Radhe Krishna Quotes जग करते है प्रेम पाने के लिए पर राधाकृष्ण ने प्रेम किया प्रेम समझाने के लिए
साँवरे
इश्क़ तो हमेशा से, ख़ूबसूरत हैं
दाग़ तो उसमे ख्वाहिशें लगाती हैं
༺Զเधे Զเधे༻
साँवरे
धागा ख़त्म हो गया मन्नतो में तुझे मांग कर,
धड़कने बांध के आयी हूँ अबकी बार तेरे नाम पर
༺Զเधे Զเधे༻
हे सांवरे
शोर सी है जिन्दगी मेरी
सुकून सा है “इश्क” तेरा
༺Զเधे Զเधे༻
मेरे सांवरिया
पलकों में आँसू और दिल में दर्द सोया है
हँसने वालों को क्या पता रोने वाला किस कदर रोया है।
सॉवरिया
अब तुम ही रख लो अपना बनाकर
औरों ने तो छोड़ दिया है हमको तुम्हारा समझकर।।
༺Զเधे Զเधे༻
गोविंद जी
कभी फुरसत मिले तो रखना कदम
मेरे दिल के आँगन में
हैरान रह जाओगे मेरे दिल में
अपना मुकाम देखकर
┅•••⊰❉!!श्री!!❉⊱•••┅
༺Զเधे Զเधे༻
मन तो है चंचल, तन तो है पिंजरा,
पिंजरे में है तेरा वास,
राधे, राधे राधे बोल मना,
तन का क्या पता
༺Զเधे Զเधे༻
मेरे प्यारे….
आप की चाहत के बिना मेरी इबादद पूरी नहीं होती,
आप जिंदगी हो मेरी आप बिन ज़िंदगी पूरी नहीं होती।
༺Զเधे Զเधे༻
सुनो साँवरे
मुहब्बत कोई लिबास नही जो बदल लिया जाए,
मुहब्बत तो कफन है जिसे पहन कर फिर उतारा नही करते
हे गोविंद…
मेरे लिए जिन्दगी का रिवाज ही तुम हो
मैं वो मरीज़ हूँ जिसका इलाज ही तुम हो
Sri Krishn dasi….
हे प्यारे
लफ़्ज़ों में कैसे समझाऊं तुम्हें,
अपनी चाहत का इशारा
अब धड़कनें भी तुम्हारी हो गई,
और दिल भी तुम्हारा
सुनो सांवरियाँ
लोग ढूंढते हैं मेरे लफ्जों में तुम्हे
शायद उन्हे ये नहीं नज़रो मालूम
कि मेरी जिंदगी हो तुम
मेरे कान्हा…
तुम्हारा मिलना इत्तेफाक नही है, मेरे
उम्र भर के पुण्य का मुआवजा हो तुम।
Must Read Motivational Quotes Best jai Shri Krishna motivational Quotes
हे गोविंद….
हक़ीक़त में तुझे कभी पाया ही नहीं,
और खयालों से तुझे कभी खोया ही नहीं
तुम तसव्वुर में रहते हो हरदम
कैसे कह दूं कभी के देखा नहीं है गोविन्द
कान्हा दीवानी…..❣️
हे राधा रमन
बेजुबान है इश्क मेरा तू मेरी खामोशियाँ समझ ले
कैसे दिलाऊँ एहसास तुझे मैं,
तू मेरी आँखों की ज़ुबान समझ ले।
Sri Krishn dasi
है कृष्णा….
