Holika Dahan : होलिका दहन के दिन इन कामों को भूलकर न करें, वरना हो सकती है परेशानी
आज होलिका दहन (Holika Dahan) है. इस दिन को बुराई पर अच्छाई के जीत के रूप में मनाया जाता है. होलिका दहन के दिन लोग विधि- विधान से पूजा करते हैं. मान्यता है कि इस दिन व्रत और पूजा- पाठ करने से भगवान कृष्ण प्रसन्न होते हैं. अपने भक्तों की सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करते हैं.
होली से एक दिन पहले होलिका दहन किया जाता है. हर सा फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को होली का त्योहार मनाया जाता है.
ज्योतिष शास्त्रों में मान्यता है कि होलिका दहन के दिन पूजा करने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है और सुख- समृद्धि आती है. इस बार होलिका दहन के दिन लक्ष्मी जयंती भी है. माता लक्ष्मी की नियम अनुसार विधि- विधान से पूजा करने से आपके सभी संकट दूर हो जाएंगे. होलिका दहन पर लोग अलग-अलग उपाय करते हैं. इस खास दिन पर कुछ काम भूलकर भी नहीं करना चाहिए. आइए जानते हैं उन कार्यों के बारे में.
1. होलिका दहन के दिन सफेद रंग के कपड़ों को नहीं पहनना चाहिए. ऐसी मान्यता है कि इस दिन नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव ज्यादा रहता है इसलिए इसे पहनने से बचना चाहिए. इसके अलावा सफेद रंग की चीजों को खाने से भी बचना चाहिए.
2. होलिका दहन के दिन किसी को पैसा उधार नहीं देना चाहिए . ऐसा करने से घर में पैसों की दिक्कत होती है.
3.. मान्यता है कि होलिका दहन के दिन सिर ढककर पूजा करनी चाहिए. फिर चाहे वो पुरुष हो या महिलाएं.
4. नए जोड़ों को होलिका दहन की पूजा नहीं देखनी चाहिए, इसका असर उनके दाम्पत्य जीवन पर पड़ता है. इसके अलावा इस दिन कोई भी शुभ कार्य नहीं होना चाहिए.
5. होलिका दहन के दिन रास्ते पर पड़ी किसी चीज को न छुएं. वो किसी प्रकार का टोटका हो सकता हैं. इसलिए ऐसी किसी भी चीज को हाथ न लगाएं.
पूजा हेतु सामग्री: कच्चा सूत, तांबे के लोटे में जल, चावल, सुगंध, पुष्प, 8 पुरी, हल्दी, लौंग, तेजपत्र, कपूर, गेहूं की बालें, नारियल, बताशा या कोई मिठाई तथा रोली/कुंकुम.
होलिका दहन मंत्र
दीपयान्यद्यतेघोरे चिति राक्षसि सप्तमे |
हिताय सर्व जगत प्रीतये पार्वति पतये ||
होलिका विभूति वंदना मंत्र
वन्दितासि सुरेंद्रेण ब्रहमणा शङ्करेण च |
अतस्त्वं पाहि नो देवी भूते भूति प्रदे भव ||
Must Read Happy Holi हे सखी, देखो! राधा और कृष्ण एकांत स्थान पर एक लंबे होली उत्सव में लगे हुए हैं
Leave A Comment