Best jai Shri Krishna motivational Quotes
सेवा सबकी कीजिए मगर आशा किसी से मत रखिए क्योंकि सेवा का सही मूल्य भगवान ही दे सकता है इंसान नहीं
नियत साफ हो तो एक लोटा जल भी कबूल है वरना दिखावे का तो छप्पन भोग भी फिजूल है
हे कृष्णा तेरे सिवा कहां मिलता है कोई समझने वाला जो भी मिलता है बस समझा कर ही चला जाता है
समय के पास इतना समय नहीं कि आपको दोबारा समय दे सके
हमेशा सपना बड़े से बड़ा देखो चांद नहीं मिला तो क्या हुआ आसमान तब तो पहुंचेंगे
इंसान घर रिश्ते दोस्त सब बदलता है पर फिर भी उदास क्यों रहता है क्योंकि वह खुद को नहीं बदलता
भगवान के फैसले पर कभी शक मत करना अगर सजा मिल रही है तो कोई गलती भी अवश्य हुई होगी
इंसान को परखने की क्षमता बढ़ाइये वरना धोखे खाने के लिए तैयार रहिए
हे कृष्ण और कोई माने या ना माने मुझको यह विश्वास है जब तक तुम साथ हो सब कुछ मेरे पास है
अगर आप सही हो तो कुछ सही साबित करने की कोशिश ना करो बस सही बने रहो गवाही खुद वक्त देगा
वहां बैठ कर रोना बहुत सुकून देता है जहां कृष्ण के सिवा कोई और सुनने वाला न हो
जिन्हें ने ज्ञान है उन्हें घमंड कैसा जिन्हें घमंड है उन्हें ज्ञान कैसा
जितना इंतजार वह आप से करवा रहा है ना समय आने पर वह इतना देगा कि सभाल भी नहीं पाओगे
मित्रता आवश्यक है संबंध भी आवश्यक है परंतु जीवन की हर कठिन परिस्थिति यह दर्शाती है कि अकेले रहने की कला का आना भी आवश्यक है
हम बड़े नहीं हैं हमारे पीछे जो ताकत है वह बड़ी है
व्यर्थ की चिंता और वह एक रोग के समान है जो आपकी आत्मीय शक्ति को छिन करती है
तू कर मत चिंता जो हुआ नहीं मैं करूंगा वह जो तूने सोचा ही नहीं
हताश न होना सफलता का मूल है और सही परमसुख है उत्साह मनुष्य को कर्मो में प्रेरित करता है और उत्साह ही कर्म को सफल बनाता है
कौन क्या कर रहा है कैसे कर रहा है क्यों कर रहा है इन सब से आप जितना दूर रहेंगे उतना ही खुश रहेंगे
नकारात्मक विचारों का आना तय है परंतु यह आप पर निर्भर करता है कि आप उन्हें कितना महत्व देते हैं
महान व्यक्ति ने किसी का अपमान करता है और न उसको सहता है
ईश्वर हमें कभी सजा नहीं देते हमारे कर्म ही हमें सजा देते हैं इसलिए कर्म सोच समझकर कीजिए
संबंध तो श्रीकृष्ण और सुदामा जैसा होना चाहिए एक जो कुछ मांगता नहीं और जो सब कुछ दे कर भी कुछ जताता नहीं
जब चारों ओर अंधेरा हो जब दुखों ने तुमको घेरा हो तुम कृष्ण का दीप जला लेना सब हाल कृष्ण को सुना देना
इंसान उतना ही बड़ा बन सकता है जितना बड़ा वह सोच सकता है
मुश्किल वक्त हमारे लिए आईने की तरह होता है जो हमारी क्षमताओं का सही आभास हमे कराता है
चाहे कितना भी बदल जाए जमाने का चलन हमने कभी झूठ से सच्चाई को हारते नहीं देखा है
जब भक्ति और विश्वास अधिक हो जाते हैं तब चमत्कार खुद हो जाते हैं
जीवन में कुछ भी करो बस एक बात याद रखना अगर सत्य का साथ है तो ईश्वर का साथ है
उस मनुष्य की ताकत का कोई मुकाबला नहीं कर सकता जिसके पास सब्र की ताकत है
सीखने के लिए जुनून पैदा कीजिए यदि आप ऐसा करते हैं तो आप कभी भी आगे बढ़ने से नहीं रुकेंगे
समय भाग रहा है पर जिंदगी रुक गई है
Must Read https://www.radheradheje.com/best-good-morning-suvichar-image-quotes-2021/
Leave A Comment