जानें घर में शिवलिंग रखना उचित है या अनुचित, जानें शिवलिंग पर क्या चढ़ाना चाहिए और क्या नहीं
भगवन शिव बहुत ही दयालु हैं और क्रोधी स्वभाव के भी हैं। जो सच्चे मन से याद करता है, उसकी पुकार तुरंत सुन लेते हैं। अपने घर में शिवलिंग स्थापित किया हुआ है या करने के बारे में सोच रहे हैं, तो कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। यदि आप शिवलिंग की पूजा करने में असमर्थ है तो शिवलिंग को घर में नहीं रखना चाहिए. घर में शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा नहीं करवानी चाहिए. उसको वैसे ही रखकर विधि विधान से पूजा करनी चाहिये. उनका नित्य अभिषेक करना चाहिए.
कोने में न रखें
शिवलिंग अगर घर में स्थापित कर रहे हैं तो उसे कोने में या किसी ऐसी जगह ना रखें जहाँ उसकी पूजा ना कर पायें। ऐसा करने से भगवन शिव क्रोधित हो जाते हैं।
हल्दी न चढ़ाएँ. सिंदूर न चढ़ाएँ. स्थान ना बदलें.
शिवलिंग का स्थान न बदलें, अगर विशेष कारणों से ऐसा करना पड़ रहा है, तो शिवलिंग को हटाने से पहले उसे गंगाजल और ठंढे दूध से स्नान करायें फिर जगह को बदलें।
बिना किसी पात्र के दूध ना चढ़ाएँ
कुछ लोग ऐसा करते हैं कि सीधे दुकान से पैकेट वाला दूध ख़रीदा और चढ़ा दिया, ऐसा करने से बचना चाहिए। बिना किसी बर्तन के दूध कभी भी नहीं चढ़ाना चाहिए। दूध चढ़ाते वक़्त एक बात का और ध्यान रखें कि दूध ठंढा होना चाहिए, भले ही कोई भी मौसम हो।
बिना साँप वाला शिवलिंग घर नहीं रखना चाहिए।
पानी का रखें विशेष ध्यान
आप जब भी किसी शिव मंदिर में जाते होंगे तो आपने देखा होगा कि शिवलिंग के ऊपर एक पानी से भरा पात्र लटका रहता है, जिससे हर समय पानी टपकता रहता है। इसलिए जब आप भी अपने घर पर शिवलिंग स्थापित करें तो पानी की व्यवस्था ठीक तरह से करें। दिन हो या रात हो हर समय शिवलिंग के ऊपर पानी गिरते रहना चाहिए।
शिवलिंग को अकेले न रखें
जब आप अपने घर पर शिवलिंग स्थापित कर रहे हों, तो ध्यान रखें कि शिवलिंग को कभी भी अकेले न रखें। इसके साथ माँ पार्वती और गणेश की मूर्तियाँ भी रखें।
इसे भी पढ़ें Lord Shiva : शिवपुराण में वर्णित हैं शिव के प्रिय फूल, जानिए हर फूल का वरदान
चन्दन का टीका लगायें
हर रोज स्नान करने के बाद शिवलिंग पर चन्दन का टीका लगायें, ऐसा माना जाता है कि इससे शिवलिंग पवित्र और ठंढा रहता है।
कभी न चढ़ाएँ नारियल पानी
शिवलिंग पर कभी भी नारियल पानी नहीं चढ़ाना है। इसकी जगह पर कच्चा नारियल चढ़ा सकते हैं।
कभी न चढ़ाएँ तुलसी की पत्ती
शिवलिंग पर भूलकर भी तुलसी की पत्तियाँ नहीं चढ़ानी चाहिए, शिवलिंग पर हमेशा बेलपत्र ही चढ़ाना चाहिए। बेलपत्र बहुत ही शुभ माना जाता है।
बेल चढ़ाएँ
भगवन शिव को ”बेल” (फल) पसंद है, ऐसा माना जाता है कि यह फल चढ़ाने से इंसान की उम्र लम्बी होती है। इसलिए आप भी सुबह स्नान करने के बाद बेल का फल, भगवन शिव को चढ़ा सकते है।
पंचामृत चढ़ाएँ
कोई भी पूजा शुरू करने से पहले शिवलिंग पर पंचामृत चढ़ाएँ। पंचामृत दूध, गंगाजल और चीनी, शहद और मेवा जैसे पाँच चीजों से मिलाकर बनाया जाता है।
सफ़ेद फूल चढ़ाएँ
शिवलिंग पर सफ़ेद फूल ही चढ़ाने चाहिए, यह कहा जाता है कि सफ़ेद फूल भगवान शिव को बहुत पसंद हैं। यह भी कहा जाता है कि भगवन शिव को भूलकर भी केवड़ा और चंपा के फूल नहीं चढ़ाने चाहिए। ऐसा माना जाता है कि इन फूलों को भगवन शिव ने अभिशाप दिया था।
अभिषेक
जब भी शिवलिंग का अभिषेक करें इस बात का ध्यान रखें कि हमेशा शिवलिंग का अभिषेक चाँदी, सोने या पीतल से बने नाग योनी जैसे किसी पात्र में करना चाहिए। अभिषेक करते समय इस बात का भी ध्यान रखें की अभिषेक कभी भी स्टील के स्टैंड में नहीं करना चाहिए।
शिवलिंग पर चढ़ाया कभी ना खाएं
जो भी शिवलिंग पर चढ़ाएँ, उसे स्वयं कभी भी न खाएं, हमेशा शिवलिंग पर चढ़ाया हुआ दूसरों को बाँट देना चाहिए। जो शिवलिंग पर चढ़ाये हुए को स्वयं ही खा लेते हैं, ऐसा माना जाता है कि उनका भाग्य हीन हो जाता है।
सौन्दर्य की कोई भी वस्तु ना चढ़ाएँ
सिंदूर की तरह ही भूलकर कोई भी सौन्दर्य प्रसाधन की वस्तु को शिवलिंग पर नहीं चढ़ाना चाहिए। ऐसी चीजें केवल आप माँ पार्वती की मूर्ति पर चढ़ा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें Mahamrityunjay Mantra जानें महामृत्युंजय मंत्र की रचना कैसे हुई ? जानें हर शब्द का अर्थ
डिसक्लेमर
इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।
Leave A Comment