Best Radhe Krishna Love Quotes
Here we have shared Best Radhe Krishna Love Quotes in Hindi. If you are searching then this is the correct place for you. Here a lot of collection of the Radhe Krishna Love Quotes in Hindi. We have designed all the images published here in a very beautiful way for you. We hope you will like it all. Shared with you with Radhe Krishna Love Quotes Images. Hope you will like all the inspiring ideas sent here. @RadheRadheje
प्राण देना प्रेम नहीं है,
किसी का प्राण बन जाना प्रेम है।
શ્રી રાઘે રાઘે
एक तुम्हारे ख्याल में हमने
न जाने कितने ख्याल छोड़े हैं
मेरे सांवरिया
सुनो सांवरियाँ लोग ढूंढते हैं मेरे लफ्जों में तुम्हे शायद उन्हे ये नहीं नज़रो मालूम कि मेरी जिंदगी हो तुम
आँगन में होती तो हम गिरा भी देते “सांवरिया”
कमबख़्त इंसान ने “दीवार” दिल में उठा रखी है..
मेरे कान्हा…
बारिश की बुंदो जैसी तड़प है तेरे इश्क में,
तु ज़मीं बन जा मै तुझमे फना हो जाऊं।
प्रेम ही वो भाव है जिससे किसी के भी,
ह्रदय पर राज किया जा सकता है
राधे राधे
मेरे कान्हा…
देखा था एक बार हमने तेरी नशीली आंखों में,
उसके बाद आईना तो देखा मगर खुद को नही।
दर्द की अनुभूति, का एहसास कोई भूगोल क्या लिखेगा
बाँसुरी की वेदना के, बोल कोई क्या लिखेगा!
रास लीला कृष्ण की लिखना बहुत आसान है लेकिन
राधा के आँसुओं का मोल” कोई क्या लिखेगा …?
मत पूछो कैसे गुजरता है हर पल तेरे बिना..
कभी बात करने की हसरत- कभी देखने की तमन्ना
मेरे कान्हा
लाज़िमी है तेरा बेमिसाल होना..
एक तो तुम ख्याल हो, और वो भी मेरा..
मेरे सांवरिया
तुझे कोई और भी चाहे इस बात से दिल थोड़ा-थोड़ा चलता है पर फक्र है मुझे इस बात पर कि हर कोई मेरी पसंद पर ही मरता है
कान्हा….❣️
बात हो अगर सुकून की तो तेरा दीदार कर लेती हूँ
करके बंद अपनी आँखे बस याद तुम्हे कर लेती हूँ
मेरे कान्हा…
अगर मिलो किसी मोड़ पे, मुझे देखकर
आँखे ना चुरा लेना, बस तुझे देखा है
कहीं, ऐसा कहकर गले लगा लेना।
हे राधिके…..❤️
हजारों से बात नहीं करनी हैं मुझे
तुम से हजार बात करनी हैं बस मुझे
मेरे प्यार की उमर हो इतनी श्याम,
तेरे नाम से शुरू तेरे नाम से ख़तम
जय श्री राधे गोविन्द
सुनो कान्हा
बिखर जाती हैं महक सी, तुम्हारी याद आते ही..
न जानेकौन सा सावन हैं जो बिन मौसम बरसता है..
“श्री राधे राधे जी”
मेरे मुरलीधर
ना हद का पता,ना दीवानगी का,ना किसी जुनून का पता,बस इतना जानती हूँ की दुनिया मुझे तेरे इश्क़ में दिवानी समझती है
प्रेम नही चाहता बंधन, उसे आजाद रहने दो,,
बिखरने दो खुशबुएँ उसकी उसे यादों में रहने दो।।
राधे गोविंद….
मेरे कान्हा
वजह नही चाहिए तुझे सोचने की…
तुम वो ख्याल हो जो मुझमे से जुदा होता ही नहीं..
┅•••⊰❉!!श्री!!❉⊱•••┅
༺Զเधे Զเधे༻
यूँ ख़यालों में खो गई
मैं खुद से गुमशुदा हो गई
जरा तुम भी ढूंढ लेना
साँवरिया
कहीं तुम में तो नहीं गुम हो गई
बोलो राधे राधे
हे गोविंद,
आओ किसी रोज यूं ही हमसे मिलने..
पाबंदियां शहर में है हमारे ख्यालो मे नहीं..
