शुक्रवार के ज्योतिषीय उपाय

देवी लक्ष्मी की पूजा के लिए लाल रंग के ही दीपक की बाती का प्रयोग करना चाहिये, दीपक को हमेशा माँ लक्ष्मी के दायीं और रखें। दीपक को बायीं और नहीं रखना चाहिए. इसका कारण यह है कि भगवान विष्णु अग्नि और प्रकाश स्वरूप हैं। भगवान विष्णु का स्वरूप होने के कारण ही लक्ष्मी पूजन में दीपक को दायी और रखना चाहिए। धूप, धूमन धुएँ वाली सभी चीजों को हमेशा बायीं और रखें। बायीं और धूप-धूमन और अगरबत्ती जलने भगवान विष्णु की वामांगी देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।