100+ Best Lord Shiva Quotes & Status 

Here Is The Collection Of Latest Lord Shiva Quotes 

Lord Shiva Quotes Daily Motivation Bholenath Quotes | Bam Bam Bhole | Har Har Mahadev Lord Shiva Quotes | Daily Motivation | Bholenath Quotes | Bam Bam Bhole |

 

आज उसका दिन है जिससे मेरा हर दिन है जय महाकाल हर हर महादेव

जो समय की चाल है अपने भक्तों की ढाल है पल में बदल दे सृष्टि को वह महाकाल है जय महाकाल हर हर महादेव

दुःख की घड़ी उसे डरा नहीं सकती कोई ताकत उसे हरा नहीं सकती जिस पर हो जाए तेरी मेहर मेरे महादेव फिर यह दुनिया उसे मिटा नहीं सकती हर हर महादेव 

Must Read शिव है ब्रम्हा, शिव है विष्णु शिव ही मेरा राम, शिव ही मेरा श्याम है

जहां पर आकर लोगों की नवाबी खत्म हो जाती है बस वही से महाकाल के दीवानों की बादशाही शुरू हो जाती है जय महाकाल हर हर महादेव

ना कोई था हमारा ना हम किसी के हैं बस एक महाकाल है और हम उसी के हैं जय महाकाल 

Must Read Har Har Mahadev ये मोह माया एक सपना है शिव का साथ ही अपना है हर हर महादेव

एक लम्हा सौ सवाल सौ में सिर्फ तेरा ख्याल जय महाकाल हर हर महादेव

जुड़े सबसे हैं हम परंतु डूबे सिर्फ तुझमे हैं हर हर महादेव

जग छूटे मेरा पर तेरी सरकार ना रूठे जियु मैं जब तक महादेव तेरा साथ कभी ना छूटे जय महाकाल हर हर महादेव 

 Must Read Mere Mahadev मेरे महादेव मैं शून्य हूँ मुझे पीछे ही रखना क्योंकि मेरा फ़र्ज तो सिर्फ मेरे अपनों की कीमत बढ़ाना हैं जय महाकाल

जिंदगी ने बहुत कोशिश की है मुझे रुलाने की मगर डमरू वाले ने जिम्मेदारी उठा रखी है मुझे हंसाने की जय महाकाल हर हर महादेव 

मृत्यु का नाम काल है अमर तो सिर्फ महाकाल है मृत्यु के बाद सारे कंकाल है चिता भस्म धारण करते महाकाल है जय महाकाल 

सबसे बड़ा तेरा दरबार तू ही सबका पालनहार सजा दे या माफी महादेव तू ही हमारी सरकार जय महाकाल

दुश्मन बनकर मुझ से जीतने चला था नादान मेरे महाकाल से मोहब्बत कर लेता तो मैं खुद ही हार जाता  जय महाकाल हर हर महादेव 

Must Read हे भोलेनाथ जब भी देखता हूँ किसी को हँसते हुए तो यकीन आ जाता है की खुशियों का ताल्लुक दौलत से नहीं होता जिसका मन मस्त है उसके पास समस्त है

ना नाम चलता है ना रिश्वत चलती है जब मेरे महादेव की अदालत चलती है जय महाकाल हर हर महादेव

मेरे पास कुदरत देव और भूत रहते हैं यूं ही नहीं मुझे देवों के देव महादेव कहते हैं जय महाकाल हर हर महादेव

रख तो महादेव में आस्था मिल जाएगा हर समस्या का रास्ता जय महाकाल हर हर महादेव

शिव को पाना चाहते हो तो नजरिया बदलिए से आपको कण-कण में देखेंगे जय महाकाल हर हर महादेव 

Must Read Tulsi Mala तुलसी माला धारण करने से होती है मोक्ष की प्राप्ति

जहां तेरे अपने हाथ छोड़ देंगे वहां मैं तेरा हाथ थाम लूंगा जय महाकाल हर हर महादेव

अहंकार मत पालिए जनाब वक्त के समंदर में कई सिकंदर डूब गए जय महाकाल हर हर महादेव 

बाबा तेरी महिमा की मैंने सुनी कहानी जग में तेरे चर्चे हैं तुमसा नहीं है कोई दानी जय महाकाल 

 Must Read सोमवार के ज्योतिषीय उपाय : मछलियों को खिलाएं आटे की गोलियां, धन प्राप्ति के साथ ही पूरी हो सकती हैं सभी मनोकामनाएं 

लिख लो नाम मेरा भी महाकाल के तलबगारों में हो सके तो बेच डालो मुझे भी उज्जैन के दरबारों में जय महाकाल हर हर महादेव 

