Lord Krishna Quotes Motivational Quotes in Hindi | Bhagavad Gita Quotes

Here we have shared Lord Krishna’s Best Motivational Quotes in Hindi. If you are searching then this is the correct place for you. Here a lot of collection of the Mahabharat Quotes in Hindi and Bhagavad Gita Quotes in Hindi. We have designed all the images published here in a very beautiful way for you. We hope you will like it all. Shared with you with Krishna Quotes Images. Hope you will like all the inspiring ideas sent here.

मुझे कौन जानता था तेरी बंदगी से पहले मुझे रास आ गया है तेरे दर पर सर झुकाना जय श्री राधे कृष्णा 

Who knew me before your banning, I have felt like bowing at your rate Jai Shri Radhe Krishna 

मेरे सांवरिया और कितना परखोगे तुम मुझे क्या इतना काफी नहीं कि मैंने सिर्फ तुम्हें चाहा है 

My lover, how much more will you test me, is it not enough that I have only wanted you 

सांवरे कौन कहता है कि डूबने वाले मर जाते हैं हम तो जितना तुम में डूबे उतना ही जिए जा रहे हैं जय श्री राधे कृष्णा 

Who says in the evening that the drowners die, we are living as much as you are immersed in Jai Shri Radhe Krishna

हे राधे बेबस आंखें ढूंढ रही है तुमको काश कि इस दुनिया में तुम ही तुम होते राधे राधे 

Hey Radhe is looking for helpless eyes, I wish you were Radhe Radhe in this world 

सकारात्मक मनन मन की, सद्विचार बुद्धि की, भगवद् चिंतन चित्त की और प्रभु के प्रति दैन्य अहंकार की ऐसी खुराक है, जो उन सब को स्वस्थ रखती है। जीव का कल्याण करने वाली और जीवन को धन्य करने वाली है । सप्रेम हरिस्मरण जय श्री राधे कृष्णा 

Positive contemplation of the mind, good thinking of the mind, Bhagavad thinking of the mind and such a dose of daily arrogance towards the Lord, which keeps them all healthy. She is the welfare of life and blessing of life. Saprem harismaran jai shri radhe krishna 

Must Read Jai Shri krishna Good morning जैसे सुबह का उजाला अपने साथ नयी किरण लेकर आता है, ठीक वैसे ही सुबह का सुविचार अपने साथ नयी प्रेरणा और नयी ऊर्जा लेकर आता है

श्रीकृष्ण आनंद स्वरूप हैं । इस कारण जब हम कृष्ण की भक्ति करते हैं तो अखंड आनंद के साथ जुड़ जाते हैं । इसलिए भक्ति में निरंतर आनंद की अनुभूति बनी रहती है । जितना आनंद भक्ति में है उतना अन्य कहीं भी नहीं मिल सकता। जय श्री राधे कृष्णा 

Shri Krishna is a form of bliss. For this reason, when we do devotion to Krishna, we are united with unbroken bliss. Therefore, there is a constant feeling of bliss in devotion. No other place can be found as much enjoyment as in devotion. Hail Radhe-Krishna

जीव को चाहिए कि भौंरा बनकर श्री कृष्ण के चरणों में जाकर बैठ जाए और उनके दिव्य रूप, गुण,लीला,नाम का रसास्वादन करें… राधे राधे….

The living being should become a bumblebee and sit at the feet of Shri Krishna and taste his divine form, qualities, leela, name Radhe Radhe

सुख का अंत दुःख है, दुःख का अंत सुख है, इस सत्य को समझकर सुख-दुःख के चक्कर में न पडते हुए हम उस आनन्द का अनुभव करें जो अपना ही स्वरूप है, जिसमें दुःख और सुख दोनों का अत्यन्ताभाव है…. हरे कृष्ण…..

The end of happiness is sorrow, the end of sorrow is happiness, realizing this truth and not falling into the cycle of happiness and sorrow, let us experience the joy which is our own form, in which both sorrow and happiness are exaggerated …. Hare Krishna …..

