आज हम आपके लिए लाये हैं आपकी मन पसंद Radha Krishna Love Quotes in Hindi, ले कर आये हैं, आज की हमारी पोस्ट हमारे सरकार श्री कृष्ण और राधा रानी के सुन्दर प्यार भरे शायरी ले कर आये हैं हमारे सभी राधा कृष्ण के भगतों के लिए बहुत ही खास होने वाली है हमारे भगवान श्री कृष्ण की तो बात ही अलग है तो आज हम आपके लिए राधा – कृष्ण की प्यार भरी कहानी में से कुछ Quotes, शायरी ले कर आये है और हम उम्मीद करते हैं आपको हमारी आज की यहाँ पोस्ट बहुत पसंद आने वाली है.

Today we have brought for you Radha Krishna Love Quotes in Hindi, our post today, our government has brought beautiful love-filled poetry of Shri Krishna and Radha Rani. Many thanks to all our devotees of Radha Krishna. It is going to be special, the matter of our Lord Shri Krishna is different, so today we have brought some Quotes, Shayari for you from the love story of Radha-Krishna and we hope that you like our post here today. She is coming.

 

कर्म मुझे बांधता नहीं, क्योंकि मुझे कर्म के प्रतिफल की कोई इच्छा नहीं

Karma does not bind me, because I have no desire for the reward of action

भगवान सिर्फ वहां नहीं है, जहां हम प्रार्थना करते हैं, भगवान वहां भी हैं, जहां हम गुनाह करते हैं

God is not only where we pray, God is also where we sin

वो प्रेम में बाधायें गिनती ही नहीं, गिरिधर आराध्य हैं, वो कृष्ण के सिवा किसी को चुनती ही नहीं,

They do not count obstacles in love, Giridhara is adorable, she does not choose anyone except Krishna,

भक्त को सदा अपनी योग्यता से अधिक प्रभु की कृपा पर विश्वास रखना चाहिये बिना भगवत्कृपा के सफलता संभव हो ही नहीं सकती।

The devotee should always have faith in the grace of GOD more than his ability, without God’s grace, success cannot be possible.

हम में से हर कोई राधा है हम सब कृष्ण की ही प्रतीक्षा कर रहे हैं

each of us is radha we are all waiting for krishna

Must Read Radha Krishna Quotes in Hindi with Images | राधे कृष्णा सुविचार हिन्दी

जो इंसान अच्छे विचार और अच्छे संस्कार को पकड़ लेता है, फिर उसे हाथ में माला पकड़ने की जरूरत नहीं पड़ती है

The person who catches good thoughts and good values, then he does not need to hold a garland in his hand.

जो लोग अपने लक्ष्य के प्रति खुद को समर्पित करते हैं, सफलता खुद चलकर उनके पास आती है

Those who dedicate themselves towards their goal, success comes to them by itself.

भक्ति का बीज – भले ही वर्षों की जा रही उपेक्षा से सूख रहा हो – ऐसे महात्माओं की संगति में पुनः फलेगा-फूलेगा जो वास्तव में सेवा, हरि-कथा और हरि-कीर्तन के सौभाग्य को सँजोते हैं। राधे राधे

The seed of Bhakti – even if it has been drying up due to years of neglect – will flourish again in the company of such sages who truly cherish the good fortune of service, Hari-Katha and Hari-Kirtan. Radhe Radhe

हे मेरे कन्हैया प्यारे जी आप तो मोहब्बत कीजिए हमसे, नाराज़ तो हमसे सारा ज़माना रहता है जय श्री राधेश्याम जी

Oh my dear Kanhaiya ji, you love us, if you are angry, then the whole world remains with us Jai Shri Radheshyam Ji

तनाव से केवल समस्याएं ही जन्म लेती हैं। समाधान ढूंढना है तो मुस्कुराना ही पड़ेगा राधे राधे

Stress only creates problems. If you want to find solution then you have to smile Radhe Radhe

हमें केवल कृष्ण को प्रसन्न करने का प्रयास करना चाहिए। वो उन तक पहुँचने का रास्ता स्वयं दिखलायेंगे राधे राधे

We should only try to please Krishna. He himself will show the way to reach them Radhe Radhe

भगवान हमारे हैं, संसार की सभी वस्तुएँ भगवान की हैं, परन्तु संसारी वस्तुओं को अपना मानकर हम भगवान से ही दूर हो जाते हैं।

God is ours, all the things in the world belong to God, but considering the worldly things as our own, we get away from God.

