Janmashtami wishes and quotes:
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान श्री कृष्ण का जन्म भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथी और रोहिणी नक्षत्र में हुआ है। सृष्टि के पालनहार श्री हरि विष्णु के 8वें अवतार श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाता है। जन्माष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करने से संतान प्राप्ति, दीर्घ आयु तथा समृद्धि की प्राप्ति होती है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाकर व्यक्ति अपनी हर मनोकामना पूरी कर सकता है, जिन लोगों का चंद्रमा कमजोर हो वो आज पूजा करके विशेष लाभ पा सकते हैं। इस दिन श्री लडडू गोपाल की पूजा-अर्चना की जाती है
I wish u Happy Krishna Janmashtami and I pray to God for your prosperous life May you find all the delights of life may your all dreams come true My best wishes will always be with U.Krishna jinka nam, gokul jinka dham, aise Shree Krishna bhagwan ko, ham sab ka pranam, jai shree krrishna Happy Janmashtami.
कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर रिश्तेदारों और दोस्तों को मैसेज और कोट्स भेजकर उन्हें जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दें।
वो कान्हा है , राधा के आधार ,
मीरा के कृष्णा , रुकमणी के अर्धांग,
वही है मित्रता के सार और मीरा के श्याम
कहते है उन्हें जगत के पालनहार,
है मुरलीधर तुम्हें कोटि कोटि प्रणाम
है कान्हा करदो सबकी,
नईया भवसागर से पार
जय श्री कृष्ण
Wishing you Happy Janmashtami. May Lord Krishna fills your life with all the love & happiness and may all your wishes come true
1. HAPPY Janmashtami
May Lord Krishna drizzle the entire benediction on you and your family on the festival of Janmashtami.
2. माखन चुराकर जिसने खाया, बंसी बजाकर जिसने नचाया, खुशी मनाओ उसके जन्म दिन की, जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया। हैप्पी जन्माष्टमी
3. जन्माष्टमी के पावन पर्व की ढेर सारी शुभकामनाएं
4. माखन चोर नन्द किशोर, बाँधी जिसने – प्रीत की डोर, हरे कृष्णा हरे मुरारी, पूजती जिन्हें दुनिया सारी, आओ उनके गुण गायें, सब मिलके जन्माष्टमी मनाएँ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
5. भगवान श्रीकृष्ण आपके पूरे परिवार के जीवन को स्वस्थ और खुशहाल बनाएं जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
6. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
7 आपको और आपके परिवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
8. HAPPY Janmashtami
दही की हांडी, बारिश की फुहार, माखन चुराने आये नन्दलाला
9. Happy Janmashtami
10. Happy Janmashtami
KRISHNA JANMASHTAMI KI AAP SABKO HARDIK SHUBHKAMNAYEN KRISHNA KI MURLI KI DHUN, ASHIRVAAD KI TARAH AAPKE JEEVAN ME GOONJTI RAHE
11. Happy Janmashtami की हार्दिक बधाईयां
12. आपके और आपके परिवार को कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं शुभ जन्माष्टमी
13. श्री कृष्ण जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर हम ये कामना करते हैं कि कृष्ण जी की कृपा आप पर और आपके परिवार पर सदैव बनी रहे
14. श्री कृष्ण जन्माष्टमी
श्री कृष्ण के कदम आपके घर आये, आप खुशियों के दीप जलाये, परेशानी आपसे आँखे चुराए, कृष्ण जन्माष्टमी की आपको हार्दिक शुभकामनाऐं।
15. श्री कृष्ण जन्माष्टमी की आपको हार्दिक शुभकामनाएं
16. कृष्णाय वासुदेवाय, देवकी नन्दनाय च ।
नंद गोप कुमाराय, गोविन्दाय नमो नमः ॥
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
17. फूलों में सज रहे हैं, श्री वृन्दावन बिहारी। और संग में सज रही हैं, श्री वृषभानु की दुलारी।
18. पलकें झुकें और नमन हो जाए,
मस्तक झुके और वंदन हो जाए,
ऐसी नजर कहां से लाऊ, मेरे कन्हैया
कि आपको याद करूं और दर्शन हो जाएं।।
Happy Janmashtami 2021
19. अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं, राम नारायणं जानकी बल्लभम। कौन कहता है भगवान आते नहीं, तुम मीरा के जैसे बुलाते नहीं।
20. श्री कृष्ण के कदम आपके घर आए
आप खुशियों के दीप जलाएं
परेशानी आपसे आंखे चुराए
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनाएं
हैप्पी जन्माष्टमी 2021
Must Read 100 Best Bhagavad Gita Quotes in English on Life, Love, Karma
21. श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम।
लोग करें मीरा को यूं ही बदनाम।
सांवरे की बंसी को बजने से काम।
राधा का भी श्याम वो तो मीरा का भी श्याम।
22. नन्द के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की।
आनंद उमंग भयो, जय हो नन्द लाल की।
23. कृष्ण जिनका नाम,
गोकुल जिनका धाम,
ऐसे श्री कृष्ण भगवान को
हम सब का प्रणाम,
कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई
24. माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्म दिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया
Happy Janmashtami 2021
25. Happy Janmashtami
26. Happy Janmashtami
27. Happy Janmashtami
Must Read Radha Krishna Unconditional Love Radha Krishna Love Quotes
Leave A Comment