काश किसी रोज, उतर आओ सांवरिया 

तुम अपनी तस्वीर से, एक लम्हें की तरह। 

दिल का हर, राज बयां हो जाये, 

फिर बारिश की तरह.. जय श्री राधे कृष्णा 

I wish someday, come down, Sanwaria You like a moment from your picture. Let the secret of the heart, the secret, Again like rain .. jai shri radhe krishna

जो व्यक्ति अच्छाइयाँ देखने की आदत बना लेता है,उसके अंतर्जगत का निर्माण शील, गुण, दैवी तत्वों से होता है,उसमें ईर्ष्या, द्वेष, स्वार्थ की गंध नही होती,जिसके पास अच्छाई देखने का सद्गुण मौजूद है,वह पुरुष अपने चरित्र की प्रभा से दुराचारी को भी सदाचारी बना देता है जय श्री राधे कृष्णा 

The person who makes a habit of seeing the good, is made up of modesty, virtue, divine elements, does not have the smell of jealousy, malice, selfishness, the person who has the virtue of seeing the good, the man is the brilliance of his character. Jai Shri Radhe Krishna makes the misbehaver also virtuous 

 

वास्तविकता में हमारी वेदना को सुनने वाला भगवान के सिवाय कोई और नहीं होता है इसलिए मौन होकर अपनी प्रार्थनाओं को भगवान के समक्ष रखिए । वो सुनते है˙ । कृपा हे श्री राधेगोविंद …

In reality, there is no one except God to listen to our anguish, so keep your prayers silently before God. They listen Please. Radhegovind… 

 हम अनमोल हैं तब तक, जब तक कृष्ण हमारे भीतर बैठे हैं । कृष्ण हमारे जीवन के अलंकार हैं जब कृष्ण हमारे भीतर से चले जाते हैं तो शरीर का कोई भी मूल्य नहीं रहता जय श्री राधे कृष्णा 

We are precious as long as Krishna is sitting within us.  Krishna is the figure of our life. When Krishna goes from within us then there is no value of the body. Jai Shree Radhe Krishna 

Must Read Hare krishna Quotes Hare Krishna motivational Quotes in hindi Quote of the day bhagavad gita quotes

जीवन से कीमती और कोई तोहफा नहीं, जो परमात्मा ने हमें दिया है श्री कुंजबिहारी श्री हरिदास जय जय श्री राधे जी 

No more precious gift from life, which God has given us, Shri Kunjbihari Shri Haridas Jai Jai Shri Radhe ji  

Must Read Best Lord Shiva Quotes & Mahadev Status Latest Lord Shiva Quotes 

इतनी कृपा श्री राधे मुझ पर बनाये रखना, जो मार्ग सच हो उसी पर चलाये रखना, ना दुःखे ह्रदय किसी का मेरे शब्‍दों से, इतनी कृपा हम पर बनाये रखना। जय जय श्री राधे जी 

So much grace Shri Radhe to keep on me, to follow the path which is true, nor to grieve the heart of someone with my words, to retain so much kindness on us. Jai Jai Shri Radhe ji 

हे राधे हमें असत्य से सत्य की ओर अंधकार से प्रकाश की और तथा मृत्यु से अमृत की और प्रेरित करें जय श्री राधे

O Radhe, inspire us from untruth to truth, from darkness to light, and from death to nectar, Jai Shri Radhe 

वही दिन अच्छा है जो दिन भगवान की याद और उनके भजन में बिताया जाए.. जय श्री राधे कृष्णा 

It is good to spend the day in remembrance of God and his bhajans .. Jai Shree Radhe Krishna 

परमात्मा को सबसे करीबी दोस्त बनाएं क्योंकि परमात्मा ही एक ऐसे है जो तब साथ देते हैं जब सारी दुनिया हमारा साथ छोड़ देती है… जय श्री राधे कृष्णा 

Make God the closest friend because God is the only one who supports when the whole world leaves us … Jai Shree Radhe Krishna

भगवद भावना के बिना मनुष्य जल के बाहर मछली के समान है तथा अन्य सभी भौतिक सुविधाओं के उपलब्ध होने पर भी वह सुखी नहीं हो सकता है । जय श्री कृष्णा 