हमारा स्वास्थ्य हमारी सबसे बड़ी दौलत है, इसका अहसास हमें तब होता है, जब हम इसको खो देते हैं

Our health is our greatest wealth, we realize it when we lose it

Must Read Best Collection of Suvichar in hindi & English | सर्वश्रेष्ठ सुविचार हिंदी & इंग्लिश में पढ़ें

जुबान पर लगी चोट तो जल्दी ठीक हो सकती है, परन्तु जुबान से लगी चोट जल्दी ठीक नहीं होती

An injury on the tongue can heal quickly, but an injury caused by the tongue does not heal quickly.

हरि भक्तों का एकमात्र शरण स्थली और कहीं नहीं जाना हमको

The only place of refuge of Hari devotees and we have nowhere to go

पुकार – श्री राधा नाम संकीर्तन जप की मिठास का अनुभव न भी हो, स्वाद न भी हो तो भी – जप करते रहो! करते रहो । पवित्र नाम इतनी कृपा है, यह आपके सभी पापों को नष्ट कर देगा, और धीरे-धीरे, यह आपको शुद्ध कर देगा कृपा हे श्री राधेगोविन्द…

Calling – Even if you do not feel the sweetness of chanting Shri Radha Naam Sankirtana, even if you do not taste it – keep chanting! Keep doing . The holy name is so grace, it will destroy all your sins, and gradually, it will purify you. Grace O Shri Radhegovind…

जगा दे प्यास ऐसी अपने दर्शनों की फिर कोई प्यास ना बाकी रहे लगा दे लगन ऐसी अपनी फिर कोई लगन ना बाकी रहें भर दे अपनी चाहत इस दिल में कि कोई चाह ना बाकी रहें भुला दूँ दीन दुनिया को ”मोहन” तेरे सिवा कोई आरज़ू ना बाकी रहे

Awaken your thirst like this, there should be no thirst left for your darshans, keep your passion like this, then there should be no passion left, fill your desire in the heart that there should be no desire left, let me forget the world “Mohan” except you don’t be left

नाम तुमको दिया हैं सुकून का, फिर क्यूं हर घड़ी बेचैन करते रहते हो…?

You have been given the name of peace, then why do you keep restless every moment…?

श्रीकृष्ण की थोड़ी-सी स्तुति हमारे जीवन के बहुत भयंकर कष्टों और दुखों का तत्काल नाश कर देती है जय श्री कृष्ण

A little praise of Shri Krishna immediately destroys the terrible sufferings and sorrows of our life Jai Shri Krishna

हे माधव आपसे सुन्दर और प्यारा कहीं कोई दिखा नहीं तो हमारा मन कहीं और लगा नहीं अब दिन रात सिर्फ आपका जान खाएंगे याद रखिए मेरे प्रभु

O Madhav, if no one is seen beautiful and lovely from you, then our mind has not felt anywhere, now day and night will only eat your life, remember my lord

जीवन की सबसे महंगी चीज़ है आपका वर्तमान, जो एक बार चला जाये, पूरी दुनिया की संपत्ति से भी हम उसे खरीद नहीं सकते

The most expensive thing in life is your present, once it is gone, we cannot buy it even with the wealth of the whole world.

स्वार्थ संसार का एक ऐसा कुआं है, जिसमें गिरकर निकल पाना बड़ा कठिन होता है

Selfishness is such a well in the world, in which it is very difficult to get out.

काश होती क़ोई प्यार की पढ़ाई हर बार तेरे जिक्र में हम अव्वल आते

I wish there was a study of love, every time we would come first in your mention

आदत सी लग गई है, हर वक्त तुम्हें सोचने की अब इसे प्रेम कहूँ या पूजा साँवरे राधे राधे

It has become a habit, you have to think all the time, now call it love or worship Saavre Radhe Radhe

Must Read Jai Shri krishna Good morning जैसे सुबह का उजाला अपने साथ नयी किरण लेकर आता है, ठीक वैसे ही सुबह का सुविचार अपने साथ नयी प्रेरणा और नयी ऊर्जा लेकर आता है

धन्य है वह जो कुछ भी उम्मीद नही करता, क्योंकि वह कभी निराश नही होगा जय बाल गोपाल

Blessed is he who expects nothing for he shall never be disappointed..

