लौंग कपूर जलाने के फायदे Benefits of burning clove camphor in Hindi
लौंग और कपूर जलाने के फायदे: यदि लौंग के साथ कपूर जलाना बेहद शुभ माना जाता है. उन दोनों को एक साथ जलाने से घर में ना केवल सुख शांति आती है बल्कि कई नकारात्मक ऊर्जा भाग जाती हैं. बता दें कि लौंग और कपूर को एक साथ जलाने के कई अन्य फायदे भी हैं, जिनके बारे में पता होना जरूरी है.
इनके उपाय सुख-शांति से लेकर धन प्राप्ति में भी मदद करते हैं। घर में मौजूद कुछ चीजों का ज्योतिष और वास्तु के उपायों में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इन उपायों को करने से आप धन और कार्यक्षेत्र से संबंधित परेशानियों से मुक्ति प्राप्त कर सकते हैं और घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है। आइए जानें इसके लाभ
1. सुख-शांति के लिए
घर में कलेश को लेकर परेशान हैं, तो ऐसे में आपको घी में कपूर को भिगोकर उसके साथ लौंग जला लेनी है। अब इसे पूरे घर में घुमा लेना है। इससे घर में सुख-शांति बनी रहेगी।
2. परेशानियों से छुटकारा
अगर आप किसी परेशानी से घिरे हैं, तो ऐसे में आपको मंगलवार को हनुमान मंदिर में जाकर 5 लौंग और कपूर जलाकर पूजा करनी चाहिए। इससे आपको बहुत जल्दी परेशानियों से छुटकारा मिल जाएगा।
3. रोगों को दूर रखे
ऐसा माना जाता है घर में लौंग के साथ कपूर जलाने से परिवार के सदस्य रोग मुक्त रहते हैं। साथ ही घर में रोगों के पनपने की आशंका भी कम होती है।
4. नकारात्मक ऊर्जा दूर
रोजाना घर में कपूर के साथ लौंग जलाने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है। इससे घर के सदस्यों के बीच आपसी प्रेम बना रहता है।
एक कटोरी में 5 लौंग, कपूर और हरी इलायची लेकर प्रज्वलित करें और उसे पूजा स्थान सहित पूरे घर में दिखाएं। माना जाता है कि इससे घर की सारी नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है और सकारात्मकता का संचार होता है। इससे आपके घर में सुख-शांति बनी रहती है। साथ ही इससे वायु में मौजूद विषाणु भी नष्ट होते हैं, जिससे रोगों के पनपने की आशंका कम हो जाती है। यह कार्य सप्ताह में कम से कम दो बार जरुर करें।
5. अचानक धन प्राप्ति
रात के समय सोने से पहले एक चांदी की कटोरी में लौंग और कपूर को जलाएं। रोजाना ये उपाय करने से घर में कभी धन का कमी नहीं होती।
6. दुश्मनों से पाएं छुटकारा
अगर आप दुश्मनों से परेशान हैं तो मंगलवार को बजरंग बाण का पाठ करें। इसके बाद 5 लौंग और कपूर के साथ जलाकर हनुमान जी का पूजन करना चाहिए। इसके बाद जो राख बचे उससे अपने माथे पर तिलक करें। माना जाता है कि इस उपाय को करने से जल्द ही दुश्मनों से छुटकारा मिल जाता है।
7. अमावस्या या पूर्णिमा की रात 11 या 21 लौंग कपूर के साथ जलाएं और इसके बाद देवी लक्ष्मी का ध्यान करें. ऐसा करने से रुका हुआ धन प्राप्त होता है.
8. शनिवार या रविवार के दिन 5 लौंग और 3 बड़ी इलायची को कपूर के साथ जलाएं और उस अग्नि को पूरे घर में दिखाएं. इससे घर की नेगेटिविटी खत्म होती है और पॉजिटिविट आती है.
9. मंगलवार को हनुमान जी के समाने एक लौंग का जोड़ा डालकर सरसों के तेल का दीपक जलाएं और हनुमान चालीसा का पाठ भी करें. जल्द ही मेहनत का फल आपको मिलेगा.
भगवान के सामने कपूर जलाने से क्या होता है ?
मान्यता है कि यदि आप घर में कपूर जलाते हैं तो आपका पितृदोष खत्म हो जाता है. घर में रोजाना तीन बार सुबह, शाम और रात के वक्त घी में भिगोया हुआ कपूर जलाने से पितृदोष में शांति मिलती है. यह कहा जाता है कि गाय के उपलों पर कपूर जलाकर घर में दिखाने से घर में बुरी शक्तियों का आगमन नहीं होता है और बुरी नजर से भी बचाव होता है.
शनिवार को कपूर जलाने से क्या होता है ?
शास्त्रों में बताया गया है कि कपूर को हर रोज देवी-देवताओं को सामने जलाने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है. सुबह और शाम के समय पूजा के दौरान कपूर जलाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है और घर का वास्तु भी बना रहता है. इससे घर में सभी सदस्यों को रोगों से मुक्ति मिलती है और आरोग्य की प्राप्ति होती है
घर में कपूर और लौंग जलाने से क्या होता है ?
कपूर के तेल को होंठों पर अधिक लगाने से होंठ बेहद ड्राई हो सकते हैं. कपूर का इस्तेमाल त्वचा की सूजन को दूर करने के लिए किया जाता है, लेकिन यह होंठ को तेजी से सूखा भी कर सकता है
लौंग के ये उपाय भी हैं फायदेमंद
घर में आर्थिक तंगी दूर करने के लिए भी ज्योतिष में लौंग का टोटका बताया गया है। इसके लिए मां लक्ष्मी को गुलाब के फूल तथा दो लौंग भेंट करें। उसी समय एक लाल रंग के कपड़े में 5 लौंग और 5 कौड़ियां बांधकर अपने घर या ऑफिस (व्यापार स्थल) की तिजोरी में रख दें। तंत्र ज्योतिष के इस उपाय को करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती ह
जब भी आप किसी कार्य के लिए घर से बाहर निकलें तो ईश्वर का ध्यान करते हुए मुंह में दो लौंग रख लें। इसे कार्यस्थल पर पहुंचने तक मुंह में ही रखें। निर्धारित कार्यस्थल पर पहुंच कर उस लौंग को फेंक दें। ऐसा करने से आपका कार्य अवश्य सिद्ध होगा। शास्त्रों में अलग-अलग उद्देश्यों के लिए अलग-अलग उपाय बताए गए हैं। इनका प्रयोग आप किसी विद्वान पंडित की सलाह से कर सकते हैं।
हर बिगड़ा काम बना देगा लौंग का यह उपाय
यदि हजारों प्रयास के बाद भी आपके काम बिगड़ रहे हैं, आपको बार-बार असफलता मिल रही है तो मंगलवार को लौंग का यह उपाय करें। इस उपाय में मंगलवार के दिन हनुमानजी की प्रतिमा के आगे चमेली के तेल का दिया जलाएं। उस दिए को जलाने से पहले दौ लौंग डाल दें। फिर वहीं पर बैठकर हनुमान चालिसा का पाठ करें। अंत में आरती उतार कर प्रभु से प्रार्थना करें। ऐसा लगातार 21 मंगलवार तक करने से आपके कार्य बनने लगेंगे। आप जहां भी हाथ रखेंगे, वहीं सफलता मिलने लगेगी।
डिसक्लेमर इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।
Leave A Comment