Without Bhagavad spirit, man is like a fish outside the water and even if all other physical facilities are available, he cannot be happy. Long live Shri Krishna 

सर्वोच्च पुरूषार्थ श्रीकृष्ण भक्ति है । धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष से भी बड़ा पुरूषार्थ भक्ति है । इन चारों के माथे पर भक्ति है, इतनी ऊँ‍‍ची अवस्था भक्ति की है । जय राधे राधे जी 

The supreme effort is Shri Krishna Bhakti. There is greater devotion than religion, meaning, work and salvation. All four have devotion on their foreheads, such a high state of devotion. Jai Radhe Radhe ji 

जीवन में, घर में, मन में गंदगी स्वाभाविक रूप से आती ही रहती है। आवश्यकता नियम पूर्वक साधन-भजन की गंगा में स्नान कर के मन को शुद्ध करने की है। पवित्र मन वाले को ही परम पावन परमात्मा की निरंतर बरस रही अहैतुकी कृपा का अनुभव होता है। 

In life, in the house, dirt keeps coming naturally in the mind. The essential means is to purify the mind by bathing in the Ganges of the Bhajan. Only those with a pure mind experience the blessings of His Holiness the non-stop showering of His Holiness. 

प्रेम और श्रद्धा नहीं होने की वजह से लोग बोल देते हैं पत्थर में भगवान नही होता सर्व व्यापी परम ईश्वर कहां नहीं रहता ? 

वो परम ईश्वर उस पत्थर से भी सभी को देख रहा है प्रेम से देखो एक बार….

Due to lack of love and reverence, people say that there is no God in the stone, where does the Supreme God not live? That supreme God is seeing everyone even with that stone. Look at love once… 

पाँच इन्द्रियों से हम ज्ञान अर्जित करते हैं और इतनी ही इन्द्रियों से कार्य करते हैं। ये दस इन्द्रियों तथा मन को पूर्णतया भगवान् की सेवा में लगाना चाहिए। ऐसा किये बिना माया के चंगुल से छुटकारा नहीं हो सकता। श्रीमद् भागवतम् 5.5.27 तात्पर्य 

We gain knowledge from the five senses and work with the same number of senses. These ten senses and the mind should be used completely in the service of God. One cannot get rid of Maya’s clutches without doing so. Srimad Bhagavatam 5.5.27 means

कृष्ण से कुछ मत मांगें सिर्फ कृष्ण से प्रेम करें क्योंकि श्रीकृष्ण को बिना बताए ही पता है कि हमें क्या चाहिए और उसे हमें तक कब पहुँचाना है । जय श्री राधे गोविन्द

Do not ask for anything from Krishna, just love Krishna because Shri Krishna knows what we need and when he has to reach us. Jai Shri Radhey Govind 

श्रीकृष्ण का ध्यान करते-करते कृष्ण के श्रीकमलचरणों से प्रभु के एक-एक श्रीअंगों का ध्यान करते-करते प्रभु के मुखारविंद तक पहुँच जाना चाहिए । श्री राधे श्याम 

While meditating on Sri Krishna, one should reach the Lord’s mouthpiece while meditating on each of the Lord’s souls with the Srikamal steps of Krishna. Shri Radhey Shyam 

आध्यात्मिक ज्ञान की दिशा में उन्नति करने के लिए शुद्ध भक्त के मुख से श्रवण की विधि अत्यंत महत्वपूर्ण है ।श्रील प्रभुपाद 

The method of hearing from the face of a pure devotee is of utmost importance to advance in the direction of spiritual knowledge. 