आप जो भी करें उसमें श्रीकृष्ण को प्रथम रखें तो श्रीकृष्ण आपका पथ प्रदर्शन करेंगे और आपके प्रयास को सफल करेंगे जय राधे श्याम

Keep Shri Krishna first in whatever you do, then Shri Krishna will guide you and make your efforts successful Jai Radhe Shyam

हमारा मन और मनोवृत्ति श्रीकृष्ण की तरफ जानी चाहिए राधा माधव की जय

Our mind and attitude should go towards Shri Krishna Radha Madhav ki Jai

श्रीकृष्ण को पाना मानव जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है राधे राधे जी

Getting Shri Krishna is the biggest achievement of human life Radhe Radhe ji

सिर्फ श्रीकृष्ण ही जीव के अतृप्त हृदय को पूर्ण रूप से तृप्त कर सकते हैं । जय श्री राधे गोविन्द

Only Shri Krishna can completely satisfy the unsatisfied heart of the living entity. Jai Shree Radhe Govind

सबसे तीव्र प्रार्थना तब करें जब आप जीवन की सबसे कठिन परिस्थिति से गुजर रहें हों राधे राधे जी

Pray most intensely when you are going through the most difficult situation of life Radhe Radhe ji

अगर आप पक्के मन से श्रीकृष्ण को खोजते हैं तो आप उन्हें जरूर पा सकते हैं जय राधा गिरधारी

If you search for Shri Krishna with a firm heart then you can definitely find him Jai Radha Girdhari

यह जीवन अपने आप में श्रीकृष्ण का तोहफा है, श्रीकृष्ण की कृपा का एक जीवंत उदाहरण‌ जय श्री कृष्ण

This life itself is a gift of Shri Krishna, a living example of the grace of Shri Krishna Jai ​​Shri Krishna

श्रीकृष्ण का स्वभाव है कि श्रीकृष्ण अपने भक्तों को अपना सानिध्य देकर परमानंद के सागर में डुबो देते हैं जय श्रीकृष्ण

It is the nature of Shri Krishna that Shri Krishna immerses his devotees in the ocean of ecstasy by giving his company Jai Shri Krishna.

भगवान की लीलाओं का कीर्तन तथा श्रवण रूपी अमृत का पान करके ही मनुष्य इस संसार की मादकता को भूल सकता है

Only by chanting the pastimes of God and drinking the nectar of hearing can a man forget the intoxication of this world.

मैंने इतनी भक्ति की इस बात का भी अहंकार अगर जीव कर लेता है तो वह अपनी भक्ति का क्षय कर लेता है । सिद्धांत यह है कि भक्ति का भी अहंकार हुआ तो हमारी वह भक्ति भी श्रीकृष्ण तक नहीं पहुँचती है ।

I have done so much devotion, even if a living being takes pride in this, then he destroys his devotion. The principle is that even if there is ego of devotion, then that devotion of ours also does not reach Shri Krishna.

अपने पुण्यों को गिनाने से पुण्य का नाश होता है । वैसे ही देवर्षि प्रभु श्री नारदजी कहते हैं कि भक्ति को गिनाने से भक्ति का भी क्षय होता है। जय श्री श्यामा

Counting your virtues destroys virtue. Similarly, Devarshi Prabhu Shri Naradji says that by counting devotion, devotion also gets destroyed. Jai Shree Shyama

Must Read Hare krishna Quotes Hare Krishna motivational Quotes in hindi Quote of the day bhagavad gita quotes

यदि श्रीकृष्ण ने आपसे वह ले लिया जिसे खोने कि आप कल्पना भी नहीं कर सकते तो निश्चित मानिए कि कृष्ण आपको कुछ ऐसा देंगे जिसे पाने के बारे में आपने कभी सोचा भी नहीं होगा। राधे श्याम

If Shri Krishna has taken from you that which you cannot even imagine to lose, then be sure that Krishna will give you something that you would never have thought of getting. Radheshyam

भगवान की थोड़ी-सी स्तुति परिस्थिति को हमारे पक्ष में करने की क्षमता रखती है।

A little praise of God has the ability to turn the situation in our favor.

