Radha Krishna Quotes in Hindi with Images | राधे कृष्णा सुविचार हिन्दी अंग्रेजी
जय श्री राधे कृष्णा दोस्तों आज हम दुनिया को प्रेम का पाठ पढ़ाने वाले श्री कृष्ण भगवान को समर्पित हैं जिन्होंने दुनिया को नफरत भूलकर प्रेम करना सिखाया हैं कभी राधा की धुन में मगन कन्हैया तो कभी बांकेबिहारी और कभी महाभारत के युद्ध में सारथी बना अर्जुन का सखा। श्री कृष्ण के कई रूप हैं और उनके भक्त जिस रूप में उन्हें पूजते हैं श्री कृष्ण उसी रूप में उन्हें दर्शन देते हैं। श्री कृष्ण ने गीता में न सिर्फ अर्जुन को बल्कि मनुष्य को भी जीवन का पाठ पढ़ाया था। उनका कहा हुआ एक-एक वचन आत्मा को शुद्ध करता है आज यहाँ हम भगवान श्री कृष्ण के अनमोल सुविचार और राधा जी के साथ उनके प्रेम के कुछ Quotes लेकर आये हैं , अगर हम जीवन में Shri Krishna के अगर एक आदर्श को को भी अपना ले तो हमारा जीवन धन्य हो सकता। हैं
Jai Shree Radhe Krishna friends, Today we are dedicated to Lord Krishna, who taught the world the lesson of love, who taught the world to love by forgetting hatred, sometimes Kanhaiya was engrossed in Radha’s tune, sometimes Banke Bihari and sometimes became the charioteer of Arjuna in the war of Mahabharata. Shri Krishna has many forms and Shri Krishna appears to him in the form in which his devotees worship him. Shri Krishna had taught the lesson of life in the Gita not only to Arjuna but also to man. Every word said by him purifies the soul, today here we have brought some of the priceless thoughts of Lord Shri Krishna and some quotes of his love with Radha ji, if we are with Shri Krishna in life. If we adopt even one ideal, then our life can be blessed.
दो अक्षर आधार जगत के यह अक्सर अनमोल राधे राधे बोल रे मनवा राधे राधे बोल
This often precious Radhe Radhe Bol Re Manwa Radhe Radhe Bol of two letters base world
इस संसार में देखने के लिए बहुत सारे खूबसूरत स्थान है, पर सबसे खूबसूरत जगह है, बंद आंखों से अपने भीतर देखना
There are many beautiful places in this world to see, but the most beautiful place is to look inside with your closed eyes
अपनी उम्र और पैसों पर कभी भी घमंड मत करना क्योंकि जो चीज गिनी जा सकती है वो यकीनन खत्म हो जाती है
Never be proud of your age and money because everything that can be counted surely ends
सब कुछ हासिल नहीं होता जिंदगी में यहां किसी का काश तो किसी का अगर रह जाता है
Everything is not achieved, if someone’s wish remains here in life, then someone’s wish remains.
तुम अपने क्रोध के लिए दंड नहीं पाओगे तुम्हारा क्रोध खुद ही तुम्हें दंडित करेगा
You will not be punished for your anger Your anger itself will punish you
Must Read Best Collection of Suvichar in hindi & English | सर्वश्रेष्ठ सुविचार हिंदी & इंग्लिश में पढ़ें
जिसने अपने आप को वश में कर लिया है उसकी जीत को देवता भी हार में नहीं बदल सकते
Even the gods cannot convert the victory of the one who has subdued himself.
मोहब्बत कुछ अलग से है मेरी तुमसे तुम ख्यालों में ही नहीं दुआओं में भी रहते हो
Love is different from me, you live not only in thoughts but also in prayers
बुढ़ापे में आपको रोटी आपकी औलाद नहीं आपके दिए हुए संस्कार देते हैं
In old age, you are given the rites given by you, not your children.