सांवरे… कुछ रिश्ते मुनाफा नहीं देते मगर… जिन्दगी को अमीर बना देते हैं.. जय श्री राधे कृष्णा 

Conveyance… some relationships do not make profit but… make life rich .. Jai Shree Radhe Krishna 

“जब तक कोई व्यक्ति भगवान् की प्रेमाभक्ति में पूर्णतया विकसित नहीं होता तब तक वास्तव में वह किसी वस्तु से प्रेम नहीं कर सकता ।” श्रील प्रभुपाद 

“Unless a person is fully developed in the love of God, he cannot really love anything.” Srila Prabhupada

भगवान सैंकड़ों हजारों रूपों में नित्य विद्यमान रहते हैं जिनमें से राम, नृसिंह, नारायण उनके मुख्य रूप हैं। कृष्ण आदि भगवान हैं और अन्य सारे रूप उन्हीं से प्रकट होते हैं। वे अपने अंशों से भिन्न नहीं हैं और वे अपने असंख्य रूपों में भी ईश्वर ही बने रहते हैं। इन सारे रूपों में वे तरुण दिखते हैं। यही भगवान् का स्थायी लक्षण है। कृष्ण को जानने वाला इस भौतिक संसार के समस्त कल्मष से मुक्त हो जाता है।

जो जीव एक बार श्री कृष्ण के शरणागत हो जाता है, उसे फिर किसी ज्योतिषी को अपनी ग्रहदशा और जन्म कुंडली दिखाने की आवश्यकता नहीं पड़ती। हरे कृष्णा 

Lord is constantly present in hundreds of thousands of forms, of which Rama, Narasimha, Narayana are his main forms. Krishna is God etc. and all other forms appear to him. They are not different from their parts and they remain God in their innumerable forms. In all these forms, they appear to be young. This is the permanent symptom of God. One who knows Krishna becomes free from all the Kalmash of this material world.

 Once the creature becomes refuge of Shri Krishna, then no astrologer is required to show his planets and birth chart. Hare Krishna

मुरलीधर की यादों से भरी है मेरे दिल की तिजोरी कोई कोहिनूर भी दे तो सौदा ना करू…

My heart’s vault is full of memories of Muralidhar, even if someone gives Kohinoor, don’t make a deal … 

श्रीकृष्ण जिसकी आराधना करते हैं, उस तत्व का नाम राधा तत्व है । जिसकी चरण-धूलि ब्रह्म श्री कृष्ण अपने सिर पर धारण करते हैं, जिसके अंक में लेटे हुये श्री कृष्ण गोलोक को भूल जाते हैं, ऐसी सत्ता का नाम है-राधा, जिसकी अंश है- ब्रह्माणी, शिवानी, कमला आदि॥ बरसाने वाली की जय हो 

Radha Tattva is the name of the element that Shri Krishna worships. Whose foot-dust Brahma Shri Krishna carries on his head, in whose number Shri Krishna forgets Goloka, is the name of such power – Radha, whose part is – Brahmani, Shivani, Kamala etc.

जिस ह्रदय मे गोविंद है वहाँ आनंद ही आनंद है जिस वाणी मे राधा है वहाँ बहती प्रेम की धारा है सच तो ये है राधा गोविंद ही संसार हमारा है 

In the heart where there is Govind, there is bliss, there is bliss in which there is Radha, there is a stream of love flowing, this is the truth. Radha Govind is our world 

कान्हा… मुझे तुमसे ना दौलत चाहिये ना शौहरत चाहिए। एक ही माँग है बस तेरे श्री चरणों की धूल चाहिए। 

Kanha… I do not want wealth from you nor want fame. There is only one demand, all you need is the dust of your feet.

जय श्री राधेगोविंद हर मुश्किल को आसान बना लीजिए

होंटों पर मुस्कान और जिव्हा से राधा नाम लीजिए 

श्री राधा … श्री राधा … श्री राधा … 

Jai Shree Radhegovind make every difficulty easy Smile on Hont and name Radha from Jiwa

Shree Radha… Shree Radha… Shree Radha…

हरि के सिवा कोई भी हमें सच्चा प्यार नहीं कर सकता, बाकी सब रिश्ते केवल लेन – देन पर निर्भर करते है, समय के साथ हर इन्सान को इस बात का एहसास हो जाता है, केवल परमात्मा कृष्ण का प्यार अंत तक हमारा साथ देता है, चाहे हम उनसे प्यार करे या नहीं…. 

No one can truly love us except Hari, the rest of the relationship depends only on the transaction, with time every person realizes this, only the love of God Krishna supports us till the end, Whether we love them or not…

हे मुरलीधर अन्ज़ान हूँ किसी भीड़ में तो क्या हुआ, ख़ास रहूँ मैं सिर्फ़ आपके लिये काफ़ी हैं.. हरे कृष्णा राधे राधे….

