बाद ही कर्म करके मनुष्य को भगवान से प्रेम करने का अवसर मिलता है। मानव तन को पाने के लिए देवता भी लालायित रहते हैं, क्योंकि मानव देह पाने के बाद ही भक्ति रस से मिलने वाले आनंद का अनुभव किया जा सकता है।
श्री कृष्ण: शरणम मम: जय श्री कृष्णा,
प्रेम से बोलो …जय श्री हरि जी
Shree Hari Charan Dukh Haran, Charan-Kamal Bandau Hari Rai.
Whose blessings Pangu Giri Langhai Andhra’s sub Kachu Darsai
Surdas ji says that I praise the lotus feet of Sarveshwar Shrihari. By whose grace, the handicap (clung to both feet) is also able to cross the mountain, the blind starts to see everything, the deaf start hearing and the dumb speak again, the very poor also walking on the head with a parasol The king becomes king. Surdas ji says that (I) repeatedly recite the feet of that compassionate lord.
Surdas ji was an ardent devotee of Lord Shri Krishna. He has sung this beautiful beautiful prayer of the feet of God. These are the words of a saint who can never be a liar. The feet of God have great importance. Just put your mind at the feet of God. Because the feet of God take away sorrows. On which God Shri Hari is pleased, nothing is impossible for him. The impossible also becomes possible. Those who cannot worship the feet of God, those who cannot see the feet of God, they remain unhappy in the world.
People destroy the human body without devotion, they do not realize that God has compassionately given them this body. After getting that body, people are not using it in the true sense. If he is put on the path of devotion, then he can also subdue God and get his grace. Even after having the best human life among the 84 lakh yonis, those who desire to get heaven, they are foolish, they do not know that there can only be enjoyment. God, who lives in heaven, cannot do devotion and deeds. This virtuous benefit is possible only by getting the human body. Only after attaining a human body, by doing deeds does man get an opportunity to love God. Gods are also eager to get a human body, because only after attaining a human body can one experience the bliss that comes from the devotional juice.
Shree Krishna: Sharanam Mama: Jai Shree Krishna, speak with love …
Jai Shree Hari ji
Leave A Comment