कभी किसी चीज का घमंड आ जाए तो शमशान का एक चक्कर लगा आना तुमसे बेहतरीन लोग वहां राख बने पड़े हैं जय महाकाल हर हर महादेव 

सिर्फ इतनी गुजारिश है महाकाल से धोखे बाजो से बचाना महाकाल दुश्मनों से तो तेरा भक्त खुद निपट लेगा जय महाकाल हर हर महादेव  

Must Read सोमवार के ज्योतिषीय उपाय : मछलियों को खिलाएं आटे की गोलियां, धन प्राप्ति के साथ ही पूरी हो सकती हैं सभी मनोकामनाएं 

चिंता नहीं काल की बस कृपा बनी रहे महाकाल की जय महाकाल हर हर महादेव 

एक दिल और एक जान महादेव दोनों आप पे कुर्बान हर हर महादेव

कभी जिंदगी से हार जाओ तो शिव मंदिर चले जाना बहुत सुकून मिलेगा जय महाकाल हर हर महादेव 

Must Read Lord Shiva शिव है बाहर शिव ही अंदर शिव की रचना सात समंदर 

मेरा गुरु में शिव मेरा गुरूर भी शिव  हर हर महादेव

कोई पटवारी है क्या नजर में ? यह जिंदगी महादेव के नाम करनी है हर हर महादेव 

भक्ति का भंडार है भस्म का श्रृंगार है त्रिशूल डमरू हाथ में सजाए कालों का काल महाकाल है जय महाकाल हर हर महादेव  

Must Read Best Good Night Picture Quotes Good night quotes with beautiful images

हारने ना महादेव कठिन इम्तिहान है जीत में बाबा हम दोनों का मान है क्योंकि मैं आपके भरोसे हूं और यही मेरी पहचान है जय महाकाल हर हर महादेव 

तन की जाने मन की जाने जाने चित्त की चोरी उस महादेव से क्या छिपावे जिसके हाथ में सब की डोरी जय महाकाल हर हर महादेव 

किसी ने क्या खूब कहा है दरबार में उज्जैन के डमरु वाला बैठा है एक दफा मांग कर तो देख दिल खोलकर वह देता है ओम नमः शिवाय हर हर महादेव 

भुला दिया है खुद को मैंने महादेव अब से आप ही बस मेरी पहचान हो हर हर महादेव जय महाकाल 

Must Read Good morning Quotes in Hindi & Inspirational thought

जब फितरत में नशा महाकाल का हो तो रुतबे में गुरुर तो होगा ही जय महाकाल हर हर महादेव

तेरी खामोशी मुझे तेरी ओर खींचती है मेरी हर सांस तेरा नाम लेकर चलती है मालूम है कि दिल में रहते हो तुम फिर भी मेरी नजर महादेव बस तुम्हें ही ढुडती है

काल अनेक महाकाल एक देव अनेक महादेव एक है शक्ति अनेक शिव शक्ति एक नेत्र अनेक त्रिनेत्र धारी एक है जय महाकाल हर हर महादेव 

Must Read Lord Krishna Quotes Motivational Quotes in Hindi and Bhagavad Gita Quotes

वो इज्जत मिली है महादेव तेरे दरबार में जहां रो भी ले तो जमाना मजाक नहीं बनाता जय महाकाल हर हर महादेव

शिव भक्ति का आनंद तो तुम्हें शिव को चाहने के बाद ही मिल सकता है हर हर महादेव जय महाकाल 

एक तेरा साथ चाहिए महादेव कायनात किसने मांगी है हर हर महादेव जय महाकाल  

Must Read Best Motivational ideas of success

मेरी इबादत तेरे रूबरू होने की मोहताज नहीं हम तो ख्वाबों में ही तुम्हारे सजदे कर लेते हैं जय महाकाल हर हर महादेव 

किसी और की अब जरूरत नहीं मेरे भोले तुझसे रोशन है संसार मेरा जय महाकाल हर हर महादेव 

मंजिल है महादेव हम तो महादेव के यात्री हैं शिव भक्तों की तो हर सोमवार शिवरात्रि है जय महाकाल हर हर महादेव  

 

अपनी जोड़ी को कैसे रोकेगा जमाना भोले वो भी तेरे दीवानी और मैं अभी तेरा दीवाना जय महाकाल हर हर महादेव  

Must Read पूजा के बाद जरूर करें यह एक काम मिलेगा पूर्ण फल

शिव भक्त कभी ना रोए तो कि महादेव से बड़ा न कोई जय महाकाल

हमारी सोच तुमसे कहीं आगे है क्योंकि हमारे हर सोच में महादेव बसते हैं हर हर महादेव जय महाकाल

महादेव के भक्त हैं हम किसी के गुलाम नहीं हर किसी की समझ में आ जाए इतने भी हम आम नहीं हर हर महादेव जय महाकाल 