रात भर गहरी नींद आना इतना आसान नहीं है उसके लिए दिन भर ईमानदारी से जीना पड़ता है
It is not so easy to get a deep sleep through the night, for that one has to live honestly all day.
कोई दूसरों की थाली मैं से भी छीन कर खाने में अपनी शान समझता है कोई अपनी थाली में ऐसे भी दूसरों को निवाले खिलाकर संतुष्ट होता है सारा खेल संस्कारों समझ और मानसिकता का है लेकिन एक बात तो तय है कि छीन कर खाने वालों का कभी पेट नहीं भरता और बांट कर खाने वाले कभी भूखा नहीं रहते
Some consider their pride in eating by snatching the plate of others, some are satisfied by feeding others such morsels in their plate, the whole game is about understanding and mentality, but one thing is certain that those who snatch and eat will never have stomach. does not fill and those who eat by sharing never go hungry
Must Read Best Radhe krishna Quotes
लोगों ने मेरी इतनी कमी निकाल दी की खूबियों के सिवाय मेरे पास कुछ बचा ही नहीं
People have removed me so much that except my merits, I have nothing left.
समस्त ब्रह्मांड जिसके अंदर समाया हुआ है उन प्रभु का रंग नीला नहीं तो और क्या होगा ? यह नीला आकाश उनके अंदर ही है
If the color of the Lord in whom the whole universe is contained is not blue, what else would it be? this blue sky is inside them
कभी-कभी आप बिना कुछ गलत किए भी बुरा बन जाते हैं क्योंकि जैसा लोग चाहते हैं आप ऐसा नहीं करते
Sometimes you become bad without doing anything wrong because you don’t do what people want you to do
जिंदगी भर कितना भी धन-धन कर लो पर मरने के बाद शोक पत्रिका में निधन ही लिखा जाएगा कड़वा है पर सच यही है
No matter how much money you make in life, but after death, death will be written in the mourning magazine, it is bitter but the truth is this.
श्री कृष्ण कहते हैं कि जिस व्यक्ति को आप की कद्र नहीं है उसके साथ खड़े रहने से अच्छा है आप अकेले रहे
Shri Krishna says that it is better to be alone than to stand with a person who does not respect you.
जिन्हें अपने भाग्य पर विश्वास नहीं होता उनके कार्य भी पूरे नहीं होते
Those who do not believe in their fate, even their works are not completed.
अंधेरे में छाया बुढ़ापे में काया और अंतिम समय में माया किसी का साथ नहीं देते
Shadow in the dark body in old age and Maya does not support anyone in the last moment
जब भगवान मनुष्य की परीक्षा लेते हैं तब वह मनुष्य का सामर्थ्य भी बढ़ा देते हैं ताकि वह अधिक बुद्धिमान हो और ताकतवर बनें
When God tests man, then he also increases the power of man so that he becomes more intelligent and becomes stronger.
चलो चलते हैं ठाकुर जी के घर उनका घर वृंदावन में है वहां बंसी बजाते मिल जाएंगे उनका दर्शन करा हमारा मनुष्य जीवन सफल होगा हमारा सब दुःख मिट जाएगा
Let’s go to Thakur ji’s house, his house is in Vrindavan, we will find him playing the flute, seeing him, our human life will be successful, all our sorrows will disappear.
ठाकुर जी इतनी मनमोहक है कि अब इनके सुंदर मुख कमल को हमेशा हम देखते रहेंगे ठाकुर जी परेशान होकर भागएंगे तो भी नहीं जाएंगे हम फिर कृष्ण हमको एक दिन अपना लेंगे दयालु है वो
Thakur ji is so charming that now we will always see his beautiful lotus face, Thakur ji will not go even if he runs away in trouble, we will then adopt Krishna one day, he is kind.