Hey Murlidhar Anjan, what happened in a crowd, be special, I am just enough for you .. Hare Krishna Radhe Radhe….

मेरे मुरलीधर जी सन्नाटा फैला हुआ हैं पूरे टाउन में, काश आपके ही घर फँस जाते पूरे लॉकडॉउन में..हरे कृष्णा राधे राधे….

My Muralidhar ji silence is spread all over the town, I wish you would get stuck in your own lockdown in the house..Here Krishna Radhe Radhe….

हे मुरलीधर समां बाँध देते हैं तुम्हारे ख्याल कुछ इस तरह मन में, दौर ए गुफ्तगू चलता हैं सारी सारी रात आँखों में..हरे कृष्णा राधे राधे….

Hey Muralidhar, you tie your mind in this way, a round goes round the whole night in the eyes .. Krishna Radhe Radhe….

कसम से मुरलीधर हम इश्क़ के उस मुकाम पर खड़े हैं जहाँ दिल किसी और को चाहे तो गुनाह लगता हैं..हरे कृष्णा राधे राधे….

I swear, Murlidhar, we are standing at the point of love where the heart feels guilty if someone else..Hare Krishna Radhe Radhe….

इतने प्यारे प्रभु हमारे किसी भी तरीके से प्रेम करो सखा मानो प्रेमी मानो पुत्र मानो पति मानो हर रूप में प्रभु भक्तों के बस में रहते हैं फिर इधर उधर क्यों भटकते हो भारत भूमि के लोगों हरि बोल

So dear Lord, love us in any way, believe it as a lover, as if a son, as a husband, as if you live in the form of devotees in every form, then why do you wander here and there?

सिर्फ दिखाने के लिए अच्छे मत बनो परमात्मा तुम्हें बाहर से नहीं बल्कि अंदर से जानते हैं

Do not be good just to show God knows you from outside but not from inside

श्रेष्ठता का आधार ऊंचे आसन पर बैठना नहीं बल्कि ऊंची सोच पर निर्भर करता है

The basis of superiority depends not on sitting on high postures but on high thinking.

अगर भाग्य पर भरोसा है तो जो तकदीर में लिखा है वही पाओगे और अगर भरोसा खुद पर है तो वही लिखेगा जो आप चाहोगे

If you trust in luck, you will get what is written in your fortune and if you trust in yourself, then you will write what you want.

कुछ कर गुजरने के लिए मौसम नहीं मन चाहिए साधन सभी जुट जाएंगे संकल्प का धन चाहिए

No weather is needed to pass some tax, all means will be needed

वक़्त बुरा हो तो मेहनत करना वक्त अच्छा हो तो किसी की मदद करना 

Time is bad then work hard, time is good, help someone

ईश्वर ने हमें धरती पर खाली चेक की भांति भेजा है गुणों और योग्यता के आधार पर हमे स्वयं उसमें अपनी कीमत भरनी है

God has sent us like a blank check on earth, on the basis of merits and merits, we have to fill our own cost in it.

शब्द कितनी भी समझदारी से इस्तेमाल कीजिए फिर भी सुनने वाला अपनी योग्यता और मन के विचारों के अनुसार ही इसका मतलब समझता और निकालता है

Use the word wisely, however, the hearer understands and extracts its meaning according to his ability and thoughts of mind.

एक विश्वास से भरी प्रार्थना अंधकार के समस्त बंधनों को तोड़ने का सामर्थ्य रखती है

A faith-filled prayer has the power to break all the shackles of darkness

हर दुःख के समय के बाद सुख का समय जरूर आता है प्रभु से प्रार्थना है कि वह हमें धैर्य साहस और दृढ़ संकल्प शक्ति दें ताकि हम इस कठिन समय से बाहर निकल सके और अपना अपनों का सभी का ख्याल रख सके

After every time of sorrow, there comes a time of happiness. Pray to the Lord to give us patience, courage and determination power so that we can get out of this difficult time and take care of all of our loved ones.

