हर हर महादेव जय महाकाल दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आए हैं महादेव, महाकाल स्टेटस हिंदी में। भगवान भोलेनाथ भुत-भावन, डमरू बजाने बजाने वाले, गले में सर्प लपेटने वाले हैं, त्रिकाल-दर्शी कंठ में जहर ग्रहण करने वाले जिनके बालों से गंगा निकलती है ऐसे हैं हमारे महाकाल बाबा भोलेनाथ भोले भंडारी नाथों के नाथ हमारे भोलेनाथ प्रति सोमवार को भगवान भोलेनाथ का समर्पित होता हैं।
आदि है, अंत है शिव ही अनंत है समय है काल है शिव ही महाकाल है शिव सत्य है शिव अनंत है शिव अनादि है शिव भगवंत है शिव ओंकार है शिव ब्रह्म है शिव शक्ति है, शिव भक्ति है ॐ नमः शिवाय
आदि शक्ति हैं वो, वो देवो के देव है, गंगा जिनकी जटा में बसती वो मेरे महादेव हैं
मुझे किसी की आवश्यकता नहीं है। तीनों काल मुझ में समाहित है, भूत, वर्तमान और भविष्य। तीनों कालों के प्रवाह आते-जाते रहते है, किंतु मैं महाकाल हूँ। इन प्रभावों के प्रवाह मुझे स्थिर नहीं कर सकते- महादेव
हे महाकाल उन सबको मंजिल तक पहुँचा देना
जो खुदसे ज्यादा तुझ पर यकीन करता हो जय श्री महाकाल
यह कलयुग है यहाँ ताज अच्छाई को नही बुराई को मिलता है लेकिन हम तो बाबा महाकाल के दीवाने है ताज के नही रुद्राक्ष के दीवाने है जय महाकाल
रूद्र हूँ महाकाल हूँ मृत्यु रूप मैं विकराल हूँ नित्य हूंँ निरंतर हूंँ, शांति रूप मैं शंकर हूंँ जय श्री महाकाल
आग लगे उस जवानी कों ज़िसमे महाकाल नाम की दिवानगी न हो जय जय महाकाल
कोई मुझसे मरा सब कुछ छीन सकता हैं पर महाकाल की दीवानगी मुझसे कोई नही छीन सकता। जय श्री महाकाल
महाकाल तुम से छुप जाए मेरी तकलीफ ऐसी कोई बात नही तेरी भक्ती से ही पहचान है मेरी वरना मेरी कोई ओकात नही
“शिव मेरी शक्ति, शिव मेरी पहचान।
शिव मेरी भक्ति, शिव मेरे भगवान।।”
आदि हो तुम, अंत भी तुम्हीं हो
कभी पतझड़ तो कभी बसंत भी तुम्हीं हो
अज्ञानता के भवसागर में
ज्ञान हो तुम, और ज्ञाता भी तुम्हीं हो..
देव हो तुम, देवाधिदेव भी तुम्हीं हो
कभी जन्मदाता तो कभी कालरुपि भैरव भी तुम्हीं हो
जीवन-मृत्यु के भंवर में
मोक्ष हो तुम, भव और सर्व भी तुम्हीं हो..
वामदेव हो तुम, महादेव भी तुम्हीं हो
कभी सुखाड़ तो कभी सैलाब भी तुम्हीं हो
सुख दुःख के उलझनों में
शाश्वत सुखदाता हो तुम, और सदाशिव भी तुम्हीं हो..
जो बंधन में हैं वो जीव हैं
जो मुक्त हैं वही तो शिव हैं
इसे भी पढ़ें Best Mahadev Quotes in Hindi with Images
न जाने कैसे परखता है,
मुझे मेरा #महादेव!
#इम्तिहां भी सख्त लेता है,
हारने भी नहीं देता
तू ही शिवा, तुझमें ही शिवा,
कोई नही यहाँ तेरे सिवा।
किस्मत लिखने वाले को भगवान कहते हैं,
और बदलने वाले को भोलेनाथ कहते हैं
सोमवार की सुबह अब सुहानी हो गयी,
मेरी रूह जबसे महादेव की दीवानी हो गयी।
किसी से रखा नही अब मैंने कोई वास्ता,
शिव ही मेरी मंज़िल और शिव ही मेरा रास्ता।
रोम रोम में शिव हैं, दुनिया भर में शिव हैं,
आज भी शिव हैं कल भी ये महाकाल शिव हैं।
अंत तुम्ही हो, आरंभ भी तुम हो,
दुखों को मिटाने वाले खुशियों का प्रारंभ भी तुम हो।
शिवाप्रिय हो तुम, अम्बिकानाथ भी तुम्हीं हो
कभी गंगाधर तो कभी भूतनाथ भी तुम्हीं हो
दया और कूुणा के भाव में
कृपानिधि हो तुम, और भोलेनाथ भी तुम्हीं हो..
तकलीफों से भरा है महादेव से मिलने का रास्ता,
फिर तुम चंद ज़ख्मों से मचलने क्यौं लगते हो।
हम रोते हुऐ मुस्कुरा देते हैं क्योंकि महादेव हमें हंसा देते हैं
इसे भी पढ़ें Best Lord Shiva Quotes & Mahadev Status Latest Lord Shiva Quotes
Leave A Comment