हे राधे यह कैसी लगन तूने मुझ में लगा दी सोचा था कि प्यास बुझेगी तुमने और बढ़ा दी
O Radhe, what kind of passion did you put in me, you thought that thirst would be quenched, you increased
जिंदगी में रास्ते कितने भी आ जाएं मेरी मंजिल सिर्फ आप ही रहना मेरे सांवरिया
No matter how many paths come in life, my destination remains only you, my Saawariya
कड़वा सच माता-पिता की नसीहत सब को बुरी लगती है पर माता-पिता की वसीयत सबको अच्छी लगती है
Bitter truth Parents’ advice is bad for everyone but parents’ will is good for everyone
यदि किसी भूल के कारण कल का दिन व्यर्थ में बीता तो उसे याद कर आज का दिन व्यर्थ ना करें हरे कृष्णा
If yesterday’s day was spent in vain due to some mistake, don’t waste today’s day by remembering it Hare Krishna
कान्हा ढूंढते हैं लोग तुम्हें दुनिया में और हमने तुझमें दुनिया ढूंढ ली
Kanha people are looking for you in the world and we have found the world in you
दुआओं में मांग चुके हैं हम तुम्हें कबूल होने का इंतजार उम्र भर रहेगा
We have asked in prayers, we will wait for your confession for a lifetime
अहंकार चाहे किसी भी चीज का हो सर्वनाश करके ही छोड़ता है
The ego leaves everything after annihilation
Must Read Hare krishna Quotes Hare Krishna motivational Quotes in hindi Quote of the day bhagavad gita quotes
स्वार्थ बड़ा बलवान है इसी कारण कभी-कभी मित्र शत्रु बन जाता है और शत्रु मित्र
Selfishness is very strong that’s why sometimes friend becomes enemy and enemy becomes friend
श्री कृष्ण जी कहते हैं व्यक्ति जो चाहे बन सकता है यदि विश्वास के साथ उस इच्छित वस्तु पर लगातार चिंतन करें
Shri Krishna ji says that a person can become whatever he wants if he constantly contemplates on that desired thing with faith.
तुम कब सही थे इसे कोई याद नहीं रखता तुम कब गलत थे इसे कोई नहीं भूलता
No one remembers when you were right, nobody forgets when you were wrong
परिस्थितियां जब विपरीत होती है तब व्यक्ति का प्रभाव और पैसा नहीं स्वभाव और संबंध काम आते हैं
When the circumstances are opposite, then the person’s influence and money, not nature and relationships, come in handy.
जो हुआ वो अच्छा हुआ जो होगा अच्छा होगा स्वयं को मुझ पर छोड़ दो अपने कर्म पर ध्यान दो कर्म ऐसा हो जो स्वार्थ रहित और पाप रहित हो
Whatever happened is good, what will happen is good, leave yourself to me, concentrate on your work, work should be such that it is selfish and sinless.
बीते कल और आने वाले कल की चिंता नहीं करनी चाहिए क्योंकि जो होना है वही होगा जो होता है अच्छा ही होता है इसलिए वर्तमान का आनंद लें
Don’t worry about the past and tomorrow because whatever has to happen will happen, whatever happens is good, so enjoy the present.
जीवन में कभी किसी से अपनी तुलना मत करो आप जैसे हैं सर्वश्रेष्ठ अद्भुत है भगवान की रचना अपने आप में सर्वोत्तम है
Never compare yourself with anyone in life, as you are, the best is wonderful, God’s creation is the best in itself.
कामयाबी तक जाने वाले रास्ते सीधे नहीं होते कामयाबी मिलने पर सभी रास्ते सीधे हो जाते हैं
Paths leading to success are not straight, all paths to success are straight
हद से ज्यादा शरीफ लोगों से दूसरे लोग फायदा उठाने की फिराक में रहते हैं
Other people are trying to take advantage of people who are more than decent.
जो रिश्ता हमें बदल दे हमारे अंदर परिवर्तन लाए हमें रूपांतरित करें वही असली रिश्ता है
The relationship that changes us, brings changes in us, transforms us, that is the real relationship.