भक्ति यदि हम जीवन में कर पा रहे हैं तो यह मानना चाहिए कि प्रभु हम पर अनुग्रह करके ऐसा करवा रहे हैं । भक्ति हम अपने बल पर कर रहे हैं यह अहंकार कभी नहीं होने देना चाहिए ।

If we are able to do bhakti in life, then it should be believed that GOD is doing it with grace on us. We are doing devotion on our own strength, this ego should never be allowed to happen.

श्रीकृष्ण के सानिध्य का दिव्य परमानंद अलौकिक होता है । श्रीकृष्ण का ऐसा सानिध्य जो पा लेता है उसको फिर संसार का लौकिक रस कोई सुख नहीं देता जय श्री कृष्ण

The divine ecstasy of the company of Shri Krishna is supernatural. The world’s cosmic rasa does not give any happiness to the one who gets such association of Shri Krishna.

जो अपने आपको तिनके से भी छोटा मानता है वही श्रीकृष्ण तक पहुँच पाता है राधे राधे जी

The one who considers himself smaller than a straw can reach Shri Krishna Radhe Radhe ji.

एक श्रीकृष्ण का आश्रय ही संसार में केवल पक्का आश्रय है । राधे राधे

The shelter of one Shri Krishna is the only sure shelter in the world. Radhe Radhe

असत्य को अपनाने वाले मनुष्य का धीरे-धीरे सर्वनाश ही हो जाता है।

A person who adopts untruth gradually gets annihilated.

सच्चाई समस्त सच्ची प्राप्तियों में मूल आधार है। यही साधन, मार्ग और लक्ष्य है। सच्चे बनने पर तुम दिव्य जीवन से संबंधित हो सकोगे जय योग योगेश्वर श्रीकृष्ण

Truth is the foundation of all true attainments. This is the means, the way and the goal. When you become true you will be able to relate to the divine life Jai Yogeshwar Shri Krishna

साधारणतया सत्य का अर्थ सच बोलना मात्र समझा जाता है, परंतु विचार में, वाणी में और आचरण में सत्य का होना ही सत्य है।

Ordinarily, the meaning of truth is understood only to speak the truth, but the existence of truth in thought, in speech and in conduct is true.

हमें किस्मत पर नहीं बल्कि श्रीकृष्ण पर भरोसा होना चाहिए क्योंकि श्रीकृष्ण की कृपा से ही किस्मत सुधरती है । जय श्री राधे गोविन्द

We should not trust on luck but on Shri Krishna because only by the grace of Shri Krishna, luck improves. Jai Shree Radhe Govind

श्रीकृष्ण की थोड़ी-सी स्तुति हमारे जीवन के बहुत भयंकर कष्टों और दुखों का तत्काल नाश कर देती है । जय श्री कृष्ण

A little praise of Shri Krishna immediately destroys the terrible sufferings and miseries of our life. Long live Shri Krishna

साँवरे इस दिल के लिए कितने खास हो तुम.. फासले तो कदमों के हैं पर, हर वक्त दिल के पास हो तुम..

How special are you for this heart. The distance is of steps, but you are near the heart all the time..

यदि मनुष्य शरीर पाकर भी तुमने सत्-स्वभाव को धारण नहीं किया तो फिर मनुष्य बनकर संसार में आने का क्या लाभ हुआ ? हृदय में ज्ञान के सूर्य को जगाना चाहिए। भगवद् ध्यान में डूबो। यदि भगवान में डूब गये तो जन्म मृत्यु के महादुःख से छूट जाओगे राधे राधे राधे श्याम

If you did not imbibe true nature even after getting a human body, then what was the use of coming into the world as a human being? The sun of knowledge should be awakened in the heart. Immerse yourself in God’s meditation. If you drown in God, you will be freed from the great sorrow of birth and death, Radhe Radhe Radhe Shyam

सेवा वही जो मौनपूर्वक की जाए। श्री राधा रानी सरकार की जय हो

The service is that which should be done silently. Jai Ho to Shri Radha Rani Sarkar

हमें धन का, विद्या का, पद का, लोकप्रियता का अभिमान होता है । अभिमान जिसका भी गला पकड़ता है उसे पता तक नहीं चलता कि उसमें अहंकार आ गया है पर ऐसा होने पर वह जीव तत्काल श्रीकृष्ण से दूर हो जाता है ।

We are proud of wealth, knowledge, position and popularity. Whosoever takes pride in his throat, he does not even know that ego has come in him, but when this happens, that soul immediately turns away from Shri Krishna.