चलिए सबसे पहले मुरलीधर प्रभु को कोटि कोटि धन्यवाद कर देते है कि उन्होंने हमको दया करके मनुष्य योनि में डाला बाकी शिकायत बाद में

First of all, let us thank Muralidhar Prabhu in some way that he pityed us and put the rest of the complaint in the human vagina later.

बैकुंठ मैं भी ना मिले वह सुख श्याम तेरे धाम में है कितनी भी बड़ी हो विपदा समाधान राधे तेरे नाम में है

May I not find you in Baikunth, that happiness is in your abode, Shyam Shyam, no matter how big a disaster, Radhe is in your name.

प्रेम को उतना ही पवित्र होना चाहिए जितना राधा और कृष्ण एक दूसरे के वियोग में सबसे छुपकर बहाए गए आंसू

Love should be as pure as Radha and Krishna shed most tears in each other’s disconnection

श्रम करने से शक्ति बढ़े या ना बढे पर सहायता करने से सब की जरूरत बढती है

By increasing the power or not increasing by doing labor, the need of everyone increases.

बुरे कर्म करने नहीं पड़ते हो जाते हैं और अच्छे कर्म होते नहीं करने पड़ते हैं मीरा कृष्ण भजन गाती थी हम मीरा के भजन गाते हैं भक्ति की शक्ति यही है वक्त भी भगवान बन जाता है मन करे कृष्णा कृष्णा धड़कन करे कृष्णा कृष्णा हरे कृष्णा हरे कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे हरे

Bad deeds do not have to be performed and good deeds do not have to be performed. Meera Krishna used to sing hymns. We sing the praises of Meera. This is the power of devotion that is the time God becomes Krishna. Krishna Krishna beats Krishna Krishna Hare Krishna Hare Krishna Krishna Krishna Hare Hare

जब जीत की जींद हो जाएं तब घाव मायने नहीं रखता है 

When the victory is alive then the wound does not matter

जो लोग अपने कदमों की काबिलियत पर विश्वास रखते हैं वही अक्षर मंजिल पर पहुंचतेे हैं 

Those who believe in the ability of their steps reach the floor. 

जो कोई भी भक्त वृन्दावन की सीढियों पर एक बार अपने पांव रख देता है, उसके कर्मबंधन छिन्न-भिन्न हो जाते हैं। जो कोई वृन्दावन की शरण आता है उसके समस्त संकट दूर हो जाते हैं।

जो जन्म-जन्म का ॠणी होता है, उसके भी ॠण मुक्त हो जाते हैं। यह श्री कृष्ण अपने भक्तों को एक दयालु प्रभु के समान उदर-पोषण कर हर प्रकार से सहायता करता है।

तुमको ही जपूँ हमेशा..ज़ुबान पर दूजा कोई नाम न हो,

मेरी आती-जाती श्वांसों में मेरे …कान्हा तेरा ही नाम हो।।

मेरी राधे श्याम मिलादे

Whoever puts his feet on the stairs of Vrindavan once, his karmachan gets disconcerted. Anyone who comes to Vrindavan’s shelter gets rid of all the problems.

The loans that are born after birth are also free. This Shri Krishna helps his devotees in every way by nourishing them like a merciful lord.

May you always chant… there is no name on the tongue

In my coming breath, my… Kanha, your name should be.

Meri radhe shyam mila de

भक्तों की दृष्टि में संसार सुंदर होता ही नहीं जिसे संसार सुंदर लगता है वह सच्चा भक्त नहीं क्योंकि भक्तों की दृष्टि में तो एकमात्र सुंदर सिर्फ राधा श्याम सुंदर ही है 

The world is not beautiful in the sight of the devotees, which the world finds beautiful, it is not a true devotee because in the eyes of the devotees, the only beautiful is Radha Shyam only beautiful.

