पूजा के बाद जरूर करें यह एक काम मिलेगा पूर्ण फल
आवाहनं न जानामि न जानामि विसर्जनम् । पूजां चैव न जानामि क्षमस्व परमेश्वर ॥ मंत्रहीनं क्रियाहीनं भक्तिहीनं जनार्दन । यत्पूजितं मया देव! परिपूर्ण तदस्तु मे ॥
भगवान मैं आपको बुलाना भी नही जानता और विदा करना भी नहीं। मुझे पूजा-पाठ करना भी नहीं आता है। मुझसे जो भी गलतियां हुई हैं उनके लिए मुझे क्षमा करें। मुझे न पूजा करने की प्रक्रिया पता है और न ही मुझे मंत्र याद हैं। मेरी पूजा स्वीकार करें।
घर में पूजा पाठ और जाप का पूरा फल पाने के लिए उपाय
• घर में पूजा-पाठ करते समय श्वेत गुलाबी या हल्के पीले वस्त्र पहनकर ही पूजा करें।
• हमेशा लाल या पीले आसन पर बैठकर ही मंत्र जाप करें। जाप हमेशा लाल चंदन की माला या रुद्राक्ष की माला से करें।
• जाप शुरू करने से पहले भगवान गणपति व गुरु और अपने इष्ट का ध्यान करना चाहिए। उसके बाद ही जाप शुरू करें।
Leave A Comment