यदि आप किसी के साथ मित्रता नहीं कर सकते हैं तो उसके साथ शत्रुता और भी नहीं करनी चाहिए
If you can’t be friends with someone, don’t be enmity with him any more
Must Read Lord Krishna Quotes Motivational Quotes in Hindi and Bhagavad Gita Quotes
मनुष्य का जीवन केवल उसके कर्मों पर चलता है जैसा कर्म होता है जैसा उसका जीवन होता है
Man’s life is carried on only by his deeds, as karma, as is his life.
सांवरिया मेरे नयन बावरे हंसते हैं या रोते हैं यह दुनिया क्या जाने
Saawariya Mere Nayan Bawre laughs or cries what does this world know
शरीर जल से पवित्र होता है मन सत्य से बुद्धि ज्ञान से और आत्मा धर्म से
Body is purified by water, mind by truth, intellect by knowledge and soul by religion.
एक बार ठाकुर जी से सुख संपत्ति की जगह उनको ही मांग लीजिए बहुत समझदारी का काम होगा
Once, ask Thakur ji instead of property and it will be very wise work.
भगवान के अतिरिक्त बातों से विराम लेने के लिए मौन का व्रत धारण किया जाता है परमात्मा की चर्चा से मोन भंग नहीं होता
To take a break from things other than God, a fast of silence is observed, the discussion of God does not disturb the silence.
लिखूं तो कृष्ण का नाम देखो नहीं तो अनपढ़ ही रह जाऊं
If I write, look at the name of Krishna, otherwise I will remain illiterate.
कन्हैया कोई उबटन में निखार आएगा में निखर रहे हैं दिन रात तेरी मोहब्बत में हम
Kanhaiya Koi Ubtan Mein Nikhar Aayega, I am shining day and night in your love
तेरी महिमा गा गाकर मैं दीवानी हो गई तुम मुझमें रहते हो श्याम मैं तुझमें खो गई
Singing your glory, I became addicted to you, you live in me, shyam, I got lost in you.
हे श्याम तेरे जैसा ही मेरा प्रेम है निराला मुझमें मुझे घोल के मुझे ही रंग डाला राधे राधे
O Shyam my love is just like you Radhe Radhe
बंधन हो तो ऐसा हो जो प्रतिबिंब के जैसा हो मैं देखूं तुमको पाऊं तुम देखो तो मैं देख जाऊं
If there is a bond, it should be like a reflection, if I see you, I can see you, then I can see
कान्हा कुछ दिन और सही मगर जब वृंदावन में मिलेंगे तो मुलाकात यादगार होगी
Kanha will be fine for a few days but when we meet in Vrindavan, the meeting will be memorable.
सुनो सांवरिया दिल फिर आहत है तुम्हारे चरणों की ही चाहत है राधे राधे
Listen, Saawariya’s heart is hurt again Radhe Radhe only wants your feet
श्याम तुम्हारे दर्शन का दिल मेरा दीवाना है बिन दर्शन ना चैन मुझे तेरे इश्क में डूब जाना है राधे राधे
Shyam, the heart of your darshan is my crazy, without darshan, no peace, I have to drown in your love Radhe Radhe
मैत्री, परमत सहिष्णुता, उदारता जैसे गुणों से सनातन धर्म लचीला और रसीला भी है यही इसकी पहचान और यही उसकी मज़बूती भी है। इस धर्म के अनुयायी चुस्त हो कर भी कट्टर नहीं, निष्ठावान होते हैं। इस धर्म का फल सम्पूर्ण सृष्टि के प्रति प्रेम-करुणा है।
Sanatan Dharma is flexible and lush with qualities like friendship, ultimate tolerance, generosity, this is its identity and this is also its strength. The followers of this religion are loyal, not fanatic, even after being agile. The fruit of this religion is love and compassion for the entire creation.