श्री कृष्ण इतने दयालु है कि जहर पिलाने आई पूतना को भी माता की गति प्रदान कर दी श्री कृष्ण दयालुता की पराकाष्ठा है प्यारे श्री कृष्ण 

Shri Krishna is so kind that he also gave mother’s speed to Pootna who came to feed poison, Shri Krishna is the pinnacle of kindness, dear Shri Krishna

प्रभु हमारी प्रार्थना को कभी नजर अंदाज नहीं करते हैं वह हमेशा किसी न किसी रूप में मदद कर ही देते हैं राधे राधे 

God never ignores our prayers, he always helps in some way or the other Radhe Radhe

अत्यंत सुख की लालसा विपत्ति को जन्म देती है राधे राधेे Radhe Radhe gives the desire for extreme happiness

 

दुःख में तो हमारा लक्ष्य भगवान कृष्ण होते हैं लेकिन क्या सुख में भी हमारा लक्ष्य भगवान श्रीकृष्ण ही है ? 

Lord Krishna is our goal in sorrow, but is Lord Krishna also our target in happiness ?

श्री कृष्ण जी कहते हैं कठिन समय में समझदार व्यक्ति रास्ता खोजते हैं और कायर व्यक्ति बहाना 

Shri Krishna ji says that in difficult times wise people find the way and cowardly person pretends

समय के पास इतना समय नहीं है कि आपको दोबारा समय दे सके इसलिए हमेशा समय का सदुपयोग करें

समय के पास इतना समय नहीं है कि आपको दोबारा समय दे सके इसलिए हमेशा समय का सदुपयोग करें जय श्री राधे कृष्णा 

Time does not have enough time to give you time again, so always use the time well Jai Shri Radhe Krishna

प्रेम में छल नहीं होता और छल होता है वहां प्रेम नहीं होता 

There is no deception in love and there is no deception there is no love

जो लोग जिंदगी में पांव से नहीं दिमाग से चलते हैं भविष्य में जीत उनकी ही होती है 

Those who walk with their feet and not their brains in life, their only victory is in the future

श्री कृष्ण जी कहते हैं बुरा लग जाए ऐसा सत्य जरूर बोलिए लेकिन सत्य लगे ऐसा झूठ कभी ना बोलिए 

Shri Krishna ji says, if you feel bad, say the truth, but never tell such a lie.

मैं जिसका जिक्र करता हूं वह मेरी फिक्र करता है जय श्री राधे 

What I mention is my concern, Jai Shree Radhe

 

फूलों में भी कीड़े पाए जाते हैं और पत्थरों में भी हीरे पाए जाते हैं बुराई को छोड़कर अच्छाई देखिए तो सही नर में भी नारायण पाए जाते हैं 

Insects are also found in flowers and diamonds are also found in stones. See goodness except evil; Narayan is also found in the right male.

 

जिस पत्थर को चीनी और हथौड़ी की मार से दर्द हो वह मुहूर्त नहीं बन सकता जो खेत हल चलाने से दुखी हो वह खेत अनाज पैदा नहीं कर सकता जिस बेटे को मां बाप की डांट का बुरा लगे वो सफल नहीं हो सकता 

The stone that hurts with sugar and hammer can not become a Muhurta, which is unhappy with running the field plow, the field cannot produce grain, the son who feels bad about the scolding of the parents, can not succeed.

 

सांवरिया मुझे जिंदगी का इतना शौक नहीं है जितना शौक उसकी बाहों में दम तोड़ने का 

Sanwaria, I am not as much fond of life as fond of dying in his arms

बुराई वही करते हैं जो आपकी बराबरी नहीं कर सकते 

Evil do what you can’t do 

 

प्रेम में कोई छोटा या बड़ा नहीं होता, ना ही मान अपमान होता है। इसमें जो जितना झुकता है, उतना ही ऊँचा स्थान पाता है।। 

।। राधे राधे बोलना पड़ेगा ।। 

There is no small or big in love, nor is there any humiliation. The more you bow in it, the higher the place gets. Radhe Radhe will have to be spoken.

