आज हम आपको बताएंगे गुरुवार से जुड़े कुछ ऐसे उपाय, जो आपकी सभी समस्याओं का समाधान करेंगे।

गुरुवार (बृहस्पतिवार) सप्ताह का पांचवां दिन है। बृहस्पतिवार के दिन विष्णु जी, बृहस्पति (गुरु) देव का पूजन करना लाभदायी होता है। आप आर्थिक तंगी से परेशान है और रुपए-पैसे की कमी को हमेशा के लिए खत्म करना चाहते है तो यहां प्रस्तुत हैं छोटे किंतु बेहद अचूक उपाय है। इनकी पूजा के लिए गुरुवार का विशेष महत्व है। इसे किसी भी गुरुवार से शुरू किया जा सकता है। आइए जानें सरल उपाय…

 

1. बृहस्पतिवार के ज्योतिषी उपाय

घर से जब भी बाहर जाए या कोई भी महत्वपूर्ण काम शुरू करने से पहले चार बार नारायण नारायण नारायण नारायण कहने से भगवान से जुड़ जायेगे और विपत्तियों से छूट जायेगे।

2. बृहस्पतिवार के ज्योतिषी उपाय

भगवत गीता के 11वें अध्याय के 36वें श्लोक को लाल स्याही से लिखकर घर में टांग दें इससे घर की सारी बाधाएँ दूर होगी

यह श्लोक है…

स्थाने हृषीकेश तव प्रकीर्त्या जगत्प्रहृष्यत्यनुरज्यते च ।

रक्षांसि भीतानि दिशो द्रवन्ति सर्वे नमस्यन्ति च सिद्धसङ्घाः ।।

पढ़ें

Tulsi : प्रतिदिन करें तुलसी पूजन, जाने तुलसी के फायदे, उपयोग और औषधीय गुण

3. बृहस्पतिवार के ज्योतिषी उपाय

भगवान विष्णु को पीतांबरधारी भी कहते हैं, इसलिए एकादशी या गुरुवार के दिन उन्हें पीले वस्त्रों और पीले रंग के फूलों का अर्पण करना चाहिए, इस दिन भगवान श्रीविष्णु को हरश्रंगार का इत्र भी अर्पित करें।

4. बृहस्पतिवार के ज्योतिषी उपाय

यदि जीवन में लगातार परेशानियों से जूझ रहें हैं और परिस्थितियाँ ठीक नहीं हो रही हों तो प्रत्येक एकादशी की सुबह श्रीराधा-कृष्ण मंदिर में जाकर दर्शन करें व पीले फूलों की माला अर्पण करें, प्रत्येक एकादशी ऐसा करने से आपकी परेशानियां कम होने लगेंगी।

5. बृहस्पतिवार के ज्योतिषी उपाय

यदि परिवार में अशांति का वातावरण बना रहता है और गृह कलह से परेशान हैं तो एकादशी के दिन श्री विष्णु मंदिर में पीले रंग का झंडा (ध्वज) दान करें और मंदिर में अनाज (गेहूं, चावल) अर्पित करें और बाद में इसे गरीबों को दान कर दें। ऐसा करने से परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी।

पढ़ें 

मानसिक तनाव दूर करने के उपाय

6 बृहस्पतिवार के ज्योतिषी उपाय

किसी विशेष कार्य से जाते हुए, घर से बाहर निकलते ही भगवान विष्णु का ध्यान करते हुए दाहिने हाथ की हथेली पर 2 इलाइची रखकर तीन बार श्री श्री श्री का उच्चारण करके उसे खा लें, इससे मार्ग में विघ्न नहीं आते हैं और कार्यों में सफलता मिलने की सम्भावना बढ़ जाती है ।

7. बृहस्पतिवार के ज्योतिषी उपाय

पुष्य नक्षत्र में पड़ने वाले किसी भी गुरुवार के दिन स्नान कर श्री विष्णु और माँ लक्ष्मी की पूजा करें और एक गांठ हल्दी को पीले कपड़े में बांध लें । इसी कपड़े में हल्दी से रंगे चावल, नारियल का गोला, एक सिक्का और एक सुपारी भी रखें इन सभी वस्तुओं को धूप-दीप दिखाकर पूजा स्थान पर रख दें और पूजा करते समय इन सभी चीजों की भी रोज़ पूजा करें, ये सभी वस्तुयें श्री हरी- लक्ष्मी को प्रिय हैं, इनके पूजन से धन सम्बन्धी शुभ योग बनते हैं।

8. बृहस्पतिवार के ज्योतिषी उपाय

हर गुरुवार केले के पेड़ की पूजा करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं, इस दिन की गयी केले के पेड़ की पूजा से आर्थिक तंगी समाप्त होती है और धन प्राप्ति से सम्बंधित समस्याएं दूर होती हैं। माँ लक्ष्मी हरिप्रिया हैं, इसलिये गुरुवार के दिन केले के पेड़ की पूजा से श्री हरी के साथ ही माँ लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं। गुरुवार को केले के पेड़ की पूजा में दाल, गुड़ और हल्दी की गांठ जरूर अर्पित करनी चाहिये ।

9. गुरुवार के ज्योतिषी उपाय

किसी भी गुरुवार के दिन एक पीले रंग का रूमाल लेकर किसी ऐसे मंदिर जाएं, जहां तुलसी का पौधा लगा हो । इस तुलसी के पौधे के आस-पास जो घास उगी हो, उसे तोड़कर पीले कपड़े में रखकर वापस घर ले आएं। इसको व्यापार स्थल तथा घर में रख दें, कुछ ही दिनों में व्यापार में वृद्धि तथा धन की बरकत दिखाई देने लगेगी।

पढ़ें

बृहस्पतिवार के दिन इन मंत्रों का करें जाप,धन-संपदा और वैभव में होगी बरकत” 

डिसक्लेमर

‘इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी। ‘