Must Read भगवान कृष्ण के 6 अमोघ वचन

गति ही काल है नियंत्रण करता महाकाल है जय महाकाल हर हर महादेव

आदि है अंत है शिव ही अनंत है समय है काल शिव ही महाकाल है जय महाकाल 

कोई कहे कैलाशपति कोई कहे भूतनाथ मैं तो कहूं सबकी सुनो बाबा भोलेनाथ 

ओम नमः शिवाय हर हर महादेव भोलेनाथ की कृपा आप पर सदैव बरसती रहे 

Must Read Best Bhagavad Gita Quotes To Bring Positivity in Your Life 

मेरे महादेव पता नहीं कब तक जिंदा रहेंगे लेकिन जब तक रहेंगे सिर्फ तुम्हारे ही रहेंगे

किसी ने मुझसे कहा इतने खूबसूरत नहीं हो तुम मैंने कहा महाकाल के भक्त खूंखार ही अच्छे लगते हैं

हम नहीं यह इतिहास बोलता है महाकाल के भक्तों से पूरा ब्रह्मांड डोलता है 

Must Read ShaniDev श्री शनिदेव जी की साढ़ेसाती से बचने व प्रसन्न करने के सबसे आसान उपाय

तेरी अदाओं का मेरे पास कोई जवाब नहीं अब मेरी आंखों में भोले तेरे सिवा कोई ख्वाब नहीं

मेरे महाकाल तुम्हारे बिना मैं शून्य हूं तुम साथ हो महाकाल तो मैं अनंत हूं 

बाबा की तारीफ करूं कैसे मेरे शब्दों में इतना जोर नहीं सारी दुनिया में जाकर ढूंढ लेना मेरे महाकाल जैसा कोई और नहीं  

Must Read बुधवार को करें ये उपाय : संकटनाशन गणेश स्तोत्र का पाठ करके पाएं जीवन में सुख-समृद्धि‍

हारने ना देना महादेव आपकी इज्जत और मेरी जिंदगी का सवाल है 

जहां झरने महादेव के नाम के बहते हैं उसे केदारनाथ धाम कहते हैं

बस इतनी कृपा बनाए रखना भोलेनाथ ये मस्तक तेरे सिवा किसी और के आगे ना झुके 

Must Read Laddu Gopal मन अशांत बेचैन क्यो है जानें ?

मेरी नरमी को मेरी कमजोरी मत समझना सर झुका के चलता हूं तो सिर्फ महाकाल के खौफ से 

जब दिल को लगती है ना तभी दिल महादेव से लगता है हर हर महादेव जय भोलेनाथ 

जब हर तरफ अंधेरा था तब सिर्फ तू ही मेरा था जय भोलेनाथ

महादेव यह तेरा कर्म था की तूने मुझे अपना दीवाना बना दिया मैं खुद से था पराया तूने अपना बना दिया हर हर महादेव 

Must Read Hanuman Chalisa Hindi : बजरंगबली को प्रसन्न करने के लिए पढ़ें हनुमान चालीसा

कभी-कभी मां-बाप के सख्त फैसले शायद हमें गलत लगते हो लेकिन उनकी नियत कभी गलत नहीं हो सकती हर हर महादेव

कौन कहता है महादेव हमारी बात सुनते नहीं और आप सोच की भी सुनते हैं साहब हम तो इंसान हैं जय भोलेनाथ

भटक भटक के ये जग हारा संकट में कोई दिया ना साथ सुलझ गई हर एक समस्या भोलेनाथ ने जब से पकड़ा हाथ हमारा जय भोलेनाथ

खिलाफ कोई भी हो अब फर्क नहीं पड़ता जिसका साथ है वह लाजवाब है हर हर महादेव जय महाकाल 

Must Read Lord Ganesha:  सात जन्मों की गरीबी दूर कर देता है श्री गणेश सहस्त्रनाम स्तोत्र का पाठ और हर काम में सफलता देता है श्री गणेश सहस्रनामावली का पाठ 

जब मेरा मन उदास होता है तब सिर्फ मां और महादेव याद आते हैं हर हर महादेव 

सारा जहां जिसकी शरण में नमन है उन शिव जी के चरण में हर हर महादेव 

हे भोलेनाथ माफ कर देना मेरे गुनाहों को क्योंकि जिस माहौल में मैं रहता हूं उसका नाम दुनिया है हर हर महादेव 

पानी उसी को अच्छा लगता है जिसे प्यास हो महादेव उसी की सुनते हैं जिसे उन पर अटूट विश्वास हो हर हर महादेव

उसकी हर घड़ी बंदगी है उसने ही दी हमें जिंदगी है हर हर महादेव

कब का हो जाता खत्म खेल मेरा अगर मेरे साथ ना होता महादेव मेरा हर हर महादेव

जो समय की चाल है अपने भक्तों की ढाल है पल में बदल दे सृष्टि को वो महाकाल है जय महाकाल

