हजार नामों के समान फल देने वाले भगवान श्रीकृष्ण के अट्ठाईस नाम.. 

एक बार भगवान श्रीकृष्ण से अर्जुन ने पूछा- केशव मनुष्य बार-बार आपके एक हजार नामों का जप क्यों करता है, उनका जप करना तो बहुत ही थका देने वाला है आप मनुष्यों की सुविधा के लिए एक हजार नामों के समान फल देने अपने दिव्य नाम बताइए। भगवान श्रीकृष्ण ने कहा- मैं अपने ऐसे चमत्कारी 28 नाम बताता हूँ जिनका जप करने से मनुष्य के शरीर में पाप नहीं रह पाता है

भगवान के नामों का उच्चारण करना संसार के रोगों के नाश की सर्वश्रेष्ठ औषधि है। जैसे जलती हुई अग्नि को शान्त करने में जल सर्वोपरि साधन है, घोर अन्धकार को नष्ट करने में सूर्य ही समर्थ है, वैसे ही मनुष्य के अनन्त मानसिक दोषों- दम्भ, कपट, मद, मत्सर, क्रोध, लोभ आदि को नष्ट करने में भगवान का नाम ही समर्थ है । बारम्बार नामोच्चारण करने से जिह्वा पवित्र हो जाती है, मन को अत्यन्त प्रसन्नता होती है, समस्त इन्द्रियों को परम सुख प्राप्त होता है और सारे शोक-संताप नष्ट हो जाते हैं

श्रीमद्भागवत के अनुसार- भगवान का नाम प्रेम से, बिना प्रेम से, किसी संकेत के रूप में, हंसी-मजाक करते हुए, किसी डांट-फटकार लगाने में अथवा अपमान के रूप में भी लेने से मनुष्य के सम्पूर्ण पाप नष्ट हो जाते हैं ।

रामचरितमानस में कहा गया है 

भाव कुभाव अनख आलसहुँ। 

नाम जपत मंगल दिसि दसहुँ।। 

भगवान का नाम लेकर जो जम्हाई भी लेता है उसके समस्त पाप भस्मीभूत हो जाते हैं

राम राम कहि जै जमुहाहीं। 

तिन्हहि न पाप पुंज समुहाहीं।। 

श्रीकृष्ण और अर्जुन संवाद 

एक बार भगवान श्रीकृष्ण से अर्जुन ने पूछा- केशव मनुष्य बार-बार आपके एक हजार नामों का जप क्यों करता है, उनका जप करना तो बहुत ही श्रम साध्य है आप मनुष्यों की सुविधा के लिए एक हजार नामों के समान फल देने अपने दिव्य नाम बताइए

भगवान श्रीकृष्ण ने कहा- मैं अपने ऐसे चमत्कारी 28 नाम बताता हूँ जिनका जप करने से मनुष्य के शरीर में पाप नहीं रह पाता है।वह मनुष्य एक करोड़ गो-दान, एक सौ अश्वमेध-यज्ञ और एक हजार कन्यादान का फल प्राप्त करता है।अमावस्या, पूर्णिमा तथा एकादशी तिथि को और प्रतिदिन प्रात: मध्याह्न व सायंकाल इन नामों का स्मरण करने या जप करने से मनुष्य सम्पूर्ण पापों से मुक्त हो जाता है।

समस्त पापनाशक भगवान के 28 दिव्य नामों का स्तोत्र श्री विष्णोरष्टाविंशति नाम स्तोत्रम

अर्जुन उवाच

किं नु नाम सहस्त्राणि जपते च पुन: पुन: ।

यानि नामानि दिव्यानि तानि चाचक्ष्व केशव ।।

श्रीभगवानुवाच

मत्स्यं कूर्मं वराहं च वामनं च जनार्दनम् ।

गोविन्दं पुण्डरीकाक्षं माधवं मधुसूदनम् ।।

पद्मनाभं सहस्त्राक्षं वनमालिं हलायुधम् ।

गोवर्धनं हृषीकेशं वैकुण्ठं पुरुषोत्तमम् ।।

विश्वरूपं वासुदेवं रामं नारायणं हरिम् ।

दामोदरं श्रीधरं च वेदांगं गरुणध्वजम् ।।

अनन्तं कृष्णगोपालं जपतोनास्ति पातकम् ।

गवां कोटिप्रदानस्य अश्वमेधशतस्य च ।।

भगवान श्रीकृष्ण के 28 दिव्य नाम हिन्दी में 

मत्स्य, कूर्म, वराह, वामन, जनार्दन, गोविन्द, पुण्डरीकाक्ष, माधव, मधुसूदन, पद्मनाभ, सहस्त्राक्ष, वनमाली, हलायुध, गोवर्धन, हृषीकेश, वैकुण्ठ, पुरुषोत्तम, विश्वरूप, वासुदेव, राम, नारायण, हरि, दामोदर, श्रीधर, वेदांग, गरुड़ध्वज, अनन्त, कृष्णगोपाल। 

जीवन की जटिलताओं में फंसे, हारे-थके, आत्म-विस्मृत सम्पूर्ण प्राणियों के लिए आज के जीवन में भगवन्नाम ही एकमात्र तप है, एकमात्र साधन है, एकमात्र धर्म है। इस मनुष्य जीवन का कोई भरोसा नहीं है । इसके प्रत्येक श्वास का बड़ा मोल है। अत: उसका पूरा सदुपयोग करना चाहिए।‌

Must Read श्री गोपाल सहस्त्रनाम: जानें श्री गोपाल सहस्रनाम जिसका स्मरण करने मात्र से पाप समूहों का तथा मृत्यु का नाश हो जाता है