भक्त अपने चित्त को सदैव श्रीकृष्ण को अर्पण करके रखते हैं जय श्री कृष्ण

Devotees always keep their minds by offering them to Shri Krishna Jai ​​Shri Krishna

संसार के लोग जरा-सी बात पर हमारा साथ छोड़ देते हैं पर श्रीकृष्ण जरा से प्रयास पर सदैव के लिए हमारा हाथ थाम लेते हैं और फिर कभी नहीं छोड़ते राधे श्याम जी

The people of the world leave us on a small matter, but Shri Krishna holds our hand forever at the slightest effort and never leaves Radhe Shyam ji.

हमारे पास जो अनमोल क्षण हैं, उन्हें अत्यंत गंभीरता से लें और उन्हें सर्वोत्तम संभावित शैली से उपयुक्त कार्यों में लगाएं। यही सच्ची बुद्धिमत्ता और प्रज्ञता है। राधे राधे

Take the precious moments we have very seriously and put them into action in the best possible style. This is true intelligence and wisdom. Radhe Radhe

अकिंचन का अर्थ है कोई मिथ्या अहंकार नहीं। जब हमारे पास सच्ची विनम्रता की यह भावना होगी, तब कृष्ण हमें वह सर्वोच्च रस प्रदान करेंगे जिससे हम उनके नाम का निरंतर जाप कर सकेंगे। राधे राधे

Akinchan means no false ego. When we have this feeling of true humility, then Krsna will bestow upon us that supreme rasa by which we will be able to chant His name continuously. Radhe Radhe

अपने भक्तों के प्रेम एवं करुणा के माध्यम से ही भगवान श्रीकृष्ण इस संसार में हमारे हृदय परिवर्तन के लिए प्रकट होते हैं। राधे राधे जी

It is through the love and compassion of His devotees that Lord Shri Krishna appears in this world to change our hearts. Radhe Radhe ji

भगवान श्री कृष्ण आनंद के सार है और उनके अंश होने के कारण हम भी आनंद के लिए लालायित रहते हैं।

Lord Shri Krishna is the essence of bliss and being part of him, we also crave for bliss.

जीवन में हर मुस्‍कान के बाद श्रीकृष्ण को धन्यवाद दें, जीवन में हर आंसू के बाद श्रीकृष्ण में विश्वास रखें । जय श्री राधा श्यामसुंदर

Give thanks to Shri Krishna after every smile in life, keep faith in Shri Krishna after every tear in life. Jai Shri Radha Shyamsundar

अभिमानी लोग संसारी लोगों को भी प्रिय नहीं होते तो श्रीकृष्ण को कैसे प्रिय हो सकते हैं । जय राधा मोहन

Arrogant people are not dear to even the worldly people, so how can they be dear to Krishna. Jai Radha Mohan

यकीन करें श्रीकृष्ण दूसरा दरवाजा खोले बिना पहला दरवाजा कभी बंद नहीं करते जय राधा माधव

Believe that Shri Krishna never closes the first door without opening the second one Jai Radha Madhav

श्रीकृष्ण मार्ग पर चलने वाले को भगवत् प्रसाद अंत में मिलता ही है पर बीच-बीच में उन्हें कृष्ण प्रेम के निशान भी मिलते रहते हैं जिससे वे दृढ़ हो जाते हैं कि उनका मार्ग सही है। जय श्री कृष्ण

Those who walk on the path of Shri Krishna get the prasad of God in the end, but they also keep getting traces of Krishna’s love from time to time, due to which they become firm that their path is right. Long live Shri Krishna

दिखावा करके हम दुनिया को धोखा दे सकते हैं पर श्रीकृष्ण को कभी नहीं दे सकते राधे राधे जी

By showing off we can deceive the world but we can never give it to Shri Krishna Radhe Radhe ji

Must Read

Best Father’s Quotes With the Special Dad in Your Life