हर हर महादेव
जय महाकाल दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आए हैं महादेव, महाकाल स्टेटस हिंदी में। भगवान भोलेनाथ नाथों के नाथ भोलेनाथ भुत-भावन, डमरू बजाने बजाने वाले, गले में सर्प लपेटने वाले हैं, त्रिकाल-दर्शी कंठ में जहर ग्रहण करने वाले जिनके बालों से गंगा निकलती है ऐसे हैं हमारे महाकाल बाबा भोलेनाथ भोले भंडारी नाथों के नाथ हमारे भोलेनाथ
प्रत्येक सोमवार को भगवान भोलेनाथ का समर्पित होता हैं। देश में प्रभु की महिमा सबसे न्यारी हैं, भक्तों में उत्साह और उमंग सबसे ज्यादा महाशिवरात्रि और सावन महीने में नजर आता हैं।
100+ Best Lord Shiva Quotes & Status
Here Is The Collection Of Latest Lord Shiva Quotes
Lord Shiva Quotes Daily Motivation Bholenath Quotes | Bam Bam Bhole | Har Har Mahadev Lord Shiva Quotes | Daily Motivation | Bholenath Quotes | Bam Bam Bhole |
ख्वाबों में होती हैं महादेव से बातें मेरी दिन से बेहतर होती हैं रातें मेरी
तुम्हारी मुस्कान से सुधर जाती है तबियत मेरी बताओ ना आप मेरे खुदा हो या दोस्त हो या दोस्त
अंधेरा हमारे मन में है और दिये हम मंदिर में जलाते हैं
जब मुस्कुराहट तुम्हारी दिखती है दर्द से राहत मुझे मिलती है कभी रूठ न जाना हमसे मेरे महादेव हमे तो जीने की चाहत तुम्ही से मिलती है
रहमतों की कमी नहीं है महादेव के खजाने में झांकना खुद की झोली में है की कही कोई सुराख तो नही
महादेव हमारी प्रार्थनाओं को तब भी समझते है जब हम उन्हें कहने के लिए शब्द नहीं खोज पाते
तुम्हीं हो साथी तुम्हीं सहारे कोई ना अपना शिवा तुम्हारे
Must Read Best Lord Shiva Quotes & Mahadev Status Latest Lord Shiva Quotes
व्यर्थ की चिंता में नही करता महाकाल भक्त हूँ हां मैं काल से नहीं डरता
कहने की जरूरत नहीं आना ही बहुत है, शिव भक्ति में तेय शीश झुकाना ही बहुत है
ना है करोड़ो पे भारी रखता है वो सबसे यारी वो साथ हो तो लगे जिंदगी प्यारी मेरा दोस्त, हमसफ़र भस्म धारी
नाचूँ तेरी महफ़िल में दिल खोल कर जय शम्भू त्रिपुरारी उमापति बोल कर
महसूस करके देखा महादेव हर पल मेरे साथ है दिखते नही कही पर सर पर उन्हीं का हाथ है
मशहूर होने का शौक नहीं है साहब बस कोई हर हर महादेव बोल दे तो छाती चौडी हो जाती है
लोगो की चाहत इंसानो से होती है हमारी चाहत हमारे महादेव से है
Must Read Best Collection of Suvichar in hindi & English | सर्वश्रेष्ठ सुविचार हिंदी & इंग्लिश में पढ़ें
शिवशक्ति यकीन दिलाते है कि प्रेम वाकई खूबसूरत है
नही पहनते सूट बूट ना ही कोई ज़ेवर फिर भी महादेव भक्त के झलकते है तेवर
हजारो खोखले शब्दों से अच्छा वह एक शब्द है जो शांति लाए ॐ नमः शिवाय
वाह ये इंसान फुर्सत नही है घर से मंदिर जाने की पर ख्वाहिश रखता है स्वर्ग जाने की
हम सब शिव माला के मोती है जो तुम हो वही मैं हूँ और जो मैं हूँ वही तुम हो
मेरे महादेव आप जन्नत और किसी को दे देना मैं तुम्हारे चरणों मै खूश हुं जन्नत चाहे जैसी भी हो
भक्ति महादेव को खोजने की कला नही भक्ति खुद को खो देने की कला है
खुद को अपनी ही कुछ खबर न लगे कोई अच्छा भी इस कदर न लगे बस तुझे उस नजर से देखा है, भोलेनाथ जिस नजर से तुझे नजर न लगे
हर समस्या को और दम लगाना होगा मुझ तक पहुंचने से पहले मेरे महादेव से टकराना होगा
Must Read क्यों हैं भगवान शिव की तीन आंखें ?
