सत्ताईस नक्षत्रों के वृक्षों के नाम Names of trees of 27 Nakshatra
ज्योतिष के अनुसार 9 ग्रहों का प्रभाव मानव ,जीवो, पेड़ पोधो, सब पर पड़ता है। हर ग्रह का एक नक्षत्र होता है। परन्तु हर नक्षत्र का एक वृक्ष होता है । नक्षत्रो के माध्यम से भी ग्रहों के कुप्रभाव को सही किया जा सकता है।
कोई भी व्यक्ति अपने नक्षत्र के अनुसार वृक्ष की पूजा करके अपनें नक्षत्र को ठीक कर सकता है। यदि जन्म नक्षत्र अथवा गोचर के समय कोई नक्षत्र पीड़ित चल रहा हो तब उस नक्षत्र से संबंधित वृक्ष की पूजा करने से पीड़ा से राहत मिलती है।
नक्षत्रों से संबंधित वृक्ष Tree of constellations
1. अश्विनी नक्षत्र का वृक्ष :– केला, आक, धतूरा ।
2. भरणी नक्षत्र का वृक्ष :– केला, आंवला।
3. कृत्तिका नक्षत्र का वृक्ष :– गूलर ।
4. रोहिणी नक्षत्र का वृक्ष :– जामुन ।
5. मृगशिरा नक्षत्र का वृक्ष :– खैर।
6. आर्द्रा नक्षत्र का वृक्ष :– आम, बेल ।
7. पुनर्वसु नक्षत्र का वृक्ष:– बांस ।
8. पुष्य नक्षत्र का वृक्ष :– पीपल ।
9. आश्लेषा नक्षत्र का वृक्ष :– नाग केसर और चंदन।
10. मघा नक्षत्र का वृक्ष :– बड़।
11. पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र का वृक्ष :- ढाक।
12. उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र का वृक्ष :- बड़ और पाकड़।
13. हस्त नक्षत्र का वृक्ष :– रीठा।
14. चित्रा नक्षत्र का वृक्ष :– बेल।
15. स्वाति नक्षत्र का वृक्ष :– अर्जुन।
16. विशाखा नक्षत्र का वृक्ष :– नीम।
17. अनुराधा नक्षत्र का वृक्ष :– मौलसिरी।
18. ज्येष्ठा नक्षत्र का वृक्ष :– रीठा।
19. मूल नक्षत्र का वृक्ष :– राल का पेड़।
20. पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र का वृक्ष :– मौलसिरी/जामुन।
21. उत्तराषाढ़ा नक्षत्र का वृक्ष :– कटहल।
22. श्रवण नक्षत्र का वृक्ष :– आक।
23. धनिष्ठा नक्षत्र का वृक्ष :– शमी और सेमर।
24. शतभिषा नक्षत्र का वृक्ष :– कदम्ब।
25. पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र का वृक्ष :– आम।
26. उत्तराभाद्रपद नक्षत्र का वृक्ष :– पीपल और सोनपाठा।
27. रेवती नक्षत्र का वृक्ष :– महुआ।
इनकी पूजा करने से नक्षत्रों का दोष दूर हो जाता है। प्रतिदिन इन पेडो़ के दर्शन मात्र से नक्षत्र का दोष दूर हो जाता है।
Must Read नक्षत्र: जानें क्या सूचना देते हैं विविध नक्षत्र जानें नक्षत्रों का महत्व और कहानी
डिसक्लेमर इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।
Leave A Comment