फिर कोई जुदा न कर पाए हमे
अगली बार आना मेरे हाथो की लकीरों मे अपना नाम
लिखवा कर आना
༺Զเधे Զเधे༻
कान्हा….❣️
बात हो अगर सुकून की तो तेरा दीदार कर लेती हूँ
करके बंद अपनी आँखे बस याद तुम्हे कर लेती हूँ
༺Զเधे Զเधे༻
हे राधिके
हजारों से बात नहीं करनी हैं मुझे
तुम से हजार बात करनी हैं बस मुझे
༺Զเधे Զเधे༻
मेरे कान्हा
अगर मिलो किसी मोड़ पे, मुझे देखकर
आँखे ना चुरा लेना, बस तुझे देखा है
कहीं, ऐसा कहकर गले लगा लेना।
༺Զเधे Զเधे༻
मेरे कान्हा
कितनी मोहब्बत है तुमसे, कोई सफाई ना देंगे,
साये की तरह रहेंगे तेरे साथ पर दिखाई ना देंगे।
༺Զเधे Զเधे༻
प्रेम ही वो भाव है जिससे किसी के भी,
ह्रदय पर राज किया जा सकता है
༺Զเधे Զเधे༻
घट में राधा घट में गोपी घट में गोकुल धाम
भीतर झाँक के देख रे बन्दे मिलेगें सुन्दर श्याम
༺Զเधे Զเधे༻
प्रेम नही चाहता बंधन उसे आजाद रहने दो
बिखरने दो खुशबुएँ उसकी उसे यादों में रहने दो।।
राधे गोविंद….❣️
सावरे
मेरी ज़िन्दगी का तेरे हाथो मे जो पन्ना है
उसमे ताउम्र तेरी सेवा लिख दे
यही मेरी तमन्ना है
༺Զเधे Զเधे༻
मेरे प्यार की उमर हो इतनी श्याम,
तेरे नाम से शुरू तेरे नाम से ख़तम
जय श्री राधे गोविन्द
ओ मेरी सांवरिया
मुहब्बत की इन्तिहां न पूछिये इस प्यार की
वजह न पूछिये
हर सांस मे समाये रहते हो कहां बसे हो तुम
जगह न पूछिये
༺Զเधे Զเधे༻
सुनो कान्हा…
बिखर जाती हैं महक सी, तुम्हारी याद आते ही…
न जाने कौन सा सावन हैं जो बिन मौसम बरसता है
༺Զเधे Զเधे༻
सुनो कान्हा
बाक़ी सब आधा अधूरा याद है
तुझे देखकर ख़ुद को भूलना पूरा याद है
༺Զเधे Զเधे༻
मेरे प्यारे सांवरिया
कलम का साथ हो और तेरे जज्बात हो..
फिर ना जाने कब सुबह हो और कब रात हो
༺Զเधे Զเधे༻
ऐ हरि
मुस्कुराना तो मेरी मजबूरी बन गई
उदास रहूँगी तो लोग समझेंगे कि मोहब्बत में हार गई
༺Զเधे Զเधे༻
मेरे साँवरिया
सिर्फ दो शब्द राब्ता
मदहोश रहते हैं, तभी ज़िंदा हैं कान्हा
वरना होश में कँहा ज़िन्दगी, रास आती है
राधे राधे श्याम मिलादे
भावपुष्प
तुझे सोच कर उठना और तुझे ही सोचते सो जाना
कितना प्रेमपूर्ण है तेरी न होकर भी तेरा हो जाना
मेरे गोविंद
मेरे कान्हा.
एहसास-ए-मोहब्बत क्या है जरा हमसे पूछो,
करवट तुम बदलते हो नींद मेरी खुल जाती है
༺Զเधे Զเधे༻
मैं अपना सर्वस्व उन हार गई हूं
अब उनकी तानासाही है
मीरा…
༺Զเधे Զเधे༻
तुझसे अच्छा कोई लगता ही नहीं
तेरे सिवा कोई और जंचता ही नही
कैसे पलकों को उठा लू मैँ तेरे चेहरे से,
तुझ को देखे बिना जी भरता ही नही
༺Զเधे Զเधे༻
साँवरिया …
आज इतना जहर पिला दो की
सांस तक रुक जाए मेरी
मेरे कान्हा सुना है की सांस रुक
जाए तो रूठे हुये भी देखने आते है
༺Զเधे Զเधे༻
मेरे गोविंद
मंजर भी बेनूर थे और फिजायें भी बेरंग थी
बस तुम याद आए और मौसम सुहाना हो गया
༺Զเधे Զเधे༻
दुनिया जिस ढाई अक्षर के नाम में उलझी है
लोग उसे प्यार कहते है..
और हम जिस ढाई अक्षर में उलझे है उसे कान्हा” कहते है
जय हो मेरे प्यारे
किसी को क्या बताये कि कितने मजबूर है हम
जिन्हें चाहतें हैं हम उन्हीं से दूर है हम
༺Զเधे Զเधे༻
Must Read Radha Krishna Unconditional Love Radha Krishna Love Quotes
Leave A Comment