सत्य अपने लिए रखना प्रेम दूसरे के लिए और दया सबके लिए यही जीवन का व्याकरण है
Keeping truth for oneself, love for others and kindness for all, this is the grammar of life.
इस प्रेम का अनोखा है रंग देखो कैसी है ये अद्भुत तरंग सारी दुनिया लगे सुहानी जब राधा माधव हो अपने संग
The color of this love is unique, look how is this wonderful wave, the whole world is happy when Radha Madhav is with you
ना चले तेरी याद भी नहीं एक धड़कन भी जिंदगी के अनमोल हमराह हो तुम
You don’t even remember you, you are the priceless companion of life.
सांसें रुके तो भी तुम्हारा ही दीदार हो बस इस कदर मेरा तुमसे प्यार हो राधे राधे
Even if your breath stops, only you are visible, just like this I love you Radhe Radhe
तन्हा सा पल और ख्वाब में आप का एहसास इससे बेहतर शायद कुछ नहीं होगा मेरे पास राधे राधे
In a lonely moment and dream, you will probably not feel better than this, I have Radhe Radhe
मीरा राधा शबरी दिखता है प्रेम का रंग नहीं असर दिखता है राधे राधे
Meera Radha Shabri looks like the color of love, not the effect is seen Radhe Radhe
हे श्याम तुम संग बीते वक्त का मैं कोई हिसाब नहीं रखती मैं बस लम्हे जीती हूं इसके आगे कोई ख्वाब नहीं रखती
Hey Shyam I don’t keep any account of the past with you
मेरी हर बात शुरू वहां से आपके होने का एहसास जहां से राधे-राधे
My every talk starts from there the feeling of your being from where Radhe-Radhe
मेरी बंद होती पलकों का आखरी ख्वाब हो आप मेरे सांवरिया
The last dream of my closing eyelashes, you are my saawariya
खुसरो बाजी प्रेम की में खेली पिया के संग जीत गई तो पिया मेरे हारी तो पिया के संग
Khusro Baji Prem Ki I played with Piya, if I won with Piya, then Piya lost with Piya.
मरने के लिए ही तो आए हो इस संसार में बच कैसे सकते हो ? यह मृत्यु लोक है याद रखो जब तक जिंदा हो श्री कृष्ण से प्रेम कर लो कम से कम
You have come only to die, how can you survive in this world? This is the world of death, remember that as long as you are alive, love Shri Krishna at least
चमत्कार उन्हीं के साथ होते हैं जिनके मन में विश्वास होता है
Miracles happen to those who believe in their hearts
मेरा और उसका कुछ ऐसा किस्सा है मेरी दुनिया छोटी सी दुनिया का वो खूबसूरत सा हिस्सा है राधे राधे
There is such a story of mine and her, my world is that beautiful part of the small world Radhe Radhe
अगर आप किसी को धोखा देने में कामयाब हो जाते हैं तो मान कर चलना कि ऊपर वाला भी आपको धोखा देगा क्योंकि उसके यहां हर बात का इंसाफ जरूर होता है
If you succeed in deceiving someone, then assume that the one above will also cheat you because there is justice for everything here.