जो तुम्हारे अंदर घिन पैदा करें उसे त्याग दो फिर चाहे वह विचार हो कर्म हो या इंसान 

Renounce what causes disgust in you, whether it is thoughts or deeds or human beings

अंततः जब थक कर आप प्रेम की तलाश बंद कर देते हैं तब प्रेम आपके पास खुद चलके आता है कृष्ण के रूप में 

When finally you stop looking for love, then love comes to you in the form of Krishna

मोहना माना कि कुछ भी झूठ हो सकता है पर अकेले में आपके लिए बहाए आंसू नहीं 

Mohana admits that anything can be a lie but not a tear shed for you alone

बुला लो वृंदावन मेरा दिल बहुत उदास है नजर भर कर तुमको देख लूं बस यही मेरी दिल की आस है 

Call Vrindavan, my heart is very depressed, I can look at you with an eye, this is the hope of my heart

किसी की चंद गलती पढ़ने कीजिए कोई फैसला बेशक कमियां होगी पर खूबियां भी तो होंगी 

Read a few mistakes and there will be some shortcomings, but there will be merits as well.

मित्रता आवश्यक है संबंध भी आवश्यक है परंतु जीवन की हर कठिन परिस्थिति यह दर्शाती है कि अकेले रहने की कला का आना भी कितना आवश्यक है 

Friendship is essential, it is also necessary, but every difficult situation in life show that the art of living alone is also how important it is

तुम्हारे पास मुझ जैसे बहुत है सांवरिया पर मेरे पास तुम जैसा कोई नहीं है जय श्री राधे कृष्णा 

You have a lot like me on Saawariya, I have no one like you Jai Shri Radhe Krishna

जिसके दिल में भगवान की आस्था है मुश्किलों में भी उसके पास रास्ता है 

In whose heart, God’s faith is also the way in the difficulties

श्री कृष्ण जी कहते हैं मनुष्य अपने कार्यों के अनुसार ही उन्नति या अवनति प्राप्त करते हैं यह जीवन अगले जीवन की तैयारी है मनुष्य को सदा अच्छे कार्य करने चाहिए 

Mr. Krishna says that man receives advancement or decadence according to his work, this life is preparing for the next life, man should always do good work.

जिंदगी को हमेशा मुस्कुरा कर जियो क्योंकि आप नहीं जानते कि यह कितनी बाकी है 

Always smile life because you do not know how much it is

 

मेरे सांवरिया अकाश कुछ हो ऐसा इत्तेफाक तुम रास्ता भुलो और मुझ तक चले जाओ 

My Saawariya is something like this, you forget the way and go to me

कुछ लोग किस्मत की तरह होते हैं जो दुआ से मिलते हैं और कुछ लोग दुआ की तरह होते हैं जो किस्मत बदल देते हैं 

Some people are like luck that meet with prayers and some people are like a prayer which changes luck

जिंदगी में अच्छे लोगों की तलाश मत करो खुद अच्छे बन जाओ क्या पता आपसे मिलकर किसी की तलाश पूरी हो जाए जय श्री राधे कृष्णा 

Do not seek good people in life, become good, do you know what to do with you? Jai Shri Radhe Krishna

ना अर्ज़ है ना अर्जी है तेरे चरणों में मेरा सर आगे तेरी मर्जी है 

Neither is not a request, my head is your will

वृक्ष कभी इस बात पर व्यथित नहीं होता कि उसने कितने पुष्प खो दिए वह सदैव नए फूलों के सृजन में व्यस्त रहता है जीवन में कितना भी कुछ हो गया इस पीड़ा को भूलकर क्या नया कर सकते हैं इसी में जीवन की सफलता है 

The tree is never distressed on how many flowers he lost in the creation of new flowers, how much happened in life, what can be new by forgetting this pain. This is the success of life.

जैसे तेल समाप्त होने पर दीपक बुझ जाता है उसी प्रकार कर्म के क्षीण हो जाने पर भाग्य भी नष्ट हो जाता है 

Like the lamp is extinguished like the end of oil, fortune is also destroyed when karma becomes weak

जैसे उबलते पानी में कभी परछाई नहीं दिखती ठीक उसी प्रकार परेशान मन से समाधान भी नहीं दिखते शांत होकर देखे सभी समस्याओं का हल मिल जाएगा 

Like boiling water, there is no shadow, just like troubled mind, it will not be seen calm and see all the problems will be found.

Best Radhe Krishna Love Quotes