लिख कर बयां नहीं कर सकते हम हर गुफ़्तुगू ,
कुछ था जो बस नज़रों से नज़रों तक ही रहा
શ્રી રાઘે રાઘે
मेरी शायरी भी कम नशीली नहीं होती है
अगर इसकी लत लग जाए तो कोई हकीम नहीं छुड़ा सकता
लिख कर बयां नहीं कर सकते हम हर गुफ़्तुगू ,
कुछ था जो बस नज़रों से नज़रों तक ही रहा
શ્રી રાઘે રાઘે
“मोहन” मेरी रूह को अपनी रूह मे मिला कर
मुझे गुमनाम कर दो तुम्हे देख कर लोग मुझे पहचाने, यूँ खुद को मेरा हमनाम कर दो
जय श्री कृष्णा
अपने दिल में तुम्हारे प्यार की दास्तान लिखी है
ना थोड़ी ना बहुत तमाम लिखी है
कभी हमारी तरफ भी निगाहें करम कर लिया करो क्योंकि हमने अपनी हर एक सांस तुम्हारे नाम लिखी है राधे गोविंद
बूँद बूँद करके तुम समां रहे हो मुझमे सावंरे
जैसे बरसों से सूखी इस जमींदार को बारिश नसीब हुई है
हमने तो देखा था
बस एक नजर के खातिर
साँवरे क्या खबर थी की रग रग में
बस जाओगे तुम साँवरिया…
साँवरे…
सागर सी ज़िंदगी का
बेहतरीन पन्ना हो तुम…
ख्वाब ही सही मगर
दिल की तमन्ना हो तुम…
रह्नुमा हो तुम रूह के मेरे
लिख दि जिंदगी नाम तेरे.
दिल है तो मेरे अन्दर लेकिन,
धड़कता तेरे नाम से है
सांवरिया लो देख लो जिसमें तुम्हें आनंद आता है, मैं आज फिर तड़प रही हूँ लो सो जाओ चैन से तुम, मैं रातों की नींद खो चुकी हूँ पर कह देती हूँ तुमसे मैं, मेरे दर्दों का हिसाब लुंगी कान्हा अंतिम सांस तक मैं तुझे, अपनी यादों मैं कैद रखूंगी
राधे राधे जी
हे कान्हा अपनी रूह तेरे जिस्म में छोड़ आये गले मिलना तो एक बहाना था
प्रीत भी लागी तो ऐसी लागी, कि काया भी तेरे रंग में रंगन लागी
हे कान्हा आओ पूरी कायनात का बंटवारा करते हैं तुम मेरे बाकी सब तुम्हारा
सीख लो वक्त पर, किसी की चाहत की कदर करना कही कोई थक न जाए अहसास दिलाते-दिलाते..
तू खुद भी मुस्कुरा औरों को भी मुस्कुराने की वजह दे बस यही है मेरी पूजा
वो लम्हा ज़िन्दगी का बड़ा अनमोल होता है, जब तेरी बातें. तेरी यादें, तेरा ज़िक्र होता है
कभी टूटा ही नहीं, दिल से तुम्हारी यादों का रिश्ता, बातें हों या ना हों, ख्याल तुम्हारा ही रहता है
जिसकी साँवरें से प्रीत है, उसकी हर जंग में जीत है
दिल में खुशी और आँखों में जुनून है, श्रीकृष्ण की धुन में रहने का अलग ही सुकून है
दूसरों की गलतियों को आंकना आसान है। अपनी खुद की गलतियों का एहसास करना मुश्किल है
अपने भाग्य के खुद निर्माता बनों, ना की अपनी समस्याओं के गुलाम
मेरे प्यारे प्रियतम, वो कोई और नहीं तुम ही हो, जो मेरे खामोश होने पर भी मेरे दिल की आवाज सुन लेते हो
ज़रूरी तो नहीं साँवरे, तुझे आँखों से ही देखूं तुझे सोचना भी, तेरे दीदार से कम नहीं
अपने लक्ष्यों को बुद्धिमानी से चुनें, ताकि आप उन पर जो वक़्त बिताएं वह एक निवेश बन जाए, न कि एक खर्च
जो तेरा हो गया वो फिर किसी और का क्या होगा ? तेरी दीवानगी से उसे फ़ुरसत ही कहां मिलेगी
ऐसा नहीं है कि हमारे पास समय कम है, असल में हम अपने वक़्त का सदुपयोग नहीं करते
हे कान्हा
बडी मुश्किल से सुलाती हूँ, खुद को मैं आजकल
अपनी आंखों को तेरे ख्वाबों का लालच देकर
Leave A Comment