दिखावा करने से दूर रहता हूं मैं इसलिए महादेव की भक्ति में चूर रहता हूं हर हर महादेव

 

शिव से पहले कुछ भी नहीं खुद भी नहीं हर हर महादेव

मुझे फुर्सत कहां मौसम सुहाना देखूं महादेव की यादों से निकलूं तो जमाना देखूं

जब उठाने वाला महादेव हो तो क्या देखना गिराने वाला कौन है हर हर महादेव

शिव आदि अनंत निराकार है जय महादेव जय महाकाल

अंत समय जब आये मेरा सांसों में तेरा नाम हो छवि हो आंखों में तेरी और मन में तेरे चरणों के पास हो 

जिस समस्या का ना कोई उपाय उसका हल है सिर्फ ओम नमः शिवाय

आज जो मेरे पास दौलत है मेरे महादेव की बदौलत है हर हर महादेव जय महाकाल

 

मैं उनका सेवक हूं जिनका नाम श्मशान में जलती हुई चिंताएं भी तपती है जय महाकाल हर हर महादेव

माफ करिए मेरे महादेव जी किसी का दिल दुखाया हो तो मेरी खुशी भी उनको दे दीजिए जिनकी आंखों में मेरी वजह से पानी आया हो हर हर महादेव जय महाकाल 

कभी खुद को कमजोर मत समझना मैं तेरे साथ हूं जय महाकाल

मैंने गिर कर देख लिया मेरे महादेव कोई नहीं उठाता यहां तेरे सिवा जय महाकाल हर हर महादेव

वह दौलत का जोर लगाते रहे और हम भोले का शोर मचाते रहे जय महाकाल हर हर महादेव

गले में सांप की माला आसन पर शेर की खाल तीनो लोक थरथर कांपे जब तांडव करे महाकाल जय महाकाल

शिव से ही सृष्टि है शिव से ही शक्ति है अति आनंद सिर्फ शिव भक्ति है जय महाकाल 

काल कितना भी आजमा ले मुझे महाकाल का लाल हूं मैं बिखरा हुआ जरूर हूं पर टूटा तो मैं बिल्कुल भी नहीं जय महाकाल

कुछ ऐसा कर दे महादेव तुम से कभी दूर ना हो पाऊं भटक भी जाऊं तो सीधे तेरे दर पर आऊ जय महाकाल

बदल देता है महादेव तू इन हाथों की लकीरों को शहंशाह बनते देखा है तेरे दर पर फकीरों को जय महाकाल

महाकाल तेरी मेरी प्रीत पुरानी शक की ना कोई गुंजाइश है रखना चरणों में हमेशा बस यही फरमाइश है जय महाकाल 

आवाज की पहुंच होती है कान तक और खामोशी की पहुत होती है महाकाल तक जय महाकाल

तपस्या कर पार्वती की थी तो प्रतीक्षा शिव की भी रही होगी प्रेम ईश्वर के लिए भी सरल नहीं था हर हर महादेव

हे महाकाल तुम एक वो अहसास हो जिसके लिए दुनिया के सारे लफ़्ज़ कम पड़ जाते हैं जय महाकाल हर हर महादेव

सफलता जिस ताले में बंद रहती है वह दो चाबीयो से खुलती है एक कठिन परिश्रम दूसरा दृढ़ संकल्प जय महाकाल हर हर महादेव

हम उनके चेले हैं जिनका कोई गुरु नहीं जय महाकाल

सोमवार की सुबह की शुरुआत महादेव आपके प्यार और दीदार के साथ हर हर महादेव जय महाकाल 

महादेव से मोहब्बत करो क्योंकि यह तुम्हारी कामयाबी की वजह बनेगा जय महाकाल हर हर महादेव 

जिंदा है तो भक्त महादेव के मर गए तो साथ महादेव हर हर महादेव

मैं जीना नहीं रहना चाहता हूं यहां हर हर महादेव

शिव साथ है तो असंभव भी संभव है हर हर महादेव 

कट रहा है मेरा सफर बस इसी सहारे पर ही खड़ा है तू वहां दूर किनारे पर हर हर महादेव 

करूं क्यों फ़िक्र की मौत के बाद जगह कहां मिलेगी जहां होगी मेरे महादेव की महफिल मेरी रूह वहां मिलेगी हर हर महादेव 

बादले तो लोग हैं हम तो बस महादेव के हो गए हर हर महादेव 

 

 

Lord Shiva Quotes Daily Motivation Bholenath Quotes | Bam Bam Bhole | Har Har Mahadev Lord Shiva Quotes | Daily Motivation | Bholenath Quotes | Bam Bam Bhole |