Best Khatu Shyam Quotes with image Top Khatu Shyam Ji photos: If you want to get the Images of Shyam Baba, then you are on the right website. Baba is famous all over the world. Every devotees of Baba Shyam keeps khatushyam images in his mobile and computer. By seeing this Khatu Shyam photo you will find that you are visually appearing Baba Shyam. Similarly, our website also places a very beautiful collection of Quotes of Khatu Shyam ji for all the Shyam devotees.
मुझे ना स्वर्ग चाहिए ना धन-दौलत मुझे बाबा सिर्फ आपका साथ चाहिए।
I want neither heaven nor wealth, I only want Baba with your support.
तेरे बारे में सोचूं श्याम ये चेहरा खिल जाये हाल क्या होगा मेरा जब, तूं सच में मिल जाये
I think about you, Shyam, this face blooms, what will happen to me when you really meet
कोई हार कर खुश रहता है कोई हरा कर खुश रहता है एक खाटू वाला है जो हारे को जीता कर खुश होता है
Some are happy to lose; some are happy to be defeated;
मेरी तो बस श्याम बाबा आपसे आस हैं आपके हाथों में ही बाबा मेरी लाज हैं
My only hope is Shyam Baba from you Baba is my shame in your hands
सुकून मिलता है मुझे बहुत, तेरे पास होने से, तो क्यों ना एक समझौता कर ले? तुम आस बन कर आओ मेरी ममतामयी भक्ति की और मैं आस्था बन जाऊँ तेरे वजूद की शक्ति की
I feel relieved a lot by being near you, so why not make a compromise? You come as a hope of my loving devotion and I should become a believer of the power of your existence.
हे माधव कि आपके बारे में न कुछ सोचूं कृष्णा पर आपकी यादों से मेरा गठबंधन हो गया और आपसे सात फेरे राधे राधे
Hey Madhav that I should not think about you, Krishna but I got aligned with your memories and seven rounds with you Radhe Radhe
तारणहार तुम हो मेरे पालनहार तुम हो क्यों हाथ पसारूँ किसी और के आगे साँवरे, जब हारे के सहारे तुम हो, मैं दास तुम्हारा और म्हारे तुम हो
You are my savior, you are my savior, why should I spread my hands in front of someone else, when you are the support of the loser, I am your servant and you are my
इसी खुशी ने मेरा दम निकाल रक्खा है मेरे श्याम ने मुझे हर मुश्किलों में संभाल रक्खा है
This happiness has taken my breath away, my shyam has kept me in every difficulty.
करनी मुझे श्याम से कुछ फरियाद बाकी है आज कहनी उनसे कुछ बात बाकी है “मौत”आएगी तो कह देगे जरा रुक अभी मेरे श्याम से एक मुलाकात बाकी है
I have some complaint left with Shyam, today I have some thing left to say to him, “death” will come, then you will say, wait, I have one meeting left with Shyam.
तेरी शरण में आने के बाद परेशानियों ने भी रास्ता बदल लिया कहा जिसके सर पर हो साँवरे का हाथ उसका कोई क्या बागाड़ेगा
After coming to your shelter, the troubles also changed the way and said, whoever has a swarm’s hand on his head, what will he do?
श्याम में ही आस्था श्याम में ही विश्वास श्याम में ही शक्ति श्याम में ही सारा संसार
Faith in Shyam Only in Shyam Faith in Shyam Power in Shyam The whole world
अपने चरणों से लगा कर अपना बना ले श्याम भरोसा सिर्फ एक तुझ पर है बेड़ा पार लगाओ श्याम ।।
Make Shyam yours by putting your feet at your feet. Only one trust is on you, cross the fleet Shyam.
