शनि बीज मंत्र ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनये नमः
इस मन्त्र को शनि देव के बीज मन्त्र और तांत्रिक मंत्र के नाम से जाना जाता है, शनिदेव के इस मन्त्र का जप करने से दुखों और परेशानियों से मुक्ति मिलती है। इस मन्त्र का जाप शनिवार के दिन करना उचित माना गया है, इस दिन शनिदेव की पूजा कर इस मन्त्र का 108 बार जप करें।
शनि पूजा मंत्र
ॐ नीलांजन नीभाय नम:
ॐ नीलच्छत्राय नम:
ज्योतिष विद्वान मानते हैं, इन मंत्रों का जाप करने से हर तरह की समस्या का समाधान हो जाता है। शनिवार के दिन घर में तेल से बने पकवान बनाकर शनि देव को अर्पित करें। फिर उन्हें गरीबों में बांटने के उपरांत पारिवारिक सदस्यों को खिलाएं, अंत में स्वंय ग्रहण करें।
Leave A Comment