समय बहा कर ले जाता है नाम और निशान कोई अहम मे रह जाता है और कोई महादेव में
शुक्र इस बात का है कि दुःख सहने वालो मे रखा है हमको दुःख देने वालो में नहीं
दोस्ती करनी है तो महादेव से करो इंसान कभी था कभी नहीं होगा
भाग्य कही लिखा नहीं है रोज रोज लिखना पड़ता है
अगर हो जोड़ी तो शिवशक्ति जैसी जहाँ प्रेम बेहद और उमीदों की एक हद
मेंने चाहा ही क्या तुम से, तुम्हारे सिवा .. महादेव
ध्यान रखना जब तुम न थे तब भी दुनिया चल रही थी जब तुम न होओगे तब भी चलती रहेंगी
सारा ज्ञान दो कौड़ी का है यदि आत्म-ज्ञान न हो
महादेव के आशीर्वाद गिनें अपनी समस्या नहीं
मै प्रचंड आक्रामक ज्वाला हू मैं अघोरियों को मानने वाला हूँ मैं निश्चचल शीत चित्त मतवाला हूँ मै महादेव शिव को पूजने वाला हूँ
मेरी रात की अंतिम प्रार्थना हो तुम मेरी सुबह की पहली अराधना हो तुम मेरी जिंदगी का बीज मंत्र हो तुम, मेरे महादेव मेरी असीम मधुर प्रेम साधना हो तुम
खाली पन्नो की तरह दिन पलटते जा रहे हैं हम हर पन्ने पर महादेव महादेव लिखे जा रहे हैं
Must Read Lord Shiva भगवान शिव से जुड़ी 12 रोचक बातें छिपे रहस्य
एक माटी का दिया भी रात भर अंधेरों से लड़ता है हर एक शिव भक्त मुश्किलों से नहीं डरता है
सबको गिला है, बहुत कम मिला है मुझे नही कोई फ़िकर, जब से तू मिला है
सोच को सच मत मान लेना सच को आज तक किसी ने सोचा नहीं
महादेव का सुंदर संदेश आप पृथ्वी के मेहमान हो मालिक नही
तेरे मन के भीतर जो दबा है सब कुछ उसको खबर है तेरे पल पल के कर्म पर मेरे महादेव की हर पल नजर है
काल भी अधीन है – साधना में लीन है वो मोह से परे है – कैलाश पर आसीन है
जो दुःख तुम भोग रहे हो वो तुम्हारा अपना पैदा किया हुआ
तुम्हारी चालाकी ही तुम्हारा बंधन है जो सरल है वो स्वतंत्र है
मेरे महादेव प्रेम बस इतना सा होता पर मिलता कभी नहीं
माना कि तुम्हे दुःख सत्ता रहा है पर यही तुम्हें सुख का महत्व समजाता है
शिवा कौन है भक्त के हृदय में बसी निर्मलता को कहते है
तुम जैसा न देव दूजा तुम जैसा न दानी महान खुद विष पीकर जिसने दिया संसार को अमृत दान
पश्चाताप तुम्हे भीतर से बदल ना दे तो समझना अहँकार भीतर जीवित है
कोई था भी नहीं कोई होगा भी नहीं तेरे शिवा कोई मुझे समझेगा भी नहीं
जब आप गुजरे समय पर अफसोस कर रहे होते हैं उस समय भी समय गुजर रहा होता है
अहंकार अकेली चीज है आदमी के हाथ में जो पूजा में चढाई जा सकती वह आदमी की अपनी है बाकी तो सब परमात्मा का है
जब मन अंधा हो तो आँखे किसी काम की नहीं रहती
अगर लगने लगे कि लक्ष्य प्राप्त नहीं होगा तो अपने प्रयत्न बदलो लक्ष्य लहीं
प्रार्थना से परिस्थिति बदले या न बदले पर व्यक्ति का चित्त अवश्य बदल जाता है
बोलने लायक हो कुछ तो ही बोलो नही तो मौन बहुत सुन्दर
भोले सबकी निरोगी काया हो नाजुक है दौर सब पर तेरी छाया हो
Leave A Comment