Radha Krishna love Quotes Today we have brought for you Best Krishna Love Quotes You know why I LOVE YOU Madhav bcoz wen everyone else left me for my flaws and said I am full of imperfections , it was only you who holded my hand and said just be the way you are you are perfect
Their true love and dedication have kept them alive in our hearts, their love story is hymned with praise for ages. But have we really understood the bond Radha-Krishna shared? What their love was like? Can we ever shower such kind of love they did for each other? In this article, we would understand what real love meant for Radha-Krishna by way of the below mentioned Radha Krishna quotes.
ईश्वर प्रेम वो हो जो असंभव को भी संभव
बना सकता हैं..
साँवरिया ना रोने की सज़ा है ना रुलाने की सज़ा है
ये दर्द तो तुमसे मोहब्बत करने की सज़ा है
निकल आते हैं हर बार आँख से आँसू कान्हा
ये तो तुझसे बेपनाह मोहब्बत करने की सज़ा है…
ओ मेरे मीत एक नाराजगी तो बेशक है तुमसे पर खफा नहीं हूं…
देखो मेरे गोविंद…
मेरी पसंद हमेशा लाजवाब होतीं हैं
यकीन ना हो तो अपनी तरफ ही देख लो
मेरे श्याम
मैं छोड़ के आऊँ सारे बंधन
क्या तब मुझे अपनाओगे प्यारे
मेरे प्राणों से प्यारे
अब की बार मिलोगे तो बहुत रुलायेंगे
सुना है तुम्हें रोने के बाद सीने से लिपट जाने की आदत
मेरे सांवरे
प्रेम तो बहुत छोटा सा शब्द है तुम्हारे लिये तुममें तो मेरी जान बसती हैं
तेरी निगाहों के जाल में ऐसा फंस गई साँवरे
ना चाहते हुए भी सिर्फ तेरी होकर रह गई
मेरे गोविंद..
ढूढ़ने चले थे आपकी मोहब्बत
ख़ुद को ही खो दिया आपकी चाहत में
मेरे सँवारे
रूठने पर भी जो ना रूठे वो बात हो तुम
छूटने पर भी जो ना छूटे वो साथ हो तुम
यूँ तो संजोये है यादे मैने दिलो में कई लेकिन
जो भूले से भी ना भुलाई जा सके वो याद हो तुम
नज़र में रहते हो मगर तुम नज़र नही आते
ये दिल बुलाये श्याम तुम्हे पर तुम नही आते
प्रेम अक्सर मिलते के बाद होता हैं मोहन लेकिन क्या बताएं मोहन हम तो अक्सर तुमसे सिर्फ़ ख्वाबों में ही मिले हैं
मेरे गोविंद
आदत समझो या ज़रुरत तुम्ही हो मेरी पहली और आखिरी मोहब्बत मेरी राधे श्याम से मिला दे
जहाँ सुकून है वहाँ प्रेम है
कृष्ण ही प्रेम है
कितना खूबसूरत है एहसास है कि मेरा रब्ब मुझसे मोहब्बत करता है
मेरे कान्हा धड़कने मेरी बेचैन रहती हैं
क्यूँकि तेरे बग़ैर यह धड़कती कम हैं और तड़पती ज़्यादा हैं
मत पूछो कि शब्द कहाँ से ला रही हूँ,
कृष्ण की यादों का खजाना है बस लुटाए जा रही हूँ
जय श्री राधे कृष्णा
जी भर के देखूं तुम्हें माधव कुछ ऐसा नजारा है बेताबी मेरी नजर में दीदार तुम्हारा है
श्री राधे के प्रेम को मत मानो तुम आम
ऐसे ही नही लिया जाता कृष्ण से पहले प्यारी जु का नाम
