Good morning Quotes in Hindi में भी होंगे, जिन्हें आप अपने सोशल मीडिया और Fb, WhatsApp पर भी शेयर कर सकते है. साथ ही साथ आप उन प्रेरणादायक सुविचारो की image भी पाएँगे, यानि अगर आप सीधे Good morning Quotes image In Hindi को download भी करना चाहते है तो कर सकते है.
Good morning Messages जैसे सुबह का उजाला अपने साथ नयी किरण लेकर आता है, ठीक वैसे ही सुबह का सुविचार (Good morning images in Hindi) अपने साथ नयी प्रेरणा और नयी ऊर्जा लेकर आता है। रोजाना अपने दिन की शुरुआत एक अच्छे पॉजिटिव सुविचार (Hindi good morning quotes) से करिये और आप खुद अपने जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव करेंगे। साथ ही, अपने अच्छे मित्रों को भी गुड मॉर्निंग सुविचार भेजिए और उनको भी जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कीजिये।
कृष्ण ही सांस है कृष्ण ही आस है विश्वास रखो पर कृष्ण वो यहीं कहीं आस पास है Krishna is the breath, Krishna is the hope, have faith, but Krishna is here somewhere near
श्री कृष्ण जी कहते है कि यदि आप धर्म करोगे तो आपको ईश्वर से मांगना पड़ेगा, लेकिन यदि आप कर्म करोगे तो ईश्वर को आपको देना पड़ेगा Shri Krishna ji says that if you do religion, you will have to ask God, but if you do karma, God will have to give it to you.
अवसरों की राह देखने वाले व्यक्ति साधारण होते हैं, लेकिन असाधारण व्यक्ति अवसरों को जन्म देते हैं People who look for opportunities are ordinary, but extraordinary people create opportunities
अवसर सूर्य उदय की ही तरह होते हैं यदि आप ज्यादा देर प्रतीक्षा करेंगे देंगे तो उन्हें गवा देंगे Opportunities are like sunrise if you wait too long you will miss them
अपनी जुबान की ताकत कभी भी अपने माता-पिता पर मत आजमाओ जिन्होंने तुम्हें बोलना सिखाया है never try your tongue on your parents who taught you to speak
आस बस इतनी की कोई आस ही ना रहे, तुम ही रहो कृष्ण इस दिल के पास फिर पाने को कुछ और ख़ास ना रहे Hope is just so that there is no hope, stay you Krishna, there is nothing special to get again near this heart
हर इंसान अपनी जुबां के पीछे छुपा हुआ है, अगर उसे समझना है तो उसे बोलने दो Every man is hidden behind his tongue, if he wants to understand then let him speak
किसी को भी खुश करने का मौका मिले, तो छोड़ना मत ऐ दोस्त वो फरिश्ते ही होते हैं जो किसी के चेहरे पर मुस्कराहट दे पाते हैं If you get a chance to make anyone happy, don’t give up, dear friends, those angels are the only ones who can put a smile on someone’s face.
जो अपने कदमों की काबिलियत पर विश्वास रखते हैं, अक्सर वो ही अपनी मंजिल तक पहुंचते हैं Those who believe in the ability of their steps, often they reach their destination.
समझदार व्यक्ति खुद गलतियां नहीं करता है, बल्कि दूसरों की गलतियों से जीवन की सच्चाई परख लिया करता है A wise person does not make mistakes himself, but tests the truth of life from the mistakes of others.
श्री कृष्ण कहते हैं एक बार माफ करके अच्छे बन जाओ पर दोबारा उसी इंसान पर भरोसा करके बेवकूफ कभी मत बनोShri Krishna says, forgive once, be good but never be a fool by trusting the same person again.
किसी की चंद गलती पर न कीजिए कोई फैसला बेशक कमियां होगी पर खबियां भी तो होंगी Do not take any decision on the mistake of anyone, there will be drawbacks of course, but there will be news too.
भगवान लकडी, पत्थर या मिट्टी की मूर्तियों में नहीं रहते, उनका निवास हमारी भावनाओं में है, हमारे विचारों में है God does not live in idols of wood, stone or clay, His abode is in our feelings, in our thoughts.
शस्त्र इस आत्मा को काट नहीं सकते, अग्नि इसको जला नहीं सकती, जल इसको गीला नहीं कर सकता और वायु इसे सुखा नहीं सकती Weapons cannot cut this soul, fire cannot burn it, water cannot wet it and wind cannot dry it.
प्रेम कभी अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए नही होता है प्रेम हमेशा एक दूसरे के सुख दुःख में साथ देने और भावनाओं को समझने के लिए होता हैं। Love is never to fulfill one’s own needs, love is always there to support each other in happiness and sorrow and to understand the feelings.
विश्वास कीजिए इस जीवन का परम आनंद सिर्फ़ और सिर्फ़ श्री राधा नाम में ही हैं Believe that the ultimate joy of this life is only and only in the name of Shri Radha.
ध्यान का अर्थ है भीतर से मुस्कुराना और सेवा का अर्थ है, इस मुस्कुराहट को औरों तक पहुंचाना Meditation means smiling from within and service means spreading this smile to others.
यदि आप वास्तव में कुछ करना चाहते हैं, तो आप रास्तों की तलाश करेंगे, यदि आप कुछ नहीं करना चाहते हैं, तो आप बहाने ढूंढेंगे । If you really want to do something, you will look for ways, if you don’t want to do something, you will find excuses.
दूसरों के द्वारा तुम अपना आदर चाहते हो तो पहले दूसरों का आदर करो If you want to be respected by others, then respect others first.
श्री कृष्णा जी कहते हैं फल की अभिलाषा छोड़कर कर्म करने वाला पुरुष ही जीवन को सफल बनना था Shri Krishna ji says that leaving the desire for fruit, only the man who did the work had to become successful in life.
इसे भी पढ़ें 100+ Good Morning Quotes in Hindi with Photo for Whatsapp Facebook
Leave A Comment