श्री कृष्ण चैतन्य महाप्रभु उवाच: “सदैव कृष्ण का नाम लो और किसी भी परिस्थिति में उनका नाम लेना न भूलो कुछ भी कार्य करते रहो, खाना, सोना-जागना, दिन-रात हर समय कृष्ण नाम लो। यदि आप लोग वास्तव में मुझसे प्रेम करते हो तो, कृष्ण के नाम जप को भूलकर कोई कार्य मत करो। कृष्ण ही पिता हैं और सभी उनसे ही आये हैं, अच्छे पुत्र बनकर उन्हें प्रसन्न करो। सदैव जपो :
हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे। हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे॥
Sri Krishna Caitanya Mahaprabhu Uvacha: “Always take the name of Krsna and do not forget to take His name under any circumstance whatever you do, eat, sleep-wake, take Krishna’s name all the time day and night. If you guys really love me.” If you do, don’t do any work by forgetting to chant the name of Krishna. Krishna is the father and everyone has come from him, please please him by becoming a good son. Always chant:
Hare Krishna Hare Krishna Krishna Krishna Hare Hare. Hare Rama Hare Rama Rama Rama Hare Hare
तेरी खुशबू नहीं मिलती तेरा लहजा नहीं मिलता मुझे इस जगत में कोई भी तुम सा नहीं मिलता मेरी राधे श्याम मिला दे
Do not get your fragrance, do not get your tone, I do not find anyone like you in this world, Radhe Shyam
श्री कृष्ण स्वयं श्री राधा रानी का नाम अपनी बांसुरी में लेते हैं जो परम सुखदाई है मन को शांत और स्थिर करने वाला मन में प्रभु प्रेम को संचार करने वाला तथा समस्त विकारों को दूर करने वाला है
Shri Krishna himself takes the name of Shri Radha Rani in his flute, which is the ultimate soothing, calm and stable mind, transmits love to God in the mind and removes all disorders.
मेरे कान्हा कभी ना रूठे तू मुझसे ऐसा मेरा चरित्र कर दे मलिन है मन मेंरा प्रेम से अपने पवित्र कर दे
my kanha never gets angry you make me my character like this My heart is filthy, purify yourself with love
समय कभी आपके लिए ही नहीं थमेगा इसलिए राधे गोविंद का हाथ थामे रहना कृपा श्री राधे गोविंद
Time will never stop for you, so please hold the hand of Radhe Govind, Shri Radhe Govind
कर्तव्य ही धर्म है प्रेम ही भगवान है सेवा ही पूजा है सत्य ही भक्ति है
Duty is religion, love is God, service is worship, truth is devotion
सांवरिया नहीं चाहिए मुझे कोई आजादी मुझे तो बस तेरे दिल में उम्र कैद होना है
I don’t want any freedom, I just want to be imprisoned for life in your heart.
हंसते रहो तो दुनिया साथ है वरना आंसुओं को तो आंखों में भी जगह नहीं मिलती
Keep laughing, the world is with you, otherwise tears don’t even find a place in your eyes.
लफ्ज़ सादे हैं पर कितने प्यारे हैं कन्हैया तुम हमारे हो हम तुम्हारे हैं
The words are simple but how cute are Kanhaiya you are ours, we are yours
घर आए हुए अतिथि का कभी अपमान मत करना क्योंकि अपमान तुम उसका करोगे और तुम्हारा अपमान समाज करेगा
Never insult a guest who has come home because you will insult him and society will insult you.
दुःख लाखों सहे मुख से गोविंद कहे मीरा गोविंद गोपाल गाने लगी
Meera Govind Gopal started singing the song of Govind Kahe from sad lakhs of faces.
संस्कारों से भारी कोई धन दौलत नहीं है
There is no wealth heavier than rituals
कृष्ण जब भी मैं किसी काम में नाकाम हो गया लेते ही तेरा नाम मेरा हर काम हो जय श्री कृष्ण
Krishna whenever I have failed in any work, your name will be my every work Jai Shri Krishna
यदि कोई व्यक्ति आपको गुस्सा दिलाने में सफल रहता है तो समझ लीजिए आप उसके हाथ की कठपुतली है
If a person is successful in making you angry, then understand that you are a puppet in his hand.
सच्चाई समस्त सच्ची प्राप्तियों में मूल आधार है। यही साधन, मार्ग और लक्ष्य है। सच्चे बनने पर तुम दिव्य जीवन से संबंधित हो सकोगे। जय योग योगेश्वर श्रीकृष्ण
Truth is the foundation of all true attainments. This is the means, the way and the goal. When you become true, you will be able to relate to the divine life. Jai Yoga Yogeshwar Shri Krishna
Jai Shree Krishna