चाहते थी बहुत कुछ तुम्हें चाहने से पहले तुम जो मिल गए ख्वाहिशें पूरी हो गई मेरे प्राणों से प्यारे मोहन
उन दिलों को सकूँ दो मेरे कृष्ण जिनका हाल तेरे सिवा कोई नही जानता
इसे भी पढ़ें Best Radha Krishna Love Quotes To Know About Eternal Love
कितना प्यारा लागे मेरा सांवरिया देखे मीरा राह होके बावरिया
मेरे सांवरिया
सिर्फ दो शब्द मिलने की उम्मीद तो, नहीं हैं आपसे
पर कैसे कह दूं कान्हा कि इंतजार भी नहीं है
दिलो जान से करेंगे हिफ़ाज़त तेरी, बस एक बार तू कह दे कि, मैं अमानत हूं तेरी मेरे गोविंद
राधे राधे श्याम से मिला दे
मुझे डर नही किसी औऱ से
मेरे माधव खड़े हैं मेरी औऱ से
ज्ञान कृष्ण, ध्यान कृष्ण ,तन मन धन, प्राण कृष्ण, मान कृष्ण ,अभिमान कृष्ण ,मेरे तो सब कुछ भगवान कृष्ण
जुबा को रोकूँ तो आँखो से छलक आता हैं ये तेरा इश्क़ है कान्हा इसे सब्र कहा आता हैं
कभी तो तुम भी हमे मनाओ मेरे प्यारे
रूठने का भी अपना एक अलग ही आनंद है हो कोई गर मनाने वाला
जिनका नाम सुनकर सुकून मिल जाये वो नाम है तुम्हारा मेरे प्यारे
आशा बस इतनी सी की दीदार तेरा हो, रोम रोम में श्याम, बस प्यार तेरा हो, बीत जाएं चाहे लाखों घड़ियां श्याम, पर हर घड़ी इन आखियों मे, बस इंतज़ार तेरा हो हरे कृष्ण
जुबा को रोकूँ तो आँखो से छलक आता हैं ये तेरा इश्क़ हैं कान्हा इसे सब्र कहा आता हैं
मेरे साँवरे हमने हमारे मन को समझाया था इस इश्क़ विश्क से दूर रहो पर ये मन,मन ही मन, अपनी मनमानी कर बैठा और तुझ से दिल लगा बैठा हे मेरे मनमोहन
पुरी दुनिया मोह-माया में खोई है मेरे कान्हा बस एक तू ही हूं, जिसे तेरी माया जकड ना पाई
मेरे श्याम साँवरे सीने से लगाकर सुन मेरी धड़कन जो हर पल तुझसे मिलने की जिद करता है
सांसों में मेरी अपनी नजदीकियों का इत्र घोल दो सांवरे मैं ही क्यों इश्क़ ज़ाहिर करूं, तुम भी कभी कुछ बोल दो साँवरे
मुझे कुछ और मिले या ना मिले. बस तू मिल जाए इतना ही काफी है
मेरे कान्हा इश्क़ के मायने मैंने तुझी से सीखें हैं अब तुझ मोहब्बत ना हो तो क्या हो
तेरे ख्याल को छूकर जब मेरी साँसे बिखर जाती हैं फिर हर धड़ी मेरी रूह से तेरी खुश्बू आती हैं
मेंरी रूह में समाई हैं तेरी खुशबू लोग कहते तेरा हैं तेरा इत्र लाजवाब
अगर श्याम सुंदर का सहारा न होता तो दुनियाँ में कोई हमारा न होता
सुनो साँवरिया अंदाजा मेरी चाहत का सब लगा लेते हैं जब तुम्हारा नाम सुनकर में मुस्कुरा देती हूँ
मेरे प्यारे राधा माधव आपके प्यार की खुशबू रग-रग में समाई है, अब आप ही बताओ, क्या इसकी भी कोई दवाई है
मैंने जो चाहा वो मेरा प्यार हो तुम, मेरे लिये बस मेरी दुनिया हो तुम मेरे प्यारे
खुशबू आ रही है कहीं से ताजे गुलाब़ की लगता है खिड़की खुली छोड़ दी किसी ने बिहारी जी के दरबार की
इसे भी पढ़ें Radhe Krishna : Best Radhe Krishna Love Quotes
Leave A Comment