मेरे पाँव में घुँघरू बांध दो
मैं नच नच जाऊं खाटूधाम
मीरा जैसे हो गयी दीवानी
लोग कहे मुझे पगली सरे आम
|| जय श्री श्याम ||
राहों में खाटू नगरी के बनके मुसाफिर
जब चला मैं तेरी लगन में
सहपथिक से जब भी पुछा तेरे बारे में
बोले तू जल में, तू थल में, तू नील गगन में
।।जय श्री श्याम।।
एक तेरा ही तो ख्याल है मेरे पास मेरे बाबा वरना कौन अकेले में मुस्कुराता है
Only you care, I have my baba otherwise who smiles alone
मिल जाए तेरी चौखट मेरे बाबा बस एक आखरी अरमान मांगती हु पड़ी राहु तेरे दिल के किसी भी कोने में में जीवन भर का वरदान मांगती हू
Mil jaye teri door frame my baba just asking for one last wish Rahu lying in any corner of your heart I ask for a boon for a lifetime
रोती हुईं आँखो को तेरा दीदार चाहिए मेरे बाबा मेरे सवारियाँ हमें तो बस जीवन भर तेरी चौखट और तेरा प्यार चाहिए।
Crying eyes want your sight, my father, my passengers, we just need your door frame and your love for the rest of our lives.
सब साथ छोड़ दे बाबा तो हमें कोई गम नहीं बस तुम मेरा साथ कभी नही छोड़ना क्योंकि तेरे बिना हम नहीं
Leave everyone together, Baba, we have no sorrow, just you never leave my side because without you we are not
साँसो में बसते हो, सीने में धड़कते हो मंद मुस्कान में सवारियाँ तुम बहुत अच्छे लगते हो..
You live in breath, beat in your chest, ride in a slow smile, you look very nice..
तुम यकीन तो रखो “सवारियाँ” पर वो बेहतर से भी बेहतरीन देते है..
Believe me “riders” but they give better than best..
सबकी यादें एक तरफ लेकिन मेरे बाबा की यादें सबसे अलग.. जय श्री श्याम
Everyone’s memories are on one side but my Baba’s memories are different.. Jai Shree Shyam
बाबा तेरी नज़र की दरकार है, बाकी सब तो बेकार है, रख दे जो हाथ तू सर पर, तो मेरा बेड़ा पार है।
Baba, your eyes are needed, everything else is useless, put whatever hand you have on your head, then my fleet is across.
तू उसकी सुनाता बाबा जिसकी कोई नहीं सुनता वो लाखो में एक भक्त होगा जिसको बाबा श्याम तू चुनता होगा
You narrate to him, Baba, whom no one listens to, he will be a devotee in lakhs, whom you would choose Baba Shyam.
संकट लाखों आए है तब भी ना मन घबराया है, हारे के साथी को जबसे हमने हाथ थमाया है
The crisis has come in lakhs, even then the mind has not panicked, ever since we have given hand to the partner of the loser.
आते-आते श्याम प्रभु मेरे, फाल्गुन का मेला आ गया
तेरे नाम के जयकारे से मेरा तन मन लहरा गया
॥ जय श्री श्याम जी ॥
By the time Shyam Prabhu came to me, Falgun’s fair came My heart was blown away by the chanting of your name
Jai Shree Shyam ji
मैंने तड़प कर कहा बहुत याद आते हो श्याम तुम,
वो मुस्करा कर बोले तुम्हें और आता ही क्या है
I said in agony that you miss me a lot, Shyam, He smiled and said to you and what is coming
सुकून सा इक नाम, बस मेरे राधे श्याम । Sukoon sa ik name, just my Radhe Shyam.
संकट के बादलों को देख, ये कभी ना कहना श्याम मैं ही क्यों अपना सर श्याम के चरणों में झुका कर कहना जो तू है मेरे साथ तो ये जंग भी जीत जाएगें हम..
Seeing the clouds of trouble, never say this, why should I bow my head at Shyam’s feet and say that you are with me, we will win this battle too..
रंग कर अपना सारा जीवन श्याम प्रेम में हो गई मैं श्याम दीवानी सुख दुखः करके श्याम हवाले मैं श्याम चरणों में रम गई Coloring my whole life I fell in love with Shyam, I am a shyam addict.
मेरे दिल के आसमान का चमकता सितारा है कैसे बताऊँ श्याम कितना प्यारा है तू
My heart is the shining star of the sky, how can I tell you how sweet Shyam is
इसे भी पढ़ें Khatu Shyam जानें श्री खाटू श्